
शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें………31.08.22
➡️लखनऊ- यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,22 जगहों पर एक साथ इनकम टैक्स का छापा,लखनऊ,कानपुर समेत दिल्ली में चल रही रेड,कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट इनकम टैक्स की रडार पर-सूत्र,कई विभागों में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारी रडार पर,UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर IT का छापा,कानपुर-लखनऊ में इनकम टैक्स का छापा,IT टीम को करोड़ों की लैंड डील के दस्तावेज मिले।
➡️लखनऊ- देशी शराब के ठेके पर ब्लैक की जा रही शराब, रात के अंधेरे में ब्लैक में बिकती है देशी शराब, शहर के अलग-अलग हिस्सों में हो रही कालाबाजारी, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की मिलीभगत, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के देशी ठेके का वीडियो वायरल, नाका थानाक्षेत्र के मोनार्च बार का वीडियो वायरल, शहर में चल रहा शराब की कालाबाजारी का खेल.
➡️लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया शुभारंभ, एक दिवसीय नदी समग्र चिन्तन कार्यक्रम का शुभारंभ, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का है कार्यक्रम, सिंचाई,जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद, नदियों, तालाब और खेत को लेकर हो रहा मंथन, बाढ़ प्रभावित जिलों को लेकर हो रहा मंथन, नदियों को लेकर सुझाव मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह .
➡️लखनऊ- सीएम के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय सिंह का ट्वीट, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोला हमला, BJP ने देश में बड़े पदों पर पिछड़े समाज को बैठाया-मृत्युंजय, ‘अखिलेश सामाजिक न्याय के नाम पर परिवार को देखते हैं’.
➡️लखनऊ- यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर एक साथ इनकम टैक्स का छापा, लखनऊ,कानपुर समेत दिल्ली में चल रही रेड, कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट इनकम टैक्स की रडार पर-सूत्र, कई विभागों में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारी रडार पर.
➡️लखनऊ- मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस की खुली नींद, शराब बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने अरेस्ट किया, देशी ठेके की कैंटीन से व्यक्ति को किया गिरफ्तार, देशी शराब ठेके के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी, ठाकुरगंज पुलिस ने देशी ठेके से व्यक्ति को पकड़ा.
➡️लखनऊ- आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ कोच एसोसिएसन का प्रदर्शन,केडी सिंह बाबू स्टेडियम निदेशालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन,उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव हैं पांडेय,हैंडबॉल खिलाड़ी ने रेप की कोशिश का लगा है आरोप।
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक की कुर्क जमीन पर मकान बनाने का मामला,कुर्क जमीन पर लगाए गए नोटिस को उखाड़ने का मामला,आईजी के निर्देश पर मामले में दर्ज हुई एफआईआर,अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ करैली थाने में FIR दर्ज,कुर्क जमीन पर मकान बनाने वालों से मांगे गए दस्तावेज़,कुर्क जमीन पर निर्माण संबंधी जानकारी लेखपाल से मांगी,निर्माण कराने वालों से रजिस्ट्री के दस्तावेज मांगे गए।
➡️प्रयागराज- शिक्षक से नाराज छात्र तमंचा लेकर पहुंचा स्कूल,मुर्गा बनाए जाने से शिक्षक से नाराज था छात्र,अगले दिन बैग में तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा छात्र,स्कूल के छात्रों ने तमंचा देखने पर प्रिंसिपल से शिकायत की,प्रिंसिपल ने छात्र, एक अन्य साथी के खिलाफ दर्ज कराया केस,पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया,सोरांव थाने के अब्दालपुर स्थित विद्यालय का मामला।
➡️प्रयागराज- लखनऊ में भी कुर्क होगी माफिया अतीक अहमद की संपत्ति,गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रयागराज पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई,लखनऊ में करोड़ों की दो संपत्तियों को किया गया चिन्हित,चिन्हित संपत्तियों की कुर्की के लिए जरूरी प्रक्रिया अपनाने में जुटी पुलिस,विधिक प्रक्रिया अपनाकर कुर्क की जाएगी माफिया अतीक की संपत्ति,प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज है गैंगस्टर के तहत मुकदमा।
➡️आगरा- महिला की हत्या से मची सनसनी , मृतक महिला के शरीर पर चोट के निशान, मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच, पिनाहट थाना क्षेत्र के नयापुर गांव का मामला.
