🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक – 09 अक्टूबर 2022
⛅दिन – रविवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – पूर्णिमा, 10 अक्टूबर प्रातः 02:26 (09 अक्टूबर रात्री) तक तत्पश्चात प्रतिपदा तिथि प्रारंभ
⛅ नक्षत्र – उत्तराभाद्रपद 16:21 तक, पश्चात रेवती
⛅योग – ध्रुव 18:36 तक तत्पश्चात व्याघात
⛅ राहु काल – 16:28 से 17:56 तक
⛅सूर्योदय – 06:16 पर
⛅सूर्यास्त – 17:56 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – कोजागर पूजा, मीराबाई जयंती, शरद पूर्णिमा, महर्षि वाल्मीकि जयंती
⛅ विशेष – चतुर्दशी एवं पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌹 शरद पूर्णिमाः 09 अक्टूबर 2022
🌹 शरद पूर्णिमा रात्रि में चन्द्रमा की किरणों में रखी हुई दूध – चावल की खीर का सेवन पित्तशामक व स्वास्थ्यवर्धक है । इस रात को सुई में धागा पिरोने से नेत्रज्योति बढ़ती है ।
🔹कोई गुस्सैल अशांत हो तो…🔹
🌹 जिस पत्नी का पति झगडालू हो, गुस्सेबाज हो, चिडचिडा हो अथवा जरा-जरा बात में कोई भी भड़क जाता हो, भड्कू हो तो पूनम की रात खीर बनाओ । पूनम के चंद्रमा के किरण उसमे पड़े, नेट से, जाली से या मलमल के कपडे से ढंक दो । बीच-बीच में चांदी का चम्मच, चांदी की कटोरी हो तो अच्छा है खीर हिलाओ और वो चंद्रमा की किरणों वाली खीर पति को खिलाओ । कितना भी झगड़ेबाज, गुस्सेबाज, अशांत व्यक्ति शांत हो जायेगा, झगड़े शांत हो जायेगे ।
🔹कार्तिक मास – 10 अक्टूबर से 08 नवम्बर 2022🔹
🔹कार्तिक मास महिमा🔹
🌹 महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार जो मनुष्य कार्तिक मास में एक समय भोजन करता है, वह शूरबीर, कीर्तिमान होता है ।
🌹 महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 66 के अनुसार, जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्न का दान करता है, वह दुर्गम संकट से पार हो जाता है और मरकर अक्षय सुख का भागी होता है ।
🌹 भगवान श्री कृष्ण को वनस्पतियों में तुलसी, पुण्य क्षेत्रों में द्वारिकापुरी, तिथियों में एकादशी और महिनों में कार्तिक विशेष प्रिय है । इसलिए कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना गया है ।
🌹 कार्तिक मास में अपने गुरुदेव का सुमिरन करते हुए जो “ॐ नमो नारायणाय” का जप करता है, उसे बहुत पुण्य होता है ।
🌹 स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है ।’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)
🔹कार्तिक मास में वर्जित🔹
🌹 ब्रह्माजी ने नारदजी को कहा : ‘कार्तिक मास में चावल, दालें, गाजर, बैंगन, लौकी और बासी अन्न नहीं खाना चाहिए । जिन फलों में बहुत सारे बीज हों उनका भी त्याग करना चाहिए और संसार – व्यवहार न करें ।’
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – कन्या नक्षत्र – हस्त
- सूर्य , कन्या हस्त
- चंद्र , मीन उ भाद्रपद
- मंगल , वृषभ मॄगशिरा
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , कन्या उ फाल्गुनी
- शनि , मकर धनिष्ठा
- राहु , मेष भरणी
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , कन्या हस्त
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अक्टूबर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
06 अक्टूबर 2022 (गुरुवार): पापांकुशा एकादशी व्रत..विश्व वन्यजीव दिवस, विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
07 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) : अश्विन शुक्र प्रदोष व्रत
08 अक्टूबर 2022 (शनिवार) : भारतीय वायु सेना दिवस
09 अक्टूबर 2022 (रविवार): आश्विन पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा, कोजागर पूर्णिमा व्रत…विश्व डाकघर दिवस
10 अक्टूबर (सोमवार): राष्ट्रीय डाक दिवस
11 अक्टूबर (मंगलवार): अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
12 अक्टूबर (बुधवार): विश्व गठिया दिवस
13 अक्टूबर 2022 (गुरुवार): करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी व्रत…राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस
14 अक्टूबर (शुक्रवार): विश्व मानक दिवस
15 अक्टूबर 2022 (शनिवार): स्कंद षष्ठी व्रत…विश्व सफेद गन्ना दिवस (अंधे का मार्गदर्शन)
16 अक्टूबर (रविवार): विश्व खाद्य दिवस
17 अक्टूबर 2022 (सोमवार): तुला संक्रांति, अहोई अष्टमी…गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
20 अक्टूबर (गुरुवार): विश्व सांख्यिकी दिवस
21 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): रंभा एकादशी व्रत
23 अक्टूबर 2022 (रविवार) : धनतेरस, यम दीपक, चंतुर्मास्यल
24 अक्टूबर 2022 (सोमवार): दीपावली, नरक चतुर्दशी, कमला जयंती, दीपावली का पर्व इस साल 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान राम ने 14 साल का वनवास पूरा किया था। साथ ही प्रभु श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में चारों ओर दीप जलाए गए थे। साथ दी दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश पूजन का भी विशेष महत्व है…संयुक्त राष्ट्र दिवस, विश्व विकास सूचना दिवस
25 अक्टूबर 2022 (मंगलवार): अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर 2022 (बुधवार): भाई दूज, यम द्वितीया, चित्रगुप्त पूजा
28 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार): कार्तिक विनायक चतुर्थी, इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगा। 28 अक्टूबर को नहाया खाया के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होगी। आपको बता दें चार दिन के इस महापर्व में व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा करते हैं
30 अक्टूबर 2022 (रविवार): छठ पूजा (छठ महापर्व 28 से 30 अक्टूबर) …… विश्व बचत दिवस
31 अक्टूबर 2022 (सोमवार): सरदार पटेल जयंती…राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार पटेल की स्मृति में), राष्ट्रीय एकता दिवस (इंदिरा गांधी की स्मृति में).
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 पंचक, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 08:28 बजे
पंचक अंत
अक्टूबर 10, 20*22, सोमवार को 16:02 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 16:21 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार को 16:17 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 19, 2022, बुधवार को 08:02 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 21, 2022, शुक्रवार को 12:28 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 10:42 बजे
गण्ड मूल अन्त
अक्टूबर 30, 2022, रविवार को 07:26 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अक्टूबर 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 5, 2022, बुधवार को 22:50 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार को 09:40 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 03:41 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 9, 2022, रविवार को 14:59 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 12, 2022, बुधवार को 13:39 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 13, 2022, बृहस्पतिवार को 01:59 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 07:03 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 16, 2022, रविवार को 20:15 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 03:12 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 20, 2022, बृहस्पतिवार को 16:04 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 23, 2022, रविवार को 18:03 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 24, 2022, सोमवार को 05:49 बजे
भद्रा आरम्भ
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार को 21:24 बजे
भद्रा अंत
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार को 08:13 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अक्टूबर 2022 🌹🕉️
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17
अक्टूबर 23, 2022, रविवार
14:34 से 06:26, अक्टूबर 24
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 9, 2022, रविवार
06:16 से 16:21
अक्टूबर 11, 2022, मंगलवार
06:18 से 16:17
अक्टूबर 12, 2022, बुधवार
17:10 से 06:19, अक्टूबर 13
अक्टूबर 18, 2022, मंगलवार
05:13 से 06:22
अक्टूबर 23, 2022, रविवार
06:25 से 06:26, अक्टूबर 24
अक्टूबर 27, 2022, बृहस्पतिवार
12:11 से 06:28, अक्टूबर 28
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
06:28 से 10:42
अक्टूबर 30, 2022, रविवार
06:30 से 07:26
अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31
नवम्बर 1, 2022, मंगलवार
04:15 से 06:31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 17, 2022, सोमवार
02:15 से 06:21
अक्टूबर 22, 2022, शनिवार
13:50 से 18:02
अक्टूबर 31, 2022, सोमवार
05:48 से 06:31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
अक्टूबर 7, 2022, शुक्रवार
18:17 से 06:16, अक्टूबर 08
अक्टूबर 8, 2022, शनिवार
06:16 से 17:08
अक्टूबर 15, 2022, शनिवार
23:22 से 06:21, अक्टूबर 16
अक्टूबर 16, 2022, रविवार
06:21 से 02:15, अक्टूबर 17
अक्टूबर 28, 2022, शुक्रवार
10:42 से 06:29, अक्टूबर 29
अक्टूबर 29, 2022, शनिवार
06:29 से 09:06
अक्टूबर 30, 2022, रविवार
07:26 से 05:48, अक्टूबर 31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 09 अक्टूबर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥
मेष 🔥
कार्यस्थल पर नवीन समीकरणों के चलते आप पूरे समय व्यस्त रहेंगे. कुछ रुकी हुई परियोजनाएं अब प्रगति करेंगी. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है तथा इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी संभव है. व्यावसायी विकास की योगनाओं को नया रूप प्रदान कर सकते हैं. वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा और आप संपत्ति या वाहन में निवेश कर सकते हैं. यदि आप राजनीतिक क्षेत्र में हैं, तो आपके काम की प्रशंसा होगी. आप संतुष्ट रहेंगे और शादी या जन्म जैसे खुशी के मौके को परिवार में मनाया जा सकता है.
