गोंडा : ब्लॉक संसाधन केंद्र परसपुर में आयोजित “स्पेल बी” प्रतियोगिता में 218 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन




परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में 23 जनवरी गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परसपुर में खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में “स्पेल बी” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकास खंड परसपुर के विभिन्न विद्यालयों से प्राथमिक, जूनियर और कम्पोजिट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 146 और जूनियर स्तर पर 72 बच्चों सहित कुल 218 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक प्राथमिक और जूनियर विद्यालय से एक-एक छात्र/छात्रा और कम्पोजिट विद्यालय से दो-दो छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


प्रतियोगिता का आयोजन एआरपी बृजेश कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, जे.पी. यादव, मनोज कुमार यादव, और नरेन्द्र विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में संपन्न कराया गया। इस अवसर पर हरिकिशोर सिंह, अशोक कुमार पांडेय, तिलकराम वर्मा, श्याम सुंदर पांडेय,अमरजीत सिंह, गिरजा शंकर पांडेय, जितेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रामदीन विश्वकर्मा, राजेश कुमार, प्रभात कुमार यादव, सिद्धेश कुमार सिंह, प्रह्लाद पांडेय, राजेंद्र सिंह, कन्हैया लाल, राजेश मिश्रा और अवधेश मिश्रा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे और प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया।