उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 12 बजे की बड़ी खबरें………19.08.22

शेखर न्यूज़ पर सुबह 12 बजे की बड़ी खबरें………19.08.22

➡मथुरा- जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा-वृंदावन में रौनक, दुल्हन की तरह श्रीकृष्ण जन्मभूमि को सजाया गया, अद्भुत, अलौकिक लग रहा कान्हा की नगरी का नजारा, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का लगातार आगमन, कलर फूल लाइटिंग से जगमगा रहा जन्मभूमि परिसर, आज धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सीएम योगी भी जन्मभूमि में करेंगे दर्शन और पूजापाठ।

➡आगरा- चंबल नदी के आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा, नदी के उफान से कई गांवों का सम्पर्क मार्ग कटा, विभिन्न इलाकों में रास्ते में जलभराव से रास्ता बंद, बाढ़ की दहशत से ग्रामीण पलायन को मजबूर, आगरा में बाह इलाके में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा।

➡मथुरा- पुलिस मुठभेड़ में 40 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में पुलिस ने मारी गोली, जन्माष्टमी पर लोगों से पिल्लू ने लूट का प्लान बनाया था, शातिर चेन स्नेचर पिल्लू को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, मथुरा में मांट के राधारानी मंदिर के पीछे हुई मुठभेड़।

➡मुरादाबाद- नरेश टिकैत के आह्वान पर धरने पर बैठे किसान, लखीमपुर जिला प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, जिला मुख्यालयों पर आज से 72 घंटे का प्रदर्शन, खीरी में प्रदर्शन,पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं, राकेश टिकैत खीरी में किसान नेताओं के साथ धरने पर, मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त करने की मांग की गई।

➡मेरठ- तेजी से बढ़ीं जिले में गौकशी की घटनाएं, परीक्षितगढ़ में गौमांश बिक्री का मामला, बीजेपी कार्यकर्ता के फ्रिज में मिला गौमांस, बीजेपी कार्यकर्ता फरार, गिरफ्तारी नहीं हुई, खजूरी में गौकशी की बड़ी वारदात मिली, सरूरपुर के पांचली में मिले गौवंश अवशेष, गुरूवार को थाने के सामने हुआ प्रदर्शन, परतापुर में भी गौकशी की वारदात हो चुकी, हिंदूवादी संगठनों के हंगामों के बाद मुकदमें, थानेदारों, चौकी इंचार्जों पर कोई कार्रवाई नहीं, थानेदारों पर कार्रवाई के सीएम के हैं आदेश।

➡आगरा- गांव में घुसा जंगली जानवर, दहशत में ग्रामीण, जंगली जानवर ने पशुओं, ग्रामीणों पर बोला हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, जंगली जानवर की लकड़बग्घे के रूप में पहचान, सोशल मीडिया पर लाठी-डंडों से पीटते वीडियो वायरल, मनसुखपुरा के बाज गांव का बताया जा रहा वीडियो।

➡लखीमपुर- संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन का दूसरा दिन, आज प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे, कई अलग-अलग राज्यों से बस,ट्रेन से पहुंच रहे किसान, मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त करने की मांग की जा रही, जेल में बंद 4 किसानों की रिहाई की मांग की गई, प्रदर्शन स्थल पर पानी, शौचालय व्यवस्था की मांग।

➡मिर्जापुर- अष्टभुजा पहाड़ी पर गोलीकांड का मामला, मुख्य आरोपी अबतक पकड़ से दूर,नहीं हुई अरेस्टिंग, बिहार से आए श्रद्धालुओं से मारपीट की थी, फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी, बिहार में पूर्व MLA समेत 7 की अबतक अरेस्टिंग, फायरिंग करने वाला मुख्य अभियुक्त अरेस्ट नहीं, विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा का मामला।

➡मिर्जापुर- विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन, सीएम होंगे बोर्ड के अध्यक्ष, पर्यटन मंत्री उपाध्यक्ष, मंडलायुक्त को परिषद का पदेन CEO बनाया गया, 3.50 करोड़ शासन ने बोर्ड के लिए किया स्वीकृत, 20 सदस्यीय होगा विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद।

➡मेरठ- डूडा में फर्जी डिग्रियों पर नौकरी कर रहे कर्मी, सेटिंग से ब्लैकलिस्ट लोगों ने पाई है नौकरी, जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी जांच नहीं, पीएम आवास में जीओ टैगिंग के नाम पर रिश्वत, पीओ डूडा की नाक के नीचे हो रहा भ्रष्टाचार।

➡आगरा- ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई का मामला, ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत, ट्रक और कार में एक्सीडेंट के बाद पिटाई, मृतक ट्रक चालक ईरादतनगर का था निवासी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, सदर थाना क्षेत्र के मधु नगर का मामला।