➡️मेरठ- जूनियर डॉक्टरों की पिटाई का वीडियो वायरल, सीसीटीवी में कैद हुआ पिटाई का वीडियो, मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, परिजनों ने हमला कर जूनियर डॉक्टरों को पीटा, परिजनों की पिटाई से एक जूनियर डॉक्टर घायल, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡️कानपुर- लक्ष्मण घाट पर युवक का शव उतराता मिला, गंगा में उतराते शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बिठूर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण घाट का है मामला.
➡️कानपुर- 10 साल के बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण, बदमाशों का 6 लाख की फिरौती के लिए आया फोन, फिरौती के लिए फोन आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस, पुलिस ने सर्विलांस के द्वारा 4 युवकों को दबोचा, पकड़े गए 4 शातिरों से पुलिस कर रही पूछताछ, छावनी थाना क्षेत्र के मैकुपुरवा इलाके की घटना.
➡️श्रावस्ती- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बृहद गौशाला,सीताद्वार की बृहद गौशाला का किया निरीक्षण,गायों को गुड़ और चारा खिलाकर किया गौपूजन,निरीक्षण में गंदा पानी मिलने से जताई नाराजगी,CDO को व्यवस्थाए सही करने के दिए आदेश,पौराणिक मंदिर सीताद्वार में किया दर्शन पूजन,मंदिर में बने तालाब झील का किया निरीक्षण।
➡️गोंडा- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई का मामला,नवाबगंज थाने में प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा,असलहे के बल पर प्रतिनिधि ने की थी गुंडई,कोर्ट मैरिज करने वाले दलित के घर लगाया ताला,प्रेमी जोड़े के शादी करने से नाराज था प्रतिनिधि,असलहा लेकर प्रेमी जोड़े को धमकाने पहुंचा था,धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर था वायरल,वायरल वीडियो का संज्ञान ले एसपी ने की कार्रवाई,एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा,नवाबगंज पुलिस पीड़ित परिवार की सुरक्षा में,नवाबगंज के इस्माइलपुर सराय हर्रा का मामला।
➡️कानपुर- 10 साल के बच्चे का शातिरों ने किया अपहरण,छह लाख रुपये फिरौती के लिए आया फोन,फिरौती के लिए फोन आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस,पुलिस ने सर्विलांस के द्वारा 4 युवकों को दबोचा,पकड़े गए शातिरों से पुलिस कर रही पूछताछ,छावनी थाना क्षेत्र के मैकुपुरवा इलाके की घटना।
➡️कानपुर देहात- तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर हुआ घायल, राहगीरों की मदद से सीएचसी में कराया भर्ती, इलाज के दौरान घायल मजदूर की हुई मौत, कोतवाली शिवली के टिकरी मोड़ का मामला.
➡️अमेठी- राज्यमंत्री राकेश राठौर कमरौली कोतवाली पहुंचे,मंत्री ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण,मंत्री ने शिव मंदिर पहुंच कर दर्शन किया,मंत्री ने कार्यालय, थाना परिसर का किया निरीक्षण।
➡️कानपुर देहात- बच्चों का झाड़ू लगाते वीडियो हुआ वायरल , झाड़ू ना लगाने पर होती है बच्चों की पिटाई, अनियमिताओं को लेकर ग्रामाणों ने किया विरोध, राजपुर के डेरा पैलावर के विद्यालय का मामला.
➡️अमरोहा- जिले में जमकर ही रहीं गौकशी की घटनाएं, 5 से 7 गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप, गौवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, विधायक महेंद्र खड़गवंशी भी मौके पर पहुंचे, देर रात गौकशी कर तस्करों ने अवशेष फेंके, थाना रहरा क्षेत्र के चंदनपुर हाईवे का मामला.
➡️गोरखपुर- DM ने गौ आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण,महेवा स्थित कान्हा उपवन का किया निरीक्षण,DM के निर्देश पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण,गौ आश्रय स्थलों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,कई स्थानों को दुरुस्त करने के दिये निर्देश।
➡️बदायूं- बदायूं में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप , नाबालिग किशोर समेत 2 युवकों ने किया गैंगरेप , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,1 आरोपी गिरफ्तार, बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के गांव का मामला.
➡️बाराबंकी- किसान के घर पर दबंगों ने बोला हमला, खेत में पानी लगाने को लेकर की मारपीट, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, दबंगों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया, थाना लोनी कटरा के राघवपुर गांव का मामला.
➡️सिद्धार्थनगर- सरयू नहर में घड़ियाल मिलने से मचा हड़कम्प,घड़ियाल को गांव वालों ने पकड़ कर रस्सी से बांधा,घड़ियाल को देखने के लिए लगी भीड़,बिथरिया गांव के पास मिला घड़ियाल,डुमरियागंज क्षेत्र के बिथरिया गांव का मामला।
➡️बरेली- स्कूल से कक्षा 6 बच्चे के अपहरण का प्रयास, स्कूल टीचर की तत्परता से अपहरणकर्ता विफल, बच्चे की चीख सुनकर टीचर ने बच्चे को बचाया, घटना में शामिल 2 अपहरणकर्ता मौके से फरार, बिथरी चैनपुर थाने के राधा माधव स्कूल की घटना.
➡️मेरठ- रास्ते में पशु बांधने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष , आरोपियों ने महिला समेत 6 लोगों को किया लहूलुहान, खून से लथपथ हालत में घायल थाने पहुंचे, मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का मामला.
➡️कन्नौज- कन्नौज में मीडिया की खबर का असर, ACMO पहुंचे जच्चा बच्चा की जान लेने वाले अस्पताल, अस्पताल संचालक और स्टाफ मौके से हुआ फरार, एसीएमओ डॉ. डीपी आर्या ने अस्पताल किया सील, गर्भवती को अस्पताल लाने वाली आशा बहु पर केस, स्मार्ट हॉस्पिटल में हुई थी जच्चा बच्चा की मौत, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल.
➡️अमरोहा – किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, 23 दिनों से लगातार धरना दे रहे किसान, 22 दिन से धरने पर बैठे किसान की हालत बिगड़ी, आनन फानन में धरना स्थल पर बुलाई एम्बुलेंस , किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, कृषि पोषक कोड की मांग पर धरना दे रहे किसान, प्रशासन पर किसानों की सुध न लेने का आरोप, अमरोहा के धनौरा में धरना दे रहे है किसान.
➡️बदायूं- खुराफाती तत्वों ने सांड को भाला मारा, भाला लगे सांड का वीडियो वायरल, सांड के शरीर में फंसे भाले का है वीडियो, बदायूं के हजरतपुर इलाके का है वीडियो.
➡️बांदा- 2 सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, 1 युवक की मौत,1 गंभीर रूप से झुलसा, खेतों में खाद का छिड़काव करने गए थे दोनों, नरैनी तहसील के दशरथ पुरवा का है मामला.
➡️वाराणसी- कमिश्नरेट पुलिस का आरती आयोजकों को नोटिस, प्रसिद्ध गंगा आरती करने को लेकर दिया गया नोटिस, नोटिस में पूछा गया-किसके अनुमति से हो रही आरती, पुलिस के नोटिस से आरती आयोजक में आक्रोश, आरती आयोजकों ने बैठक कर जताई नाराजगी.
➡️लखीमपुर- जिले में बुखार और डायरिया का बढ़ा कहर, 3 बच्चों की डायरिया, बुखार से हुई मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान 3 बच्चों की मौत, बुखार के 6 और डायरिया से 8 बच्चे पीड़ित, जिला अस्पताल में बच्चों का चल रहा इलाज.
➡️देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, अबतक एसटीएफ ने 30 लोगों की गिरफ्तारी की, यूपी के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार, अभियुक्त फिरोज हैदर की पणजी से गिरफ्तारी हुई.
➡️रुद्रपुर- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पहुंचे रुद्रपुर,जहरीली गैस के संपर्क में आए लोगों से की बात,मृतक परिवारों को ढांढस बांधने के लिए पहुंचे मंत्री,अस्पताल पहुंचकर मरीजों से उनका हालचाल जाना,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश,इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो-भट्ट।
➡️दिल्ली- बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का बयान, UKSSSC मामले में लगातार गिरफ्तारी हो रही है-दुष्यंत, हरीश रावत के कार्यकाल में ऐसी भर्तियां हुई-दुष्यंत, ‘विधानसभा में भर्ती मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी’, विपक्ष की CBI की मांग राजनीतिक लगती है- दुष्यंत.