उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 11.00 बजे की बड़ी खबरें………* 31.05.2022

  • शेखर न्यूज़ पर सुबह 11.00 बजे की बड़ी खबरें………* 31.05.2022

➡️लखनऊ- बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन,राज्यसभा के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे,आज 11.30 बजे नामांकन करेंगे BJP उम्मीदवार,लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राधामोहन अग्रवाल करेंगे नामांकन,सुरेन्द्र सिंह नागर,बाबूराम निषाद भी दाखिल करेंगे पर्चा,दर्शना सिंह और संगीता यादव भी करेंगी नामांकन,डॉ के लक्ष्मण और मिथलेश कुमार भी करेंगे नामांकन,सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव,ब्रजेश पाठक रहेंगे,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव समेत कई बड़े नेता भी रहेंगे।

➡️लखनऊ- यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन,सत्र के आखिरी दिन भी सदन में हंगामे के आसार,सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी,मुख्यमंत्री योगी आज विधानसभा में बजट पर बोलेंगे,CM के भाषण के बाद बजट पास करने की कार्यवाही होगी,सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को सदन में रहने के निर्देश,विपक्ष की ओर से लाया जाएगा बजट में कटौती का प्रस्ताव,विभिन्न मदों को अनावश्यक बताकर शून्य करने को कहेगा विपक्ष।

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,‘चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए प्रदर्शन को मजबूर’,‘पिछड़ा, दलित, दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन’,नियुक्ति के लिए सड़क पर प्रदर्शन को मजबूर-अखिलेश,असंवेदनशील भाजपा सरकार की हृदयहीनता है-अखिलेश,‘ये भाजपा सरकार की विफलता का एक और उदाहरण है’.‘शिक्षक समुदाय के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही’।

➡️लखनऊ- बरेली हादसे पर सीएम योगी ने दु:ख जताया,मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे पर दु:ख जताया,दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया,सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

➡️उन्नाव- एसओजी टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़,8 लाख की लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़,बदमाश ने घिरता देख पुलिस टीम पर झोंका फायर,पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरे को लगी गोली,दूसरे ने किया एसओजी टीम के सामने सरेंडर,घायल लुटेरे को जिला अस्पताल में किया भर्ती,गिरने से 2 पुलिसकर्मियों को भी आई हल्की चोट,लूटा गया कैश, तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी सड़क पर मुठभेड़।

➡️आगरा- ताजमहल फ़ोटो गैलरी में फोटो विवाद मामला,गैलरी में लगे राधा-कृष्ण के चित्र विवाद का मामला,एएसआई ने गैलरी को फाइबर शीट से किया कवर्ड,उरई के संत मतसेन्द्र गोस्वामी ने किया था विरोध,टॉयलेट के पास चित्र लगाए जाने पर की थी आपत्ति,चित्र न हटाये जाने पर संत ने धरने की चेतावनी दी।

➡️मेरठ- मीट माफिया हाजी याकूब को नहीं मिली कोर्ट से राहत,हाजी याकूब के बेटे इमरान याकूब की जमानत खारिज,मेरठ जिला न्यायालय में इमरान ने दाखिल की थी याचिका,इमरान के मैनेजर को भी अदालत से राहत नहीं मिली,31 मार्च से दोनों बेटों के साथ फरार है मीट माफिया याकूब,हाजी याकूब की अवैध फैक्ट्री में मिला था गोश्त का धंधा।

➡️मेरठ- बदन सिंह बद्दो का करीबी चीकू बड़ला गिरफ्तार,किठौर में करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने गया था,पूर्व ब्लाक प्रमुख ने हिस्ट्रीशीटर चीकू पर कराया केस,चीकू और उसका भाई पपीत बद्दो गैंग के हिस्ट्रीशीटर,गिरफ्तारी से दौरान किठौर पुलिस से की गई अभद्रता।

➡️मेरठ- जिला अस्पताल की बदतर हालत से कांपे मरीज,अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज को जुलाई की तारीख.,2 महीने की वेटिंग में इलाज, जांच हुए मुश्किल,हर रोज केवल तारीख लेकर लौटते हैं 50 मरीज,एक रेडियोलॉजिस्ट पर है दो अस्पतालों का काम।

➡️हापुड़- हापुड़ में अधिकारियों की लापरवाही आयी सामने,जलभराव से गहरे गड्ढे में पलटा ऑटो,हादसे में एक ही परिवार के चार लोग दबे,राहगीरों ने परिवार को बचाया,कई महीनों से टूटी सर्विस रोड की मरम्मत नहीं,कुचेसर चौपले – N H- 9 पर सर्विस रोड बनी तालाब।

➡️आजमगढ़- घोटाले की जांच के दौरान मारपीट-बवाल,दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल,जांच टीम सामने दोनों पक्षों में मारपीट,पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया,सीडीओ के आदेश पर बीडीओ कर रहे थे जांच,अजमतगढ़ ब्लॉक के रसूलपुर गांव का मामला।

➡️कन्नौज- थानेदार से परेशान युवक ने मांगी इच्छामृत्यु,राज्यपाल को पत्र भेज मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति,थानेदार पर पीड़ित युवक ने लगाया गंभीर आरोप,अवैध खनन की सूचना देने पर अभद्रता करने का आरोप,गाली गलौज, जेल भेजने की धमकी देने का आरोप,तालग्राम थाना क्षेत्र के जलखरिया गांव का मामला।

➡️प्रतापगढ़- सीओ रानीगंज को कोर्ट ने 2 जून को किया तलब,2 जून को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ने किया तलब,विवेचना की प्रगति के संबंध में स्पष्टीकरण देने का आदेश,छेड़छाड़ मामले में महीनों बाद भी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया,एक आरोपी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर चुकी पुलिस,3 आरोपियों के खिलाफ महीनों से विवेचना कर रही पुलिस।

➡️बदायूं- बदमाशों ने ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक को पीटा,मारपीट के बाद पर्स, चैन छीन ले गए बदमाश,लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद,घटना के 5 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मामला,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला।

➡️लखीमपुर- PWD की करोड़ों की जमीन पर कब्ज़ा,शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने में जुटा विभाग,अवैध अतिक्रमण कारियों को PWD जारी करेगा नोटिस,यूपी गृह मंत्रालय ने पीडब्ल्यूडी को किया था निर्देशित,PWD कर्मचारियों की मिलीभगत से कराया था कब्जा,मैलानी इलाके में PWD जमीन पर सालो से क़ब्ज़ा।

➡️गोंडा- सभासद के घर पर आधी रात हमला,दबंगों ने दुकान, घर पर किया पथराव,दबंगों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद,सभासद ने कोतवाली में दी मामले की सूचना,सीसीटीवी से दबंगों की तलाश में जुटी पुलिस,नगर कोतवाली के मोहल्ला पटेल नगर का मामला।

➡️ललितपुर- गैंगस्टर के आरोपी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायालय में तिलक यादव को किया पेश,बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 21 आरोपी फरार,नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का था मामला,ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡️ललितपुर- बेटी की शादी के बाद पिता ने की आत्महत्या,जहरीला पदार्थ खाकर पिता ने की आत्महत्या,शादी के बाद साले से हुआ था विवाद,थाना नाराहट क्षेत्र के बागौनी का मामला।

➡️बिजनौर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थानां नहटौर के नन्हेड़ा इलाके का मामला।

➡️हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहित की मौत,बंद कमरे में पड़ा मिला नवविवाहित का शव,परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप,थाना हापुड देहात के इंद्रगढ़ी का मामला।

➡️झांसी- दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर,हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत,इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत,झांसी के समथर थाने के साकिन रोड का मामला।

➡️देवरिया- छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या,अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मदनपुर थाने के गोला बाजार का मामला।

➡️रायबरेली- साइकिल सवार 2 लोगों को वैन ने मारी टक्कर,हादसे में एक की हालत गंभीर, इलाज जारी,ऊंचाहार कोतवाली के अरखा गांव की घटना।

➡️रायबरेली- मिट्टी की कगार फटने से बड़ा हादसा,10 फुट गहरे टावर में 3 मजदूर गिरे, 2 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती,शिवगढ़ थाने के रायपुर नरेवा गांव की घटना।

➡️एटा- गांव के लोगों ने व्यक्ति को मारी गोली,घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती,पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार,आवागढ़ थाना क्षेत्र के चुनावली गांव की घटना।

➡️एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत,ससुरालियों पर लगा हत्या करने का आरोप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली नगर के मोहल्ला संतोष नगर की घटना।

➡️ललितपुर- खुलेआम बेची जा रही अवैध कच्ची शराब,महिलाएं खुलेआम बेच रही अवैध शराब,गांव-गांव बिक रही अवैध कच्ची शराब,पूराकलॉं, नथीखेड़ा क्षेत्र का मामला।

➡️औरैया- युवक का असलहे के साथ वीडियो वायरल,असलहे के बल पर लोगों को डराने का प्रयास,लगातार असलहे की फोटो डाल रहा युवक,सहायल थाने के पुरवा कुडरी का मामला।

➡️चंपावत- चंपावत उप चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया जारी,7 बजे से मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें,मतदाताओं में मतदान को लेकर दिख रहा उत्साह,96,200 मतदाता चम्पावत विधानसभा में मतदान करेंगे,मुख्यमंत्री धामी समेत कुल 4 प्रत्याशी है मैदान में।

➡️दिल्ली- किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त होगी जारी,किसानों को प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे सौगात,PM मोदी आज योजना की 11वीं किश्त जारी करेंगे,10 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 21 हजार करोड़,शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में जारी करेंगे किश्त,हिमाचल के शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन होगा,पीएम मोदी करेंगे सम्मेलन की शुरुआत करेंगे,जनप्रतिनिधियों से जनता का सीधे संवाद का आयोजन होगा,प्रधानमंत्री मोदी करीब 11 बजे कार्यक्रम से जुड़ेंगे,यूपी में मुख्यमंत्री समेत सभी सांसद और विधायक भी जुड़ेंगे,देश भर की राजधानियों, जिला मुख्यालयों में आयोजन,कृषि विज्ञान केंद्रों पर भी किया जाएगा आयोजन।

➡️दिल्ली- नेपाल में तारा एयरलाइंस विमान हादसा मामला,विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हुई,विमान में सवार 4 भारतीय नागरिकों की भी मौत,दुर्घटनास्थल से 22 शव को बरामद किया गया,विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद किया गया,4 भारतीय नागरिकों समेत कुल 22 लोग सवार थे।

➡️दिल्ली- देश में कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी,देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,338 नए केस,24 घंटे में 2,134 मरीज ठीक हुए,19 मौत हुई,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,31,58,087,देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 17,883 हुई,देश में कोरोना से अब तक 4,26,15,574 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 5,24,630 मौत हुई।

➡️दिल्ली- मंत्री सत्येंद्र जैन का मेडिकल ED मुख्यालय में ही होगा,ED ऑफिस में डॉक्टर 9 बजे सत्येंद्र जैन का मेडिकल करेंगे,ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल शाम गिरफ्तार किया था।

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button