परसपुर( गोंडा ) परसपुर नगर के नकई पुरवा में तीन दिन से तेंदुआ होने की आशंका पर उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया । गुरुवार को दोपहर बाद प्रशासन ने तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा वा मांस का टुकड़ा लगवाया है । बताते चलें कि परसपुर कस्बा के बेलसर मार्ग स्थित नकई पुरवा के समीप सोमवार की शाम को तेंदुआ जैसा हिंसक जंगली पशु की झलक देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जरिए एनाउंसमेंट सुरक्षा एवं बचाव दृष्टिगत ग्रामीणों को सतर्क किया । जिसकी खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि परसपुर कस्बा के बेलसर मार्ग स्थित नकई पुरवा गांव व पेट्रोल पंप के मध्य पक्के कुआं के समीप खेत की झाड़ियों में हिंसक जानवर को देखकर लोग भयभीत हो उठे । एक निजी अस्पताल के डॉक्टर बीके सिंह ने बताया कि अस्पताल के पीछे खेत की झाड़ियों में जाते हुए किसी जानवर को देखकर तेंदुआ होने की आशंका किया गया ।थोड़ी देर बाद फिर तेंदुआ की शक्ल में दिखे जानवर को देखकर लोगों ने मोबाइल कैमरे में तस्वीर कैद कर लिया । स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने हॉस्पिटल की छत पर चढ़कर खेत के झाड़ियों में टॉर्च जलाकर पहचानने का काफी प्रयास किया । मंगलवार की सुबह तेंदुआ दिखने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और परसपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा इस बाबत वन दरोगा आरसी सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है । उन्होंने बताया कि परखने के लिए ड्रोन कमरे से निगरानी कराई गई ।जिसमें कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है तेंदुआ जैसे शक्ल में हिंसक जानवर को पकड़वाने के लिए पिंजरा लगवाया गया है
Related Articles
Check Also
Close