उत्तरप्रदेश

परसपुर : छत के चुल्ले में फंदे से लटककर युवक ने की आत्महत्या

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरा रग्घू पुरवा गांव में फंदे से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदिहा सपौर मजरा रग्घू पुरवा गांव की निवासी महिला गौरा ने पुलिस को फौरी सूचना के माध्यम से अवगत कराया कि उसके पति सुरेश लोनिया पुत्र स्वर्गीय इंदर शनिवार को दिन में तकरीबन 11:00 बजे अज्ञात कारणों से घर के अंदर लगे छत के चुल्ले में रस्सी के फंदे को गले में डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया ।

जिससे उसके पति की मृत्यु हो गई । इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को जिला मुख्यालय हेतु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button