➡बस्ती- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बस्ती दौरा कल, कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे पाठक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ समीक्षा, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे पाठक, डिप्टी CM के दौरे को लेकर अस्पतालों में सफाई।

➡रायबरेली- गंदगी और दूषित पानी से फैला डायरिया, 50 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में, गंभीर बीमार लोग अस्पताल में भर्ती किए गए, सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह पहुंचे सीएचसी सलोन, सरकारी,निजी अस्पतालों में भर्ती किए गए लोग।

➡बस्ती- BDA ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर कसा शिंकजा, अवैध प्लॉटिंग करने वालों को नोटिस जारी किया गया, मानचित्र मंजूर न कराने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, बीडीए सचिव ने सभी को नोटिस जारी कर दी चेतावनी।

➡कन्नौज- गर्भवती महिला को अस्पताल से भगाने का मामला, डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान,CMO ने खानापूर्ति की, कार्रवाई की बजाए नर्स का ट्रांसफर CHC में किया, जिला अस्पताल से हटाकर गुगरापुर सीएचसी भेजा।

➡सम्भल- खनन निरीक्षक की टीम पर हमले का मामला, 10 से 15 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया, मोहर्रम की रात में छापे वाली टीम पर हमला हुआ था, थाना धनारी के अकराबाद के जंगल में अवैध खनन।

➡बांदा- फूड प्वाइजनिंग से 8 साल की बच्ची की मौत, मां और भाई-बहनों का CHC में चल रहा इलाज, अतर्रा थाना क्षेत्र के रहुसत तेंदुही गांव का मामला।

➡आगरा- आगरा में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, मटकी हांडी प्रतियोगिता में युवाओं ने लिया हिस्सा, जन्माष्टमी को लेकर युवा,बुजुर्गों में बहुत उत्साह, अकोला के मसेल्या गांव में मनाई गई जन्माष्टमी।

➡बस्ती- जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस की हालत खराब, पोस्टमार्टम हाउस का डीपफ्रीजर काफी समय से खराब, मोर्चरी के अंदर रखे शव के सड़न के बाद हुआ खुलासा।

➡हापुड़- ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगा, थाना सिंभावली के गांव फरीदपुर का मामला।

➡देहरादून- खिलाड़ियों के लिए बड़ी योजना लाएगी धामी सरकार, मुख्यमंत्री उदयमान प्रोत्साहन योजना की शुरुआत होगी, 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगी शुरूआत, खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में 1500 की मदद मिलेगी।

➡कोटद्वार- अग्निवीरों की भर्ती कोटद्वार में हुई शुरू, पहले दिन चमोली जनपद के युवा कर रहे प्रतिभाग, 9306 युवाओं ने किया है ऑनलाइन पंजीकरण, गढ़वाल रेजिमेंट के कौड़िया कैंप में चल रही भर्ती।

➡देहरादून- बॉबी कटारिया को दून पुलिस गिरफ्तार करेगी, सड़क पर बैठकर शराब पीने,धमकाने का मामला, कोर्ट के NBW वारंट के बाद गिरफ्तारी की तैयारी, दून पुलिस अरेस्ट करने हरियाणा के लिए रवाना।

➡काशीपुर- अलीगंज रोड पर बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, बाइक सवार 2 सगे भाई गंभीर रूप से घायल, घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

➡दिल्ली- डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI पहुंची, CBI की एक टीम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची, जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे- मनीष सिसोदिया, मनीष सिसोदिया का ट्वीट, सीबीआई का स्वागत है, हम कट्टर ईमानदार हैं – मनीष सिसोदिया, आबकारी वाले मामले में सीबीआई ने छापा मारा, अच्छा काम करने पर परेशान किया जा रहा- सिसोदिया।

➡दिल्ली- उत्तराखंड में बीजेपी की नई टीम के लिए मंथन, आज फिर उत्तराखंड भाजपा के नेता करेंगे मुलाकात, दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे BJP नेता, पिछले हफ्ते बीएल संतोष के साथ हो चुकी बैठक, दुष्यंत गौतम,रेखा वर्मा, महेंद्र भट्ट, अजय कुमार मिलेंगे।

➡पंजाब- मुख्तार अंसारी मामले की रिपोर्ट CM के पास पहुंची, जेल में बंद रहने के दौरान वीआईपी ट्रीटमेंट के सबूत, जेल मंत्री हरजोत बैंस ने सीएम मान को रिपोर्ट सौंपी, पंजाब सरकार जल्द जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी, रोपड़ के रूपनगर जेल में बंद था माफिया मुख्तार अंसारी, मुख्तार केस में पंजाब सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है।


Related Articles

Back to top button