उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………26.07.22

शेखर न्यूज पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………26.07.22

➡लखनऊ- कैंट निवासी सैकड़ों लोग डिप्टी सीएम से मिले, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिले सैंकड़ों लोग, चित्ताखेड़ा के सैकड़ों लोगों को बेघर होने का डर, 200 मकानों में रह रहे लोगों को बेघर होने का डर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों को आश्वासन दिया, क्षेत्रवासियों के साथ मैं सदैव खड़ा रहूंगा-ब्रजेश पाठक, गलत तरीके से किये गए पट्टे को निरस्त करने की मांग।

➡लखनऊ- DGP डीएस चौहान ने पुलिस का मनोबल बढ़ाया, डीजीपी ने आज 2 सिपाहियों को सम्मानित किया, पुलिस मुख्यालय में सिपाहियों का सम्मान किया, सिपाहियों ने नदी में डूब रहे 2 लोगों को बचाया था, अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों को बचाया था, सिद्धार्थ नगर में राप्ती नदी में डूब रहे थे 2लोग, स्नान कर जल भरते समय 2 लोग डूबने लगे थे, सिपाही संदीप यादव और चंदन को सम्मानित किया, DGP डीएस चौहान अच्छा काम करने को प्रेरित किया।

➡लखनऊ- मोहनलालगंज में पौरुष अस्पताल का कारनामा, 3 मरीजों को चढ़ाया एक साल भर पुराना ग्लूकोज, 2 गर्भवती महिलाओं को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज, गर्भवती और दो अन्य को चढ़ाया एक्सपायरी ग्लूकोज, पौरुष हॉस्पिटल में हो रहा एक्सपायरी दवाओं से इलाज, एक्सपायर डेट मिटाकर चढ़ाई जा रही थी ग्लूकोज, अस्पताल में दर्जनों ग्लूकोज की एक्सपायरी बोतलें मिलीं, आक्रोशित परिजनों ने पौरुष अस्पताल में किया हंगामा।

➡लखनऊ- यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने किया विरोध-प्रदर्शन, इंजीनियर काला फीता बांधकर जाता रहे हैं विरोध, PWD के प्रमुख अभियंता के निष्कासन का विरोध, राकेश कुमार सक्सेना के निष्कासन का विरोध किया, सारे विभागों के इंजीनियर्स ने विरोध-प्रदर्शन किया, सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने भी जताया विरोध, सिंचाई HOD ने भी काला फीता बांधकर जताया विरोध।

➡लखनऊ- माटीकला रोज़गार को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुआ आयोजन, माटीकला रोज़गार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कार्यक्रम, बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति रहे मौजूद, ज़िलाधिकारी, सीडीओ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

➡लखनऊ- मदरसा बोर्ड-2022 का परिणाम जारी हुआ, मंत्री धर्मपाल सिंह ने जारी किया परिणाम, वर्ष 2022 का 81.54 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 1,14,247 में से 93,156 बच्चे हुए पास, 45,147 छात्र,48,009 छात्राएं परीक्षा में पास।

➡फर्रुखाबाद- स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, गत्तों में भरी पड़ी कबाड़ में सरकारी दवाइयां, बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां जर्जर बिल्डिंग के पड़ी, दवाइयां पड़ी होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, गरीब लोगों को, सरकारी अस्पतालों में नहीं मिलती दवाई, ब्लॉक नवाबगंज सीडीपीओ कार्यालय जर्जर बिल्डिंग का मामला।

➡कन्नौज- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान, आने वाले समय में सपा सदस्यता अभियान चलाएगी- अखिलेश, सपा गांव, कस्बे, मोहल्ले तक पहुंचेगी- अखिलेश यादव, सपा सरकार में मेडिकल कॉलेज बना इसलिए बजट नही दे रहे- अखिलेश, नकल करना आसान है लेकिन उसके लिए बुद्धि चाहिए- अखिलेश, कन्नौज में हुए आगजनी और बवाल पर बोले अखिलेश, बीजेपी के लोगों ने घटना कराई- अखिलेश यादव, दूध, दही पर टैक्स लगा रहे, गोबर पर क्यों नहीं- अखिलेश।

