
➡लखनऊ- विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 10 में से 9 सीटों पर खुद लड़ने की तैयारी में BJP,चुनाव चिन्ह को लेकर लोगों में न हो कोई भ्रम, इसलिए बीजेपी सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी में, मीरापुर सीट सहयोगी आरएलडी को देगी बीजेपी, खैर सीट भी चाहता है राष्ट्रीय लोकदल, 2022 में निषाद पार्टी को मिली थी कटेहरी, मझवा सीट, सीएम ने खुद संभाल रखी यूपी में उपचुनाव की कमान, सीएम योगी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी तैयारी में जुटे, यूपी सरकार के 30 मंत्री, दोनों डिप्टी सीएम भी कर रहे दौरे.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, राष्ट्र विरोधी संगठनों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश, माहौल खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश, प्रदर्शन की आड़ में अराजक तत्व न कर पाए माहौल खराब,अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती-CM,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें- CM,फेक न्यूज़ का तत्काल तथ्यों के साथ खंडन करने के निर्देश, त्योहारों को देखते हुए 24 घंटे पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश.
➡लखनऊ- बेहतर विद्युत सप्लाई के लिए UPPCL ने उठाया कदम, हर बिजली फीडर के लिए नियुक्त होगा एक मैनेजर, UPPCL,विभिन्न डिस्काम ऑफिस के रूप में करेंगे काम, निदेशक कार्मिक की तरफ से फाइलों की स्कैनिंग की जा रही,1912 पर आने वाली शिकायतों के तत्काल निदान के निर्देश, डिस्काम स्तर पर विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रतिदिन रिव्यू के निर्देश, प्रदेश में निश्चित शेड्यूल के अनुसार विद्युत सप्लाई करने के निर्देश, खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने के निर्देश.
➡लखनऊ- ईडी ने पूर्व MLA आरिफ अनवर से की 9 घंटे पूछताछ, पूर्व विधायक आरिफ अनवर नहीं दे सके खर्च का हिसाब, पत्नी व परिजनों से पूछताछ के बाद किया गया था तलब, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.आरिफ, परिजनों, करीबियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, पत्नी,परिजनों से पूछताछ के बाद आरिफ को तलब किया था, पूछताछ राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में की गई, आरिफ संपत्तियों को खरीदने के मामले में हिसाब नहीं दे सके-सूत्र, बलरामपुर की उतरौला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं आरिफ.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, सरकारी दफ्तरों में निजीकर्मी मिलने पर होगी कार्रवाई, निजी व्यक्ति रखकर कामकाज करवाने वालों पर कार्रवाई, तहसील, थाने, राजस्व और आरटीओ को लेकर दिए निर्देश, BSA कार्यालय, विकास प्राधिकरण, नगर निगम को लेकर निर्देश, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए.
➡लखनऊ- युवाओं के मुद्दे पर सपा यूथ विंग चलाएगी अभियान, सपा के युवा संगठन एक माह तक चलाएंगे कार्यक्रम, 9 से 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाएंगे, 2 सितंबर से PDA पौधरोपण,3 सितंबर से संपर्क कार्यक्रम, विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में चलेगा कार्यक्रम, 7 सितंबर को युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर चर्चा,10 सितंबर को मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम.
➡लखनऊ-यूपी में IPS अधिकारियों के तबादले, केशव कुमार DCP पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ,राम नयन सिंह DCP पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ,महेंद्र पाल सिंह को एसपी क्राइम बनाया गया,शिवा जी एसपी तकनीकी सेवाएं बनाए गए हैं.
➡मेरठ- गैंगस्टर फिरोज भूरा ने गर्लफ्रैंड संग दुबई भागने की कोशिश की, मेडिकल थाने में सेटिंग करके भूरा ने बनवाया था पासपोर्ट,कोतवाली में निवास, मेडिकल थाने से लगवाई गई थी रिपोर्ट,गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस, मेडिकल थाने में की गई सेटिंग,6 मार्च 2024 को दारोगा रतिभान ने लगाई थी पासपोर्ट रिपोर्ट,गलत थाना होने पर भी आंख मूंदकर रिपोर्ट लगाई गई थी,एसपी सिटी आयुष विक्रम ने शुरू की पासपोर्ट कांड की जांच,पूर्व मंत्री, स्लाटर कारोबारी हाजी याकूब का बेटा है फिरोज भूरा,हाजी याकूब, उनका बेटा इमरान, भूरा सब गैंगस्टर के आरोपी है,जमानत पर चल रहे भूरा के विदेश जाने पर अदालती पाबंदी है,गर्लफ्रेंड के साथ दुबई भागने के लिए एयरपोर्ट गया था भूरा, पासपोर्ट कांड में अब तक किसी के खिलाफ भी एक्शन नहीं हुआ.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद नगर निगम में मेयर-नगर आयुक्त में खींचतान, मेयर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक में तल्खी, मेयर के पति के फाइल देखने पर भड़के नगर आयुक्त, मेयर के पति के द्वारा हर फाइल को देखने की शिकायत,बौखलाई मेयर ने कहा, निगम के अफसर कर रहे हैं मनमानी,नगर आयुक्त ने निगम के सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा,मेयर सुनीता दयाल के पति को फाइलें न देने के आदेश,मेयर के पति के पास फाइल गई तो होगी कार्रवाई- नगर आयुक्त,मेयर के घर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाया गया था,तभी से गाजियाबाद में मेयर, नगर आयुक्त के बीच बढ़ी तल्खी.
➡गोंडा- गोंडा में जल जीवन मिशन की बड़ी लापरवाही, कंपनी की लापरवाही एक मकान पर बन आई, नियम दरकिनार कर कंपनी ने पाइप डाली, 5 जगहों से मकान की नीव में आई दरार, गिरने की कगार पर 4 महीने पहले बना मकान, झंझरी ब्लॉक में बीटी कंस्ट्रक्शन को मिला काम, रामबख्श यादव की कंपनी बीटी कंस्ट्रक्शन, डीएम के निर्देशों को भी कंपनी ने किया अनसुना, डीपीसी की जगह मिट्टी से पटवाया गड्ढा, बरसात में जगह जगह गिरी मिट्टी की ढांग, अब मिट्टी के साथ पानी लेकर बैठ रहा मकान, झंझरी ब्लॉक की ग्रामसभा हारीपुर का मामला.
➡अमेठी- जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला, मामले में गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस के मुताबिक मुंबई से जुड़ा है पत्र बनाने का तार, गिरफ्तार CSC संचालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया, आधार कार्ड बनवाने सेंटर पर पहुंची थी एक बच्ची, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र निकाला था फर्जी, सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की, CMO ने गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा करवाया था दर्ज, पुलिस ने CHC के संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल.
➡देहरादून- विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना की जारी, 21 अगस्त को 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, 21-23 अगस्त तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होगा सत्र.
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, फिल्म ‘लापता लेडीज़’ की विशेष स्क्रीनिंग आज, SC के जजों के साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद रहेंगी, एक्टर आमिर खान और किरण राव भी मौजूद रहेंगी, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में स्पेशल स्क्रीनिंग.