उत्तरप्रदेश

परसपुर : क्षेत्र में दो समुदाय के बीच हुए विवाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज : मौके पर पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोण्डा : जमीनी विवाद में एक पक्ष के दो लोगों के चोटिल होने के बाद परिजनों ने समुदाय विशेष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कस्बा वासियों के साथ परसपुर बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर कर्नलगंज परसपुर मार्ग को जामकर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए ।आक्रोशित लोगों ने सांसद की तिरंगा यात्रा को भी रोक लिया। तिरंगा यात्रा रोके जाने के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर मार्ग को खाली कराया । गोंडा : परसपुर कस्बे में बड़ी मस्जिद के पास जमीन को लेकर उपजे विवाद में दो समुदायों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोगों को चोटें आईं हैं आक्रोशित लोगों ने करनैलगंज परसपुर मार्ग जाम कर पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया विवाद बढ़ता देख अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए पुलिस प्रशासन द्वारा आक्रोशित लोगों को काफी समझने का प्रयास किया गया तब भी वह नारेबाजी करते रहे इसी बीच सांसद बृजभूषण शरण सिंह आर्य नगर से कटरा बाजार करनैलगंज होते हुए परसपुर तिरंगा यात्रा को लेकर कस्बे में पहुंच गए सांसद ने गाड़ी से उतर कर लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आरोप है कि नाराज लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा को रोक रोक कर नारेबाजी करने लगे तिरंगा यात्रा रैली को रोक जाने से भीड़ बढ़ता देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे । आनन फानन में पुलिस द्वारा जमकर लाठियां बरसाईं गई और लाठी चार्ज के बाद पुलिस ने मार्ग को खाली कराया तब जाकर तिरंगा यात्रा जा सकी । बताया जाता है कि इस मारपीट में राजेश कौशल व दिनेश कौशल को चोटें आई ।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कस्बा परसपुर के अंतर्गत मस्जिद के पास एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था सिविल कोर्ट व उच्चन्यायलय में मामला विचाराधीन है जिसमे सिविल कोर्ट का एक आर्डर आ चुका है इसमें यथा स्थित बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं । वहां पर मोरंग खंभे सारी चीजे रखी हैं । इस बात को लेकर मौके पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमे पुलिस ने तत्काल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है कौशल को चोटें आई हैं । उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिन लोगों ने मार्ग को जाम किया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात मेरे संज्ञान में नहीं है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Back to top button