➡प्रयागराज- ज्ञानवापी विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई, मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से बहस हुई पूरी, वाराणसी जिला कोर्ट में दाखिल केस की पोषणीयता पर सवाल, मस्जिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता सैयद फरमान ने रखा पक्ष, बहस पूरी होने के बाद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की हुई बहस, यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड की बहस आज नहीं हो सकी पूरी, 3 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई।

➡ग्रेटर नोएडा- बेटी के इलाज के लिए सरकार से लगाई गुहार, गरीब परिवार ने बेटी के इलाज के लिए लगाई गुहार, बुलंदशहर की छात्रा 50 दिन से अस्पताल में है भर्ती, परिवार अबतक 20 लाख रुपए का भर चुका है बिल, स्कूल जाते समय सड़क हादसे में हुई थी घायल, ग्रेटर नोएडा के यतार्थ अस्पताल में है भर्ती, इलाज के लिए परिवार के पास नहीं है पैसे.

➡बुलंदशहर- भाजपा नेताओं का पुलिस से अभद्रता करने का वीडियो वायरल, शराब के नशे में पुलिस से अभद्रता करने का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में पुलिस और नेताओं में हो रही खींचतान, वीडियो में पुलिस पर दबंगई दिखा रहे भाजपा नेता, पुलिस का भाजपा नेताओं पर चांटा मारने का आरोप, खुर्जा के सिद्धेश्वर मंदिर का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

➡गोंडा- पंप से पेट्रोल की जगह निकल रहा पानी, उद्घाटन वाले दिन ही पेट्रोल पंप से निकला पानी, पंप से 1 किलोमीटर दूर जाकर गाड़ी हुई बंद, टंकी चेक करने पर पेट्रोल की जगह निकला पानी, शिकायत लेकर पेट्रोल टंकी पहुंचा पीड़ित, पीड़ित ने की अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार, धानेपुर रेतवागाड़ा के जलालपुर का मामला।

➡एटा- 1 करोड़ 20 लाख रुपए की जमीन को कराया कब्जा मुक्त, ग्राम समाज की बंजर भूमि को कराया कब्जा मुक्त15 साल से अखलाक नाम के व्यक्ति ने किया था कब्जाप्रशासन ने 44 लाख रुपए का लगाया जुर्मानाSDM , सीओ समेत अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद, निधौली थाना क्षेत्र के गांव शहवाजपुर का मामला।

➡अलीगढ़- लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा, गिरोह के करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़ा, तीन हिंदू लड़कियों को गिरोह से किया बरामद, नौकरी का झांसा देकर झारखंड से लाई जाती हैं लड़कियां, शादी के नाम पर लड़कियों को बेचने का आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गांधी पार्क थाने के बस स्टैंड से गिरोह को पकड़ा।

➡वाराणसी- बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लापरवाही मामला, गर्भ गृह में वीडियो बनाने का वीडियो आया सामने, गर्भ गृह की सुरक्षा से किया जा रहा खिलवाड़, लगातार एक के बाद एक वीडियो आ रहे सामने, मंदिर प्रशासन ने जांच के दिए निर्देश, गर्भगृह में वीडियो कॉल करने का मामला भी आया था।

➡पीलीभीत- विद्युत विभाग की मनमानी से किसान परेशान, चार सौ से अधिक किसानों के मंजरे बिजली से अछूते, 18 घण्टे बिजली सप्लाई की मांग को लेकर धरना, बिलसंडा में तीसरे दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी, पीलीभीत के बिलसंडा इलाके के मरौरी गांव का मामला।

➡बलिया- बलिया RPF को मिली बड़ी सफलता, तश्करी के लिए ले जा रहे 30 मोनालिसा कछुआ बरामद, कछुआ की बाजार मे किमत लगभग 5 लाख, कोलकाता छपरा एक्सप्रेस से लवारिस हालात में बरामद, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3 से हुई बरामदगी।

➡कन्नौज- बस की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत, बस चालक बस लेकर मौके से हुआ फरार, घटना के बाद फर्रुखाबाद कानपुर मार्ग पर लगा जाम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरसहायगंज कोतवाली के रामा आश्रम की घटना।

