कानपुर चकेरी एयर फोर्स स्टेशन के तीन और कर्मचारियों में जिका वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है शनिवार सुबह लखनऊ के केजीएमयू से जांच रिपोर्ट जारी की गई जिसमें तीनों को जिका वायरस की पुष्टि कर दी गई है इन तीनों का कोई ट्रबल इतिहास भी नहीं रहा है एयर फोर्स स्टेशन के हैंगर नंबर 7 और 8 में पहला जिका वायरस संक्रमित S4 कर्मचारी पाया गया था यहीं पर ही कार्य तीन और कर्मचारियों में जिका वायरस की पुष्टि हुई है इसके बाद एसीएमओ को लगाकर बड़े पैमाने पर लोगों के नमूने लिए जाने के लिए कहां गया मच्छरों के लारवा और सैंपल को लेकर जांच के लिए दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मलेरिया रिसर्च भेजा गया अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ डीके मिश्रा ने बताया कि जिन तीन और कर्मचारियों को संक्रमण हुआ है उनमें 2 चकेरी के आदर्श नगर के रहने वाले हैं जबकि एक श्याम नगर का निवासी बताया जा रहा है
Related Articles
Check Also
Close
-
आज का पवित्र हिन्दू पंचांग भाग्य फल और राशिफलJanuary 27, 2022