
शेखर न्यूज पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……01.08.22
➡लखनऊ- शातिर संजय दास को पुलिस ने किया अरेस्ट, सरोजनी नगर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा, सर्राफा व्यापारी से मांगी थी 10 लाख की रिश्वत, पुलिस ने संजय दास को किया गिरफ्तार.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई, खेल में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी, जेरेमी लालरिनुंगा को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई, बिंद्यारानी देवी को रजत पदक जीतने पर बधाई दी.
➡लखनऊ- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कल का कार्यक्रम, विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी, राजभवन के गांधी सभागार में होगा कार्यक्रम.
➡लखनऊ- राजधानी में पहले मुहर्रम का निकला जुलूस, शाही जरी के जुलूस में हजारों लोग हुए शामिल, कोविड के बाद बिना पाबंदियों के निकला जुलूस, लखनऊ कमिश्नर खुद पहुंचे सुरक्षा का जायज़ा लेने, सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला शाही ज़री का जुलूस, पश्चिमी लखनऊ के बड़े इमामबाड़े तक निकला जुलूस.
➡अलीगढ़- फुटवियर व्यापारी से तमंचे की नोंक पर 1 लाख की लूट, उधारी की रकम बाजार से उगाही करके ले जा रहा था व्यापारी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, हरदुआगंज थाना इलाके के मुख्य बाजार की घटना.
➡कासगंज- 25 हजार का इनामी हत्या आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल, 27 जुलाई को गोली मारकर बुजुर्ग की थी हत्या, घायल हत्या आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती, सदर पुलिस से हजारा नहर पुल पर हुई मुठभेड़.
➡कानपुर- DPS इंटर कॉलेज सॉल्वर गिरफ्तार होने का मामला, भारत समाचार के पास चिप,डिवाइस का वीडियो, लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थी की जगह दे रहा था परीक्षा, चेकिंग में फोटो मैच ना करने के कारण पकड़ा गया, चिप और ATM कार्ड जैसी डिवाइस मौके से बरामद, नवाबगंज थाना क्षेत्र में है DPS इंटर कॉलेज.
➡गोरखपुर- SSP के निर्देश पर पुलिस ने की बाइक गश्त, आगामी मुहर्रम के मद्देनजर की बाइक गश्त, 7 थाने की फोर्स के साथ SO सिकरीगंज ने की गश्त, सिकरीगंज क्षेत्र के कस्बे में हुई बाइक गश्त.
➡अमेठी- विस्फोट होने से दो मंजिला मकान गिरने का मामला, रेगुलर बम स्क्वायड ने घटनास्थल पर जांच की पूरी, बरामद बारूद को अग्रिम जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशाला, गृहस्वामी के पास पटाखे के निर्माण, बिक्री का नहीं है लाइसेंस, सारा कार्य स्थानीय थाने की मिलीभगत से हो रहा था, गृहस्वामी पर केस दर्ज करते हुए की जा रही कार्रवाई, जामों थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव का मामला.
➡अमेठी- ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, कासिमपुर हाल्ट के जायस थाना क्षेत्र का मामला.
➡वाराणसी- गंगा के जलस्तर से आरती का स्थल फिर बदला, घरों के छत पर हो रही मां गंगा की आरती, जलस्तर बढ़ने से जलमग्न हुए काशी के घाट, घाटों के जलमग्न होने से बदला आरती स्थल.
➡उन्नाव- किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने किया विरोध-प्रदर्शन, किन्नर मुस्कान की हत्या को लेकर प्रदर्शन, किन्नरों ने ताली बजाकर किया प्रदर्शन, मुस्कान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, मृतक किन्नर के घर पहुंचकर लोगों से की जानकारी, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ट्रैक्टर चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, मोहनलालगंज कोतवाली के सिसेंडी का मामला.
➡कानपुर देहात- धीमी ट्रेन से उतरने के दौरान युवक गम्भीर घायल, सीएचसी में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, दिल्ली हावड़ा रूट पर हुआ हादसा, शिवली के गांव भावपुर रैपलपुर के पास का मामला.
➡बुलन्दशहर- बिजली विभाग के बिल बाबू का वीडियो वायरल, रिश्वत को हुनर का पैसा बता रहा है बिल बाबू, किसान का 18 हजार बिल कम करने को मांगी रिश्वत, बिल रिवाइज के लिए 1,500 रुपए मांग रहा बिल बाबू, डिवीजन-5 में तैनात है बिल बाबू पंकज गुप्ता.
➡बुलंदशहर- विशाल अजगर ने एक बकरी को बनाया निवाला, मौके पर चरवाहों में मच गई अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत से अजगर के चंगुल से बकरी को छुड़ाया, तब तक बकरी की हो चुकी थी मौत, सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, 3 घंटे बाद भी अब तक अजगर का पता नहीं चला, खुर्जा देहात थाना के गांव नगला चीती का मामला.
➡कानपुर- पति ने पत्नी को बीच सड़क पर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बिठूर थाना क्षेत्र के रामनगर का है वीडियो.
➡बांदा- ग्रेडर मशीन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में लगी थी मशीन, घर से घूमने के लिए निकला था बुजुर्ग, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर कोतवाली के चहितारा ग्राम क्षेत्र का मामला.
➡हरदोई- मासूम की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत, बच्चों के साथ खेलने गया था मासूम, अरवल थाना क्षेत्र के खिम्मापुरवा की घटना.
➡वाराणसी- चावल चोरी के आरोप में छात्र की पिटाई, दुकानदार ने छात्र की पिटाई की, इलाज के दौरान छात्र की हुई मौत, पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया, कपसेठी थाना क्षेत्र के सुइलरा गांव का मामला.
➡ऋषिकेश- नश मुक्ति केंद्र में युवती के साथ दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा, केंद्र संचालक पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप, आवास विकास में संचालित है नशा मुक्ति केंद्र.