➡मुरादाबाद- सपा विधायक समेत 5 के खिलाफ परिवाद दर्ज, एमपी एमएलए की मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दर्ज, लूट की घटनाओं को अंजाम देने का है आरोप, हारून जफर ने कोर्ट में की थी शिकायत, बिलारी थाने के इब्राहिमपुर गांव में हुई थी चोरी।

➡मथुरा- विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुल्डोजर, 12 हजार वर्ग मीटर में बनी अवैध कॉलोनी पर चला बुल्डोजर, बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी हो रही थी विकसित, विकास प्राधिकरण के आदेशों को नहीं मान रहे थे, मथुरा के सौंख रोड स्थित ऊंचा गांव का मामला।

➡कानपुर- गैस एजेंसी कर्मियों द्वारा की जाती है चोरी, चलते लोडर में सिलेंडर से गैस की चोरी, लोगों के घर पहुंचता है कम वजन का सिलेंडर, सत्य साईं इंडेन गैस एजेंसी कर्मियों का वीडियो वायरल, रावतपुर थाने के रवैल पैलेस का मामला।

➡ललितपुर- मिठाई की दुकान में बाइक घुसाकर लगाई आग, बाइक में आग लगने से बाइक सहित दुकान जलकर राख, आग लगने का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, थाना नाराहट कस्बे का मामला।

➡आगरा- 40 लाख की डकैती का मामला, 7 लोगों ने वारदात को दिया था अंजाम, डकैती करने वाले सभी लोग फरार, बदमाशों को संरक्षण देने वाले 5 लोग अरेस्ट, 4 लाख रुपये बदमाशों से बरामद, कोतवाली इलाके में हुई थी वारदात।

➡चित्रकूट- 3 लोगों के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को CHC राजापुर में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर, राजापुर तहसील के सीकरी गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद- गंगा नदी में बच्चे छलांग लगाकर कर रहे स्टंट, 5 बच्चों का स्टंट करते वीडियो हुआ वायरल, पुलिस पिकेट लगे होने के बावजूद बच्चे स्टंट करने में लगे, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के गंगा नदी का मामला।

➡संतकबीरनगर- हाईटेंशन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, बिजली फाल्ट ठीक करते समय अचानक आया करंट, बेलहर क्षेत्र के कुल्ड़ियां गांव का मामला।

➡चन्दौली- आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत, खेत में रोपाई करने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बलुआ थाना क्षेत्र के महुवर कला गांव की घटना।

➡बदायूं- साप्ताहिक बाजार में लगा टीन सेट जमीन पर गिरा, टीनशेड के नीचे बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग दबे, लोगों ने टीन शेड के नीचे दबे लोगों को निकाला, उघैती थाना क्षेत्र के रियोनाई गांव का मामला।

➡प्रयागराज- आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिला की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, प्रयागराज के हंडिया इलाके का मामला।

➡कानपुर देहात- पेड़ पर झूला डालने के दौरान बच्चे का फिसला पैर, हादसे में बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बच्चे की मौत, रसूलाबाद क्षेत्र के गांव मित्रसेनपुर कहिंजरी का मामला।

➡कानपुर- कानपुर बार एसोसिएशन में बवाल, पुराने मामलों को लेकर हुआ बवाल, कानपुर बार एसोसिएशन महामंत्री पर हमला, दो सगे अधिवक्ता भाइयों ने किया हमला, महामंत्री बार को आईं मामूली चोटें।

➡ललितपुर- हाईटेंशन की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों क्षेत्रों जर्जर हालत में है हाईटेंशन लाइन, नाराहट थाना के ग्राम सलैया का मामला।

➡आगरा- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, युवक के पैर में लगी गोली, गोली मारकर बदमाश मौके से फरार, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटीसदर थाना क्षेत्र का मामला।

