अयोध्याअलीगढइटावाउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनोएडाप्रयागराजबलरामपुरबाराबंकीबुलंदशहरमुजफ्फरनगरमैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर 10.30 बजे की बड़ी खबरें….. 10.06.2022

शेखर न्यूज़ पर 10.30 बजे की बड़ी खबरें….. 10.06.2022

➡लखनऊ- पुराने लखनऊ में लगातार बिजली कटौती जारी, रोजाना कई कई घंटे हो रही बिजली कटौती, 24 घंटो में महज कुछ घंटे आ रही बिजली, गर्मी में बिजली की आवाजाही से लोग बेहाल, बिजली ना आने से घरों में पानी की किल्लत, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेश के बाद अव्यवस्था, बिजली विभाग अधिकारी बने है लापरवाह.

➡लखनऊ- इलाज के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, KGMU और लोहिया संस्थान में जरूरी होगी रिपोर्ट, कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर जांच की गई जरूरी, ओपीडी से भर्ती होने वाले मरीजो के लिए जरूरी, लक्षण वाले मरीजों के लिए भी रिपोर्ट देना जरूरी, ऑपरेशन के करवाने वाले मरीजों के लिए भी जरूरी.

➡लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जारी किए सख्त निर्देश, सरकारी अस्पतालों से डॉक्टरों के लिए निर्देश जारी, डॉक्टरों को रेफर करने के पहले बताना होगा कारण, CHC, PHC,जिला अस्पतालों में रेफरल व्यवस्था होगी खत्म, CHC, PHC से अक्सर किया जाता था जिला अस्पताल रेफर.

➡लखनऊ- सुपरवाइजर ने अवैध निर्माण के लिए 50 हजार वसूले, मामले में सुपरवाइजर लाल बचन को किया गया निलंबित, LDA के प्रवर्तन अनुभाग का अधिकारी बनकर ली घूस, वीसी ने उपसचिव को दिया मामले में जांच का आदेश.

➡लखनऊ- परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प में कई जिले फिसड्डी, आधार बनवाने की प्रक्रिया में 4 जिलों की रफ्तार धीमी, प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक में किया जवाब तलब, बलिया,आगरा और गैरहाजिर BSA से मांगा स्पष्टीकरण.

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, आजमगढ़ उपचुनाव में पूरी ताकत से तैयार है-राजभर, समाजवादी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को जिताएंगे-राजभर, लोग गठबंधन टूटने की अफवाह फैला रहे है-राजभर, हम जातीय जनगणना की लड़ाई लड़ रहे है-राजभर, SBSP-SP का अमन शांति के लिए गठबंधन-राजभर, प्रदेश के विकास के लिए गठबंधन किया है-राजभर

➡लखनऊ- ज्ञानवापी मामले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई, आज लखनऊ हाईकोर्ट बेंच में याचिका पर होगी सुनवाई, परिसर में मिली संरचना के अध्ययन करने की मांग.

➡वाराणसी- वाराणसी में डग्गामार वाहनों का हो रहा संचालन, रोडवेज कर्मियों, डग्गामार वाहन स्वामियों में बहस, रोडवेज बस कर्मियों ने विरोध में किया चक्का जाम, रोडवेज चौकी के पुलिसकर्मियों पर लगाए आरोप, डग्गामार वाहनों को रोकने में पुलिसकर्मी नाकाम, डग्गामार वाहन स्वामियों में सांठगांठ का आरोप, चक्का जाम होने से शहर में लगा भीषण जाम, मौके पर पहुंची सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस.

➡ग्रेटर नोएडा- तुस्यना भूमि घोटाले में SIT ने जांच शुरू की, राजस्व परिषद अध्यक्ष संजीव मित्तल भी जिले में, 3 दिन तक जिले में जांच करेगी SIT की टीम, प्राधिकरण,प्रशासन की फाइलें खंगाल रही SIT, तुस्यना गांव में पट्टों की गलत खरीद फरोख्त हुई, घोटालेबाजों ने प्राधिकरण से उठाया 100 करोड़ मुआवजा, 30 मई को घोटाले पर गठित हुई थी SIT.

