उत्तरप्रदेश
Trending

➡️…..देहरादून

➡भाजपा संगठन महापर्व का पीएम आज करेंगे शुभारंभ
➡दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुभारंभ करेंगे
➡3 सितंबर को सीएम धामी को बनाया जाएगा सदस्य
➡4 सितंबर से जिला स्तर पर अभियान शुरू होगा
➡15 दिन तक घर-घर संपर्क किया जाएगा
➡लक्ष्य प्राप्ति के लिए पार्टी ने कमर कस ली है
➡सीएम की सदस्यता के साथ अभियान का आगाज
➡पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आग्रह किया
➡विधायकों, जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया
➡️ ….Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में निषाद कुमार ने दिखाया कमाल, हाई जंप में जीता सिल्वर मेडल

Paris Paralympics 2024: पेरिस में जारी पैरालंपिक में 24 साल के निषाद कुमार ने हाई जंप (पुरुष वर्ग) टी47 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. निषाद अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड के बाद दूसरे नंबर पर रहे. टाउनसेंड ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है.
➡️…लखनऊ

➡स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के जॉइंट डायरेक्टर संग ठगी
➡डॉ. संजय कुमार शैवाल से जालसाजों ने 40 हजार ठगे
➡फेसबुक के जरिये बिग बाजार से सामान मंगाया था
➡बांदा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर थे तैनात
➡गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया गया है मुकदमा
➡️….मैनपुरी

➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 3 सितंबर को मैनपुरी दौरा
➡कल दोपहर 1.45 बजे ए. के. इंटर कॉलेज बरनाहल में कार्यक्रम
➡विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीएम करेंगे ऋण वितरण
➡टैबलेट वितरण, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
➡जनसभा को भी सबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
➡दोपहर 3.55 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे मुख्यमंत्री
➡️…..बहराइच

➡महसी में आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमले जारी
➡बीते 24 घंटे में महसी में तीसरी वारदात को दिया अंजाम
➡घर में सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बोला हमला
➡गला दबोचकर घर से बाहर खींचता ले आया भेड़िया
➡चीख पुकार सुन जागे परिजन, हाका लगाने पर भागा भेड़िया
➡वृद्धा को इलाज के लिए CHC महसी में कराया गया भर्ती
➡हालत गंभीर में बहराइच मेडिकल कालेज किया गया रेफर
➡महसी के बारह निगाह मौजा कुटिया की निवासी है घायल महिला
➡️… इटावा

➡ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर
➡हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
➡बाइक सवारों को टक्कर मारकर ट्रेक्टर फरार
➡दोनों बाइक सवारों को लाया गया भर्थना सीएचसी
➡घायल 16 वर्षीय स्पाक का उपचार जारी
➡थाना भर्थना क्षेत्र के रमायन स्टेडियम के पास हुई घटना
➡️…. लखनऊ

➡सीएम योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरा आज
➡वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में करेंगे शिरकत
➡5 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे
➡175.50 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण करेंगे
➡2,500 युवाओं को टैबलेट वितरित करेंगे मुख्यमंत्री
➡सुबह 11 बजे आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button