जीवनसाथी को शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं. पुराने साथी का प्यार भरा संदेश प्राप्त हो सकता है. आज लव पार्टनर के साथ रोमांटिक जगह की सैर करने जा सकते हैं.
वृष 🔥
आज आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा. आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. बच्चों के साथ किसी पार्क में घूमने जायेंगे. धन लाभ के बड़े अवसर आपको मिलेंगे. कोई खास काम आपके पूरे होंगे. आज भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा.आज का दिन व्यावसायिक प्रगति के लिए अनुकूल है. आज पुराने दोस्तों से मिलने का
मौका मिलेगा और उनके साथ घूमने भी जा सकते हैं. ब्राहमण को कुछ दान करें, संतान का
सहयोग मिलता रहेगा.
आप के मन की मुराद पूरी हो सकती है.आनन्द लें. आपका साथी आपसे नाराज हैं तो आपकी प्यार भरी बातें रिश्तों में ताजगी लायेगी. आपकी फोटो सोशल मीडिया पर मित्रों द्वारा पसन्द की जायेगी.
मिथुन 🔥
आज मित्र के साथ कहीं घुमने जाने का अवसर आपको मिलेगा. जीवनसाथी से सोच-समझकर मजाक करें. कठिनाइयां समाप्त होंगी और रुके हुए कार्य गतिशील होंगे. वित्तीय मामलों में आपके लिए व्यवस्थित काम करना फायदेमंद और लाभकारी होगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा तथा इन्वेस्ट किए गए धन से आपको अचानक फायदा हो सकता है. बदलते मौसम का लुफ्त उठायेगें. आज किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात होगी.
आज संभव है कि प्रेमिका के साथ किसी रोमांटिक यात्रा पर जाएं. लव-पार्टनर के चल रहा आपसी विवाद खत्म होने वाला है.
कर्क 🔥
आप खुश और हंसमुख रहेंगे. आपके पास कई नए अवसर होंगे. आपका करियर और आपकी वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा. प्रेमियों के लिए सुखद समय रहेगा. आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ नए संबंध स्थापित करेंगें. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा. आपका स्वास्थ्य शुभ रहेगा. निवेश प्रयासों के लिए दिन परिपक्व है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतरी की ओर ले जाएगा.
आज का दिन हर प्रकार से अनुकूल है. मैरिड कपल को धैर्य से काम लेना पड़ेगा. आपसी तनाव बढ़ सकता है. किसी पेपर को लेकर झगड़ा हो सकता है. नौकरी को लेकर यात्राएं होंगी जो लव पार्टनर से दूरियां बढ़ाएंगी.
सिंह 🔥
आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. इस राशि के स्टूडेंट्स अपने पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा बदलाव करने की सोच सकते हैं,जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकती है. ऑफिस का माहौल थोड़ा अलग हो सकता है,जिससे आपको थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है. आपको अपने खान-पान में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है. जंक-फूड खाने से आपको बचना चाहिए. आज आर्थिक लाभ के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. इस राशि के छोटे बच्चों को पिता से कोई अच्छा-सा गिफ्ट मिल सकता है. शाम को घर वालों के साथ कहीं घूमने का प्लानिंग बना सकते हैं. अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.
वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का तनाव महसूस कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ रोमांटिक रहने वाले हैं. रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है.
कन्या 🔥
आज आपकी आमदनी के स्रोतों में इजाफा होता नजर आ रहा है. मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है. प्रतिद्वंद्वी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे और आपको अपने कार्य में प्रगति करने के अवसर मिलेंगे. पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण होगा. माता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. गौ माता की सेवा करें. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
प्रेमीजन में निकटता आयेगी. प्रेम-सम्बन्ध और रोमांस में बढ़ोत्तरी होगी. ससुराल से सहयोग मिल सकता है. अहंम की भावना आपकी दोस्ती तोड़ सकती है. भावना में बहकर कोई निर्णय न लें.
तुला 🔥
आपकी मां की स्वास्थ्य स्थिति आपको चिंतित रखेगी और आपके बच्चों का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है, परंतु भौतिक समृद्धि की स्थिति बहुत फायदेमंद होगी और आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा. आपके कुछ शत्रु मित्र के रूप में आपको घेरे में रख सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नियंत्रित करने में सक्षम होंगे. आपके पेशेवर क्षेत्र में आपको प्रशंसा मिलेगी और सामाजिक रूप से आप अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं जो आपको खुश करेंगे.
पत्नी के साथ अनावश्यक विवाद खड़ा करने से बचें. पार्टनर के संग प्रेम संबंधों में मग्न रहने वाले हैं. नए अवसर मिलने की पूरी संभावना है.
वृश्चिक 🔥
आज आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है. बिजनेस के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. आपकी यात्रा सुखद रहेगी. संतान पक्ष से सुख की अनुभूति हो सकती है,जिससे आपकी खुशियों में इजाफा होगा. ऑफिस में आपको जिम्मेदारी वाला काम मिल सकता है,जिसे पूरा करने पर फायदा होगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी. परिवार में सुखद वातावरण का महौल रहेगा. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का दिन शानदार रहेगा. सेहत पहले की अपेक्षा अच्छी रहेगी. मंदिर में लड्डू का प्रसाद चढ़ाए, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.
दिल उदास और थोड़ा परेशान भी रह सकते हैं. सेहत नाजुक रह सकती है. अचानक आपको लवर के दूसरे प्रेम सम्बन्धों का पता चलेगा, जिस कारण आपका प्रेम और प्रेमी से विश्वास उठ सकता है. बेचैनी कम करने के लिये मूवी देखने का कार्यक्रम बनाएं.
धनु 🔥
आज हर किसी से प्रेम भाव से बातचीत करने की आवश्यकता है. माँ के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती हैं. मित्रों के साथ यात्रा पर जाना हो सकता है. आपके परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. कई स्त्रोतों से आपके पास धन आएगा. आपका व्यवहार कई बार नियंत्रण से बाहर भी हो सकता है. आपकी महत्वाकांक्षा कुछ ज्यादा ही हो सकती है. आज आप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं.
लव पार्टनर पर शक करने से रिलेशन खराब हो सकता है. प्रेमिका आपके लिए कोई बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. पत्नी पर पर भरोसा रखें.
मकर 🔥
आज आपको विभिन्न स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इस समय शांत और सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है. टकराव से बचें. उचित विचार के बाद वित्तीय निर्णय लें. छात्र सफलता प्राप्त करेंगे. दोस्तों की मदद से कोई पुराना ऋण वापिस मिल सकता है. आज आपको अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल रखने की आवश्यकता पड़ सकती है. कुछ के जीवन में प्रेम प्रवेश कर सकता है. मानसिक अशांति स्वास्थ्य संबंधित विकारों का कारण बन सकती है.
मन को लुभाने वाला और रोमांटिक दिन रहेगा. आज आप प्रियतम की तरफ आकर्षित हो सकते हैं. फ्लर्ट करने के मूड में रहेंगे. प्रेम विवाह का संयोग बन रहा है. मैरिड कपल का आपसी संतुलन मार्ग से भटक सकता है. घर परिवार का सहयोग मिलेगा.
कुंभ 🔥
आज परिवार वालों का पूर्ण स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. आज आपके कुछ मित्र मददगार साबित होंगे. ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा होगी. आपको अचानक धन लाभ होगा. माता-पिता का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी. दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा. छात्रों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. व्यापार में अचानक से धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. अपने इष्टदेव को फूल अर्पित करें,दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे.
जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यहार करें. लव लाइफ में एक दूसरे को भला-बुरा कहने से बचें. लव लाइफ में दरार पैदा हो सकती है. पत्नी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मीन 🔥
आज जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार होगा. बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए यह एक अच्छा समय है. छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद टालें. पति-पत्नि के बीच अच्छा तालमेल रहेगा. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी और करियर में कुछ अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं. आज वाहन चलाते समय लापरवाही न बरतें. विवाह संबंधी चर्चा हो सकता है. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात होगी.
नव विवाहित दम्पत्ति के लिये दिन बढ़िया रहेगा. जीवन साथी से लाभ होगा. जीवन में प्रेमरस का अनुभव करेंगे. लव पार्टनर की सेहत बिगड़ सकती है. अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