➡उन्नाव- मिनी स्टेडियम के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, मानक विहीन निर्माण में जमकर हो रही लूट, ए ग्रेड की जगह डी ग्रेड की ईंट का इस्तेमाल, मौरंग की जगह स्टोन डस्ट की जा रही प्रयोग, करीब 5 करोड़ की लागत से बना रहा स्टेडियम, यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड बना रहा स्टेडियम, सफीपुर तहसील के गुरधरी में बन रहा स्टेडियम.

➡हापुड- भारत बंद के संदेश को लेकर हापुड़ में अलर्ट, हापुड़ डीएम और एसपी ने पैदल मार्च किया, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रसाशन अलर्ट, पुलिस और खुफिया विभाग को सतर्क रहने के आदेश, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जाएगी नजर, सोशल मीडिया की निगरानी के 4 टीमों का गठन.

➡कानपुर- मां-बेटी का दबंगई करते वीडियो हुआ वायरल, गेस्ट हाउस में पहुंचकर की गाली गलौज,तोड़फोड़, वीडियो बनाने पर युवक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, पति से अभद्रता पर मां-बेटी ने मचाया उत्पात, गेस्टहाउस में रखें गुलदस्तों को उठाकर फेंका, नौबस्ता थाना क्षेत्र के गेस्टहाउस का है मामला.

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी ने लगाया जनता दरबार, दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी, CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद, अफसरों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, हिन्दु सेवा आश्रम में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम, कमिश्नर, DIG, DM, SSP, SP सिटी रहे मौजूद.

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, मृतक के पास ज्वैलरी, मोबाइल हुआ बरामद, फतेहपुर सिकरी का रहने वाला था मृतक, मृतक के परिजन लगा रहे हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना फतेहपुर सीकरी के औलेंडा की घटना.

➡गाज़ियाबाद- जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों मे देर रात की गश्त, संवेदनशील इलाके में ड्रोन से रखी जा रही नजर, संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई, 4 हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती.

➡आगरा- गंगा दशहरे पर बटेश्वर मेले से बच्ची लापता, दशहरे पर मेले में परिजनों के साथ आई थी बच्ची, किन्नरों पर लगा बच्ची के अपहरण का आरोप, पुलिस ने आधा दर्जन किन्नरों को लिया हिरासत में, बाह तहसील क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर का मामला.

➡प्रयागराज- डिप्टी CM बृजेश पाठक का 3 दिवसीय दौरा, दोपहर 2.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी CM, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों की लेंगे बैठक, कल प्रतापगढ़ दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम, 12 जून को सहसो के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

➡पीलीभीत- उत्पीडन से तंग आकर मजदूर ने की आत्महत्या, भट्ठा मालिक के उत्पीड़न से तंग था मजदूर, भट्ठा मालिक पर उत्पीड़न करने का लगा आरोप, मालिक ने रूपयों के लिए रखी थी बाइक गिरवी, दियोरिया के घुघचाई बैरियर के पास का मामला.

➡औरैया- औरैया जिले में एम्बुलेंस सेवा व्यवस्था बदहाल, एंबुलेंस के इंतजाम में घंटों तड़पते रहे घायल, डॉक्टरों ने एंबुलेंस के लिए किया 100 बार कॉल, एंबुलेंस ना पहुंचने पर लोडर से भेजा गया अस्पताल, औरैया जिले की बेला पीएचसी का मामला.

➡गोरखपुर- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर दौरा आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रिसीव, बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी होंगे शामिल, गरीब कल्याण मेले में भी शिरकत करेंगे नड्डा.

➡प्रयागराज- कूड़े के ढेर में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप, रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र, लावारिस बच्चे की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती, प्रयागराज के करछना इलाके का मामला.

➡औरैया- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, रोडवेज बस और कर में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बेला के जनकल्याणकारी अस्पताल के सामने हुआ हादसा.

➡पीलीभीत- पैमाइश करने के दौरान लेखपाल को पीटा, तहसीलदार के सामने लेखपाल को पीटा, पैमाइश को लेकर लेखपाल से हुई कहासुनी, तहसीलदार की तहरीर पर दर्ज हुआ FIR, माधौ टांडा थाना के दयालपुर का मामला.

➡प्रतापगढ़- सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपियों को उम्रकैद, कोर्ट में 50–50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया, अपर सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने सुनाई सजा, 2017 में पट्टी कोतवाली इलाके का था मामला.

