
परसपुर ( गोण्डा ) : पुलिस की निष्क्रियता से इस समय वाहनों पर धड़ल्ले के साथ लोग हूटर का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं । पुलिस इन वाहन स्वामियों पर कार्यवाही करने से कतराती नजर आ रही है क्षेत्र में वीआईपी वाहनों पर धड़ल्ले के साथ हूटर का चलन बढ़ गया है ।भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अकारण लोग हूटर बजा रहे हैं । पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही न होने से मनोबल बढ़ गया है प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति वाहनों में अनाधिकृत रूप से हूटर का प्रयोग करते पाया गया तो विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी ।