WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8 की बड़ी खबरें………01.10.22

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8 की बड़ी खबरें………01.10.22

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक,अग्निशमन, CBCID की कार्यप्रणाली की समीक्षा की,एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की भी समीक्षा की,समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने दिए दिशा निर्देश,हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के दिये निर्देश,प्रोफेशनल जांच एजेंसी के रूप में होगी CBCID- सीएम,अपराधियों,भ्रष्टाचारियों पर तेज हो कार्रवाई- CM,तकनीक की मदद से जांच, विवेचना को बनाएं प्रभावी-CM,सरल करें अग्निशमन एनओसी जारी करने की प्रक्रिया-CM,ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जरूरी है समयबद्धता-CM,’स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम’,’तकनीक से अग्निशमन दस्तों के रिस्पॉन्स टाइम को करें कम’,अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों पर तत्काल हो नियुक्ति-CM,प्रदेश में होगा फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट का गठन- CM, प्रदेश के हर तहसील में होगा अग्निशमन केंद्र- सीएम

➡लखनऊ- फ्लाइट में आईपीएस अधिकारी का सामान चोरी,IPS अधिकारी आकाश कुलहरी का सामान चोरी,4 पेन, कीमती चश्मा और अन्य सामान चोरी,इंडिगो की फ्लाइट में IPS अधिकारी का सामान चोरी,डीआईजी आकाश कुलहरी ने दर्ज कराया मुकदमा,अग्निशमन विभाग के डीआइजी हैं आकाश कुलहरी,सरोजनीनगर में सामान चोरी का मुकदमा दर्ज,मुंबई से दिल्ली के रास्ते लखनऊ पहुंचे थे DIG,करीब एक माह पहले मुंबई से लखनऊ पहुंचे थे,सरोजनीनगर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा,इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी,5G सेवाओं का शुभारंभ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे,केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,सुबह 10 से रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- स्मारक कर्मियों के कल्याण के लिए गठित होगा विशेष कोष,लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया आदेश,उपाध्यक्ष,स्मारक समिति के सदस्य ने जारी किए आदेश,स्मारकों के कर्मियों की बॉयोमेट्रिक हाजिरी होगी अनिवार्य,माह के अंत में बेस्ट कर्मचारी को किया जाएगा सम्मानित.

➡लखनऊ- नेहरू इन्क्लेव के फ्लैटों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे,लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जारी किया आदेश,3 दिन में सर्वेक्षण कर अवैध कब्जों को किया जाएगा चिन्हित,अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा,गोमती नगर के नेहरू इन्क्लेव में अभियान चलाया जाएगा.

➡आगरा- STF ने अंतर्राज्यीय ठगी गैंग का खुलासा किया,पुलिस ने पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया,लैपटॉप,27 मोबाइल,45 सिम,आधारकार्ड बरामद,पैनकार्ड, कई ATM ,चेकबुक, नकदी भी बरामद,हजारों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं,UP समेत अन्य-अन्य राज्यों में ठगी कर चुके हैं,जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित फ्लैट से हुई गिरफ्तारी.

➡बाराबंकी- दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी की जमकर की पिटाई,मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर मारपीट की,दबंगों की पिटाई से बेटी हुई गंभीर रूप से घायल,पीड़ित महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत,घायल बेटी को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कोतवाली बदोसराय कस्बे का मामला.

➡अलीगढ़- अपहृत बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद किया,SSP ने गरीब मजदूर के परिवार की लौटाई खुशी,आरोपी भूदेव उर्फ लंगड़ा को किया गिरफ़्तार,मजदूर की 7 वर्षीय बेटी, 4 वर्षीय बेटा बरामद,भीख मंगवाने के लिए अपहरण किया गया था,क्वार्सी थाना इलाके से बच्चों का हुआ था अपहरण.

➡कन्नौज- गुरसहायगंज पुलिस ने पटाखा की दुकानों पर मारा छापा,छापे के दौरान दुकान से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद,पुलिस ने आतिशबाजी गोदाम को अपनी निगरानी में लिया,गुरसहायगंज कोतवाली के मुरादगंज क्षेत्र का मामला.

➡बदायूं- वाहन ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला,हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत,एक की मौके पर, दूसरे की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिविल लाइन के आम गांव के पास हुआ हादसा.

➡एटा- कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,15 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,SSP ने शांति व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश,वारंटियों के विरुद्ध चलाया गिरफ्तारी अभियान,नगर पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार किया.

➡गोरखपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे गोरखपुर, रानीडीहा स्थित BJP के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, गोरखपुर जिला,महानगर के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक।

➡मेरठ- अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,टक्कर लगने दो महिला समेत 3 लोग घायल,पुलिस ने घायलों को उपचार को भेजा,रिश्तेदारी से लौट रहे थे बाइक सवार,थाना किठौर के मेरठ गढ़ मार्ग की घटना.

➡मेरठ- सिर कटा शव मिलने का मामला,4 दिन बाद भी नहीं मिला सिर,जंगल और नालों खाक छान रही पुलिस,खजुरी निवासी दीपक का मिला था शव,परीक्षितगढ़ के गांव खजूरी का मामला.

➡लखीमपुर- बाइक सवार स्नैचर्स ने कान के कुंडल खीचे,महिला के कान से कुंडल खींच शातिर फरार,सीसीटीवी में स्नैचिंग की वारदात कैद हुई,मोहम्मदी कस्बे में बाइक स्नैचर्स गैंग सक्रिय.

➡वाराणसी- पेट्रोल पम्प संचालक के अपरहरण के प्रयास का मामला,3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान,थाना शिवपुर क्षेत्र के तरना का मामला.

➡बाराबंकी- 30 वर्षीय अज्ञात युवक का मिला शव,रेलवे पटरी के किनारे मिला युवक का शव,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हैदरगढ़ के विबियापुर गांव के पास मिला शव.

➡फतेहपुर- अनियंत्रित ट्रक ने मां- बच्ची को कुचला,मां और 3 साल की बच्ची की हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर क्षेत्र के भिटौरा बाईपास की घटना.

➡देहरादून- 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखण्ड को अवार्ड,उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड,राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने दिया फिल्म पुरस्कार,सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा पुरस्कार,फिल्म विकास परिषद के बंशीधर तिवारी को पुरस्कार,’पुरस्कार से प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन’,’CM ने फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित के निर्णय लिए’,’सरकार ने फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए माहौल बनाया.’

➡देहरादून- कोविड प्रभावित बच्चों के लिए CM की मदद,CM पुष्कर धामी ने खाते में सहायता राशि भेजी,3 करोड़ रुपए की सहायता राशि का हस्तांतरण किया,5 हजार बच्चों के खाते में डिजिटल हस्तांतरण किया,3 हजार प्रतिमाह की दर से धनराशि दी जाती है,1 अगस्त 2022 को CM वात्सल्य योजना का शुभारंभ,गैरसंरक्षक बच्चों को 21 आयुवर्ग तक मिलेगा लाभ,प्रथम चरण में 1061 बच्चों को धनराशि हस्तान्तरण.

➡देहरादून- BSP के प्रदेश सचिव अशोक चौधरी भाजपा में शामिल ,बसपा समेत निर्दलीय कई जिला पंचायत सदस्य BJP में शामिल, बसपा के जिला पंचायत टिकोला अंशुल चौधरी ने ली सदस्यता,निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य नावेद आलम BJP में शामिल , पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों पर बीजेपी ने की सेंधमारी।

➡कोटद्वार- शैल शिल्पी, समाजसेवी हीरालाल टम्टा का निधन,शैल शिल्पी कर्मवीर जयनंद भारतीय सम्मान मिला था,अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित हुए थे टम्टा,बसपा के जिलाध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया
कई सामाजिक संगठनों ने भी गहरा दु:ख जताया.

➡दिल्ली- इमाम उमेर इलियासी को मिली धमकी,मोहन भागवत से मुलाकात के बाद मिली धमकी,धमकी मिलने के बाद उमेर इलियासी ने दर्ज कराई शिकायत,ब्रिटेन और अन्य देशों से भी आए फोन.

➡दिल्ली- देश की सबसे बड़ी अदालत ने पेश की मिसाल,सुप्रीम कोर्ट में आज रात 9.10 तक हुई सुनवाई,आज के दिन में लगभग 75 मामलों की हुई सुनवाई,आम दिनों में शाम 4 न्यायिक कार्यवाही समाप्त हो जाती है,जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और हेमा कोहली की बेंच ने रात 9.10 तक की सुनवाई.

➡दिल्ली- AAP नेता राघव चड्ढा आज से गुजरात दौरे पर रहेंगे,अहमदाबाद, वडोदरा,सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे,गांधी जयंती पर दांडी स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे,AAP नेता राघव चड्ढा सूरत में पदयात्रा भी निकालेंगे,सूरत में डायमंड व्यापारियों,फैक्ट्री वर्करों के साथ करेंगे संवाद.

Related Articles

Back to top button