➡देहरादून- धामी कैबिनेट बैठक का आयोजन कल होगा, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, सचिवालय स्थित विश्व कर्मा भवन में कैबिनेट मीटिंग होगी, कैबिनेट बैठक कल शाम 5 बजे से शुरू होगी, कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती, हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हरी झंडी मिल सकती है, ई वाहन,ई-चार्जिंग पॉलिसी के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर प्रस्ताव, आउटसोर्स कर्मियों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश, नर्सिंग नियमावली में संशोधन जैसे प्रस्तावों पर मुहर लग सकती।

➡देहरादून- देहरादून में भी कांग्रेस ने किया सत्याग्रह, बाबा साहेब को माल्यार्पण कर किया सत्याग्रह, घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में किया माल्यार्पण, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हुआ सत्याग्रह, कांग्रेसियों ने गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह किया, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में सत्याग्रह।

➡देहरादून- देहरादून में भी मनाया गया शौर्य दिवस, कारगिल विजय दिवस को मनाया गया, गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक में हुआ आयोजन, सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे, उत्तराखंड का इतिहास वीरता और पराक्रम भरा-धामी, ‘कारगिल की वीरगाथा उत्तराखंड के सपूतों के बिना अधूरी’, ‘उत्तराखंड के 75 रणबांकुरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था’, ‘ऐसा कोई पदक नहीं, जो सूबे के जांबाजों को न मिला हो’।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक, सचिवालय में सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक की, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, किसान हित में योजनाएं बनाई जाए- सीएम धामी, ‘CDO की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाए’, ‘समिति में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी हों’, अगले 10 सालों का रोडमैप बनाने के निर्देश दिए गए।

➡हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पहुंचे बुद्ध पार्क, धरने पर बैठे मृतक के परिजनों को दिया समर्थन, पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, आखिर किसके दबाव में गिरफ्तार नहीं हो रही-यशपाल, 7 दिन में गिरफ्तारी न होने पर खुद बैठूंगा धरने पर-आर्य।

➡ऋषिकेश- कांवड़ लेकर पहुंची कैबिनेट मंत्री ने किया जलाभिषेक, कैबिनेट मंत्री ने वीरभद्र महादेव का जलाभिषेक किया, हर की पैड़ी से गंगाजल के साथ वीरभद्र मंदिर पहुंची, रेखा आर्य ने वीरभद्र महादेव का गंगाजल से अभिषेक किया, देश में लैंगिक असमानता की समाप्ति की कामना की, मंत्री रेखा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया।

➡पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में पहली बार खुली बैठक हुई, 14 ग्राम पंचायतों की खुली बैठक आयोजित की गई, पंचायतों से जुड़े 14 रेखीय विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, ग्रामीणों ने अधिकारियों से समस्याओं को लेकर सवाल किए, संबंधधित विभागीय अधिकारियों आश्वासन भी दिया।

➡बाजपुर- सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में चोरी, शतिर चोरों ने दिनदहाड़े 2 घरों में चोरी की, सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश जारी, नगदी समेत लाखों के जेवरात किए पार।

➡पौड़ी- शौर्य दिवस के अवसर पर शहीदों को किया याद, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया नमन, पौड़ी के शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित किया।

➡दिल्ली- GST काउंसिल की ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक, दिल्ली के हरियाणा भवन में चल रही है बैठक, यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बैठक में मौजूद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुरेश खन्ना मौजूद, इस बैठक की रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंपी जाएगी, 31 जुलाई को निर्मला सीतारमण को सौंपी जाएगी रिपोर्ट, जीएसटी में अपीलीय अधिकरण को लेकर हो रही बैठक।

➡दिल्ली- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, ‘राजा’ का हुक्म है,सवाल करे तो जेल में डाल दो-राहुल, ‘हुक्म है जो सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो’, ‘बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल हैं’, भले ही मैं अभी हिरासत में हूं- राहुल गांधी, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे-राहुल।

➡दिल्ली- सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सदन नहीं चलने दे रहे थे विपक्षी सांसद- गोयल, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया- गोयल, सरकार महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार है-गोयल, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लौटने पर चर्चा होगी’।

➡दिल्ली- राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, कल सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित।


दिनभर की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहे शेखर न्यूज़ के साथ , जो रखे आपको हर पल अपडेट—————— https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button