➡कानपुर- संदिग्ध हालत में नहर किनारे मिला व्यक्ति का शव, सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घाटमपुर थाना क्षेत्र के गिरसी गांव का मामला.

➡लखीमपुर- 12 जून से मंत्री समूह का 2 दिवसीय निरीक्षण, मंत्री सूर्य प्रताप शाही,नितिन अग्रवाल करेंगे दौरा, सफाई व्यवस्था,गौशाला,अस्पताल निरीक्षण करेंगे, जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा मंत्री समूह.

➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में 18 घंटे में तीसरा अज्ञात शव मिला, अलग-अलग थाना इलाकों में 3 शव बरामद हुए, हत्या के बाद शवों को फेंके जाने की आशंका, पंडरी थाना क्षेत्र के हल्का बौड़री गांव का मामला.

➡आगरा- आगरा में जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में की पैदल गश्त, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही नजर, संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती.

➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला युवक का शव, ट्रैक पर शव पड़े होने से एक घंटे खड़ी रही ट्रेन, कोतवाली बांगरमऊ के करीमुद्दीन का मामला.

➡अमेठी- तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, पुलिस के समझाने के बाद परिजन हुए शांत, जामो थाना क्षेत्र के बंधवा के पास का मामला.

➡हापुड- शरारती तत्वों ने खाली प्लॉट में लगाई आग, प्लॉट में आग लगने से मकान मालिकों में हड़कंप, दमकल विभाग कर्मियों ने आग पर पाया काबू, पिलखुवा कोतवाली के रेलवे रोड का मामला.

➡मथुरा- संदिग्ध परिस्थितियों ने युवती का मिला शव, वृंदावन के आश्रम में फंदे पर लटका मिला शव, 2 दिन पहले भिंड से आई थी मृतक युवती, आश्रम संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस.

➡आगरा- युवक का बंदूक के साथ वीडियो हुआ वायरल, बंदूक हाथ में लेकर फैलाई जा रही है दहशत, खुलेआम फायरिंग करने का वीडियो वायरल, थाना पिनाहट के पड़वा पुरा का है वीडियो.

➡लखीमपुर- कानपुर बवाल के बाद किया गया अलर्ट, जुमा नमाज़ को लेकर सभी थानों में अलर्ट, फोर्स को इलाकों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील.

➡दिल्ली- महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के लिए AIMIM का फैसला, AIMIM कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देगी, AIMIM ने कहा महाविकास अघाड़ी को करेगी समर्थन, बीजेपी को हराने के लिए महाविकास अघाड़ी को समर्थन, राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी का समर्थन करेगी, महाराष्ट्र में AIMIM के 2 विधायक हैं.

➡दिल्ली- सपा विधायक आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, आजम पर ED ने एक और मामला दर्ज किया, जल निगम भर्ती घोटाले में दर्ज हुआ मुकदमा, ED ने मनी लॉड्रिंग के मामले मुकदमा दर्ज किया, आजम समेत अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, वर्ष 2016 में जल निगम भर्ती में घोटाले का आरोप.

➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखा, कोरोना को लेकर राज्यों को लिखा पत्र, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राज्यों को पत्र लिखा, बढ़ते कोरोना को लेकर राज्यों को लिखा पत्र, देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई, राज्यों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी.

➡दिल्ली- राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग, जयपुर के आमेर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद, सुबह 9 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल होगी, कांग्रेस विधायकों को आमेर में ठहराया गया, विधायकों के ठहरने के कारण इंटरनेट सेवा बंद.

➡दिल्ली- देश में 7584 नए कोरोना मरीज आए सामने, 24 घंटे में कोरोना से 24 मरीजों की हुई मौत, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 36267 पहुंचे, देश में कोरोना के एक्टिव केस 0.05% हुए, रिकवरी रेट 98.74%, डेथ रेट 1.22% हुआ.

➡दिल्ली- हमीदपुर इलाके के गोडाउन में देर रात लगी, दमकल की 23 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं, कारपेट और क्राकरी के सामान का है गोडाउन.

➡दिल्ली- आज लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, पटियाला हाउस कोर्ट में 1 बजे किया जाएगा पेश, लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की रिमांड हो रही खत्म.

https://www.shekharnews.com/
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button