गोंडा : पूर्व सांसद के जन्मदिवस पर DTSE परीक्षा का आयोजन, 987 बच्चों ने किया प्रतिभाग
परसपुर (गोंडा): महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में रविवार को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर “DTSE प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड परसपुर के जूनियर, मिडिल और सीनियर वर्गों के करीब 987 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा देवीपाटन मंडल के समस्त जनपदों में आयोजित की गई थी। परीक्षा को तीन वर्गों में विभाजित किया गया—जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8), मिडिल वर्ग (कक्षा 9 और 10), और सीनियर वर्ग (कक्षा 11 और 12)। जूनियर वर्ग के परीक्षार्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया, जबकि मिडिल और सीनियर वर्ग के लिए 3 घंटे निर्धारित किए गए। इस प्रतियोगिता में परसपुर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से जूनियर वर्ग के 600, मिडिल वर्ग के 300, और सीनियर वर्ग के 87 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें उच्च स्तर पर पहचान दिलाना है।
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद करण भूषण सिंह ने महाविद्यालय पहुँचकर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सीमा तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 8 जनवरी 2025 को घोषित किया जाएगा, जो कैसरगंज सांसद के जन्मदिवस के दिन होगा। इस अवसर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें डॉ सीमा तिवारी, डॉ. एस.पी. सिंह, अरुण सिंह, सतीश सिंह, हरेंद्र सिंह यादव, राजीव शुक्ला, दया शंकर मिश्रा, श्यामनंदन पांडेय, डॉ. विक्रांत सिंह, उमाशंकर सिंह, नरेंद्र पांडेय, अजीत सिंह, ओम नारायण सिंह, मुरलीधर मिश्रा, डॉ. रुचि सिंह, डॉ. श्रेयशी सिंह, और अनुपमा सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ शामिल थे।