किसानों के लिए कई विशेष योजनाओं एवं जैविक खेती हेतु बजट में बढ़ोत्तरी
विन्ध्य कारीडोर युद्ध स्तर पर – अरुण
किसानों के लिए कई विशेष योजनाओं एवं जैविक खेती हेतु बजट में बढ़ोत्तरी विन्ध्य कारीडोर युद्ध स्तर पर - अरुण सिंह
मीरजापुर: रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के प्रेस सभागार में राष्ट्रीय महासचिव / राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में दोपहर डेढ़ बजे पत्रकार वार्ता किया जिसमे नगर के पीली कोठी स्थित भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव द्वारा 2023-24 के बजट को समावेशी बजट बताया और यह भी कहा कि सभी लोग बजट की प्रशंसा कर रहे हैं।
इस बजट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी गरीबों को शीघ्र प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास मिले। 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मकान स्वीकृत हो चुके हैं लगभग 02 करोड़ 80 लाख मकान बन चुके हैं। और इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 66 प्रतिशत के लगभग 79 हजार करोड़ रुपये भारी भरकम बजट दिया गया। महासचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह मिशन है कि प्रत्येक गरीब के पास पक्का मकान हो, पीने के लिए शुद्ध जल हो। आज 06 करोड़ 29 लाख से अधिक से अधिक घरों में जल जीवन योजना के माध्यम से हर घर नल से जल पहुँचाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि बजट में हमारी सरकार ने जैविक खेती को बढ़ावा दिया है। किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने कई अन्य योजनाओं हेतु अलग से बजट दिया है।
जैसे पी.एम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, ड्रिप इरिगेशन, नैनो फर्टिलाइजर समेत अमृत सरोवर इत्यादि के योजनाओं के माध्यम से हमारा किसान स्वावलंबी हो रहा है। रक्षा के क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के रक्षा उपकरण व रक्षा वाहन का निर्माण किया जा रहा है। जिसका भविष्य में निर्यात भी किया जायेगा। मोबाईल व इलेक्ट्रिक खिलौने आज देश में बन रहे हैं और उसका निर्यात भी किया जा रहा है। टेक्सटाइल पार्क, फार्मास्यूटिकल पार्क समेत अन्य पार्कों के माध्यम से विदेशों को सामग्री भेजी जा रही है। जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा चुका है एवं मेडिकल की पढ़ाई प्रारम्भ की जा चुकी है। विन्ध्य कारीडोर का कार्य बहुत तेजी से पूर्ण हो रहा है एवं केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा के क्षेत्र में भी विस्तृत कार्य हो रहा है। जिसमें सौर ऊर्जा इथेनॉल मिश्रित ईंधन व बैटरी चालित इंजन प्रमुख हैं।
उक्त मौजूदगी मे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य श्याम नरायन सिंह ( विनीत सिंह) एवं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे व अन्य भाजपाईयो ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।