उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…… 06.06.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…… 06.06.2022

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा आज, 2 दिवसीय दौरे पर आज मथुरा पहुंचेंगे CM योगी, रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम मेँ केथ लैब का उद्घाटन, रात 8 बजे बांके विहारी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, रात 9.05 बजे वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे सीएम, 7 जून को कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करेंगे सीएम.

➡लखनऊ- लखनऊ से हज की आज पहली फ्लाइट होगी रवाना, पहली फ्लाइट में रवाना होंगे 377 हज यात्री, सरकार के मंत्री भी रहेंगे रवानगी के समय मौजूद, धर्मपाल सिंह,दानिश आज़ाद अंसारी रहेंगे मौजूद, 6 जून से लगातार 15 जून तक होगी रवानगी, लखनऊ से जाएंगे कुल 4901 हज यात्री, यूपी के बाक़ी हज यात्री दिल्ली से होंगे रवाना, देश में सबसे ज़्यादा यूपी से जाएंगे हज यात्री.

➡लखनऊ- लोकसभा उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख आज, सुशील की जगह अंशुल यादव सपा के उम्मीदवार होंगे, आज़मगढ़ से अंशुल यादव सपा के उम्मीदवार होंगे, सैफई परिवार के अंशुल यादव सपा के उम्मीदवार होंगे, अंशुल यादव आज़मगढ़ में आज नामांकन करेंगे.

➡लखनऊ- आज लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन, सरोजनी नगर के लक्ष्मण नर्सरी मैदान में आयोजन, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” के तत्वाधान आयोजन, करीब 2000 व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

➡लखनऊ- विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया, शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम, NSUI के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण, कार्यक्रम आयोजित किया,छात्रों को वृक्षारोपण करने की अपील की.

➡लखनऊ- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज का कार्यक्रम, विधानमंडल की समवेत बैठक को करेंगे संबोधित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद, 11 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संबोधन.

➡अमरोहा- अमरोहा में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का असर, सख्ती के बाद लोग खुद हटा रहे अतिक्रमण, मकानों, दुकानों के बाहर बने अवैध निर्माण को तोड़ रहे, DM के निर्देश पर पालिका प्रशासन ने दी थी चेतावनी, बुलडोजर चलने के डर से लोग खुद कर रहे पहल, लोग अवैध निर्माण को तोड़कर हटा रहे अतिक्रमण, ईओ ब्रजेश ने मुनादी कराकर लोगों को दिए थे निर्देश, पालिका की कार्रवाई के बाद हट रहा अतिक्रमण.

➡नोएडा- नोएडा के सेक्टर 121 में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन, बायर्स की रजिस्ट्री ना करने पर विरोध प्रदर्शन किया, सैकड़ों की संख्या में बायर्स बिल्डर के खिलाफ हुए, रजिस्ट्री के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से की मांग, पूरा पैसा चुका देने के बाद नहीं हो रही रजिस्ट्री, बिल्डर के खिलाफ गेट पर किया विरोध प्रदर्शन, एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी के बाहर बायर्स का प्रदर्शन, सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 119 का मामला.

➡वाराणसी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वाराणसी दौरा आज, सरकार की 8 साल की उपलब्धियों की करेंगी समीक्षा, सुबह 10 बजे से शाम 3.30 बजे तक होगी बैठक, लालपुर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में करेंगी बैठक, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ करेंगी संवाद, दोपहर 3.30 बजे लाभार्थियों के साथ करेंगी संवाद, कमिश्नरी सभागार में लाभार्थियों के साथ करेंगी संवाद.

➡कानपुर- कानपुर में हुए हिंसा का मामला, उपद्रवियों ने पंप से बोतलों में लिया पेट्रोल, डिप्टी पड़ाव के पंप से बोतलों में लिया पेट्रोल, पेट्रोल बम बनाकