WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

  • शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट…..*

➡लखनऊ- कन्नौज से भागे लुटेरों को लखनऊ में पकड़ा गया, डायल 112 ने 20 किमी तक पीछा कर पकड़े लुटेरे, यूपीडा सुरक्षा कर्मी,काकोरी पुलिस ने नाकाबंदी की, एक्सप्रेसवे पर लूट कर भाग रहे थे कार सवार लुटेरे, लूट के सामान के साथ कार सवार 5 लुटेरे अरेस्ट, कन्नौज की सौरिख पुलिस लखनऊ के लिए रवाना।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी जाएंगे सीएम योगी, सुबह 11.45 बजे जौनपुर में करेंगे विशाल रैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौनपुर रैली में होंगे शामिल, 2.15 बजे गहमर इंटर कालेज गाजीपुर में जनसभा, 3 बजे अष्ट शहीद इंटर कालेज गाजीपुर में जनसभा, 4 बजे नेशनल इंटर कॉलेज गाजीपुर में जनसभा, 5 बजे बल्देव कॉलेज मैदान वाराणसी में जनसभा।

➡लखनऊ- 2 दिन से लापता युवक का शव मिला, उन्नाव के बेहटा गांव में मिला शव, बंथरा थाने में दर्ज थी गुमशुदगी, बंथरा के सहजनपुर गांव का था मृतक, मृतक से आगरा एक्सप्रेसवे टोल की 2 पर्चियां मिली, बेहटा थाना क्षेत्र में खंभे से लटका मिला शव।

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कल का कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे फुटबॉल मैदान सोनभद्र में जनसभा, दोपहर 2 बजे सकलडीहा चंदौली में प्रियंका की जनसभा, दोपहर 3.30 बजे पीएन कॉलेज मैदान वाराणसी में रैली, शाम 5 बजे रोहनिया वाराणसी में डोर टू डोर जनसंपर्क।

➡लखनऊ- यूपी चुनाव के छठे चरण का कल होगा मतदान, 10 जिलों की 57 सीट पर कल होगी वोटिंग-ADG, कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग-ADG, 13930 मतदान केंद्र,25319 मतदेय स्थल बनाए गए-ADG, गोरखपुर शहर, बांसी, इटवा, डुमरियागंज संवेदनशील-ADG, बलिया नगर, फेफना,सिकंदरपुर,बांसडीह संवेदनशील-ADG, सभी पोलिंग बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात- ADG।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल का कार्यक्रम, सुबह 11.30 बजे हाईडिल ग्राउंड सोनभद्र में रैली, दोपहर 12.30 बजे ऐड़े ग्राउंड वाराणसी में जनसभा, दोपहर 3.30 बजे राजाराम कॉलेज केराकत में रैली।

➡लखनऊ- लोहे का टैंक फटने से मजदूर का हाथ कटा, आनन फानन में मजदूर को पहुंचाया ट्रामा सेंटर, अब तक पुलिस को नहीं है घटना की जानकारी, नाका थाना क्षेत्र के अग्रवाल कंपाउंड की घटना।

➡जौनपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, मछली शहर में अखिलेश यादव की जनसभा, पहले चरण से सपा गठबंधन आगे-अखिलेश, हर चरण में गठबंधन रिकार्ड बना रहा-अखिलेश, आज गैस सिलेंडर 1 हजार का हो गया-अखिलेश, स्वामी प्रसाद के काफिले में हमला हुआ-अखिलेश, इस सरकार ने पिछड़ों को बेइज्जत किया-अखिलेश, बीजेपी के लोग कहते है मिसाइल बनाएंगे- अखिलेश, बड़े-बड़े बम के गोले बनाएंगे- अखिलेश यादव, 5 वर्ष हो गए एक माचिस की तिल्ली नहीं बनाई, एक फैक्ट्री मिल कही नहीं खोली- अखिलेश यादव।

➡भदोही- डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान, इस बार किसी के बहकावे में मत आएं-केशव, भदोही भी कमल खिलाने के लिए एक साथ है-केशव, भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है-केशव प्रसाद, गरीबों को फ्री राशन पक्के मकान मिल रहे-केशव, पहले थाने पर पीड़ितों की नहीं सुनी जाती थी-केशव, भाजपा की सरकार में गुंडे बिल में घुस गए-केशव।

➡वाराणसी- मंत्री नीलकंठ तिवारी ने वोटरों के मांगी माफी, सोशल मीडिया पर मतदाताओं से मांगी माफी, मंत्री नीलकंठ तिवारी का वीडियो हो रहा वायरल, नीलकंठ तिवारी ने हाथ जोड़कर वोटरों से माफी मांगी, लोगों के बीच ना रहने पर जता रहे हैं अफसोस, दक्षिणी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी है नीलकंठ।

➡कानपुर- ट्रेलर की टक्कर से 2 लोगों की मौत मामला, जाजमऊ इलाके में कई थानों की फोर्स तैनात, पोस्टमार्टम के बाद घर आ रहे हैं दोनों के शव, आरोपी चालक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, बवाल की आशंका के चलते फोर्स तैनात की गई।

➡कानपुर- ईंट से कूचकर युवक की हत्याकर शव जलाने का मामला, युवक के चेहरे पर ईंट से किया गया कई बार हमला, युवकी की हत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पहचान छुपाने के लिए शव को किया था आग के हवाले, नौबस्ता के यशोदा नगर बाईपास में हुई थी वारदात।

➡एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे का मिला शव, मासूम बच्चे का टांग कटा हुआ मिला शव, कूड़े में पड़े मासूम का शव कुत्ते नोच रहे थे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के शांति नगर की घटना।

➡मथुरा- उत्तर प्रदेश डीजीपी मुकुल गोयल पहुंचे मथुरा, परिवार सहित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, परिवार के साथ बांके बिहारी के दर्शन किए, पुलिस प्रशासन ने मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराया-डीजीपी, मतगणना भी सही ढंग से संपन्न होगी-डीजीपी, ब्रज में होली का पर्व अच्छी तरह से मनाया जाता है-डीजीपी, सकुशल संपन्न हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही-डीजीपी

➡ग्रेटर नोएडा- 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, बदमाश कलुआ उर्फ आसिफ को हुआ गिरफ्तार, फरार चल रहे इनामी से अवैध तमंचा बरामद, दनकौर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡गाजियाबाद- देर रात हिंडन एयरबेस आएगा एयरफोर्स का विमान, यूक्रेन से 11 बजे छात्रों को लेकर पहुंचेगा विमान, यूक्रेन से छात्रों को हिंडन एयरबेस लाया जाएगा।

➡मुज़फ्फरनगर- छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत, पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी, पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चरथावल कोतवाली के चौकडा गांव का मामला।

➡भदोही- भदोही में असदुद्दीन ओवैसी का बयान, बीजेपी सरकार में 1000 का सिलेंडर मिल रहा, अखिलेश और योगी में कोई फर्क नहीं-ओवैसी, यह राम और श्याम की जोड़ी है- ओवैसी।

➡कानपुर देहात- वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भीषण हादसे में मासूम घायल,अस्पताल में भर्ती, अकबरपुर क्षेत्र के बारा जोड़ के पास का मामला।

➡पीलीभीत- शराब के नशे में दारोगा का डीजे पर डांस, खाकी वर्दी में शादी में दारोगा की डांस पार्टी, दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीलीभीत की घुंघचिहाई में तैनात है दारोगा।

➡झांसी- बेहटा गांव में महिला ने लगाई फांसी, मायके वालों ने हत्याकर लटकाने का आरोप, दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पीटता था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीपरी थाना क्षेत्र की घटना।

➡आगरा-होली त्योहार को देखते हुए चला चेकिंग अभियान, पीपल मंडी क्षेत्र में भगवती इंटरप्राइजेज पर छापेमारी, छापामार कार्रवाई कर खाद्य सामग्री की सैंपलिंग, छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा-तफरी।

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला, जंगल में फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरसहायगंज कोतवाली धनियापुर का मामला।

➡दिल्ली- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का बयान, यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों में तेजी से वृद्धि हुई-MEA, लगभग 17,000 भारतीय यूक्रेन सीमा छोड़ चुके-MEA, बीते 24 घंटों के दौरान 6 उड़ानें भारत पहुंची हैं- MEA, यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों की संख्या 3,352-MEA, भारतीय चंदन जिंदल की प्राकृतिक मौत हुई- MEA, छात्र चंदन जिंदल का परिवार भी यूक्रेन में है-MEA, खार्किव के पास की तीन जगह सुरक्षित जोन है-MEA, पिसोचिन,बेज़लुडोव्का और बाबे सुरक्षित जोन है-MEA।

➡दिल्ली- पोलैंड में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद, छात्रों से मुलाकात कर खाना मुहैया कराया, इंडियन एंबेसी के कई अधिकारी भी मौजूद, भारतीय छात्रों से मिले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह।

➡दिल्ली- यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, ब्रेन स्ट्रोक की वजह से भारतीय छात्र की मौत, एक महीने से अस्पताल में भर्ती था छात्र, इलाज के लिए छात्र के पिता साथ मौजूद थे।

➡दिल्ली- यूक्रेन पर प्रधानमंत्री मोदी की हाईलेवल मीटिंग, आज शाम प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बैठक, ऑपरेशन गंगा, बच्चों के रेस्क्यू पर होगी चर्चा।

Related Articles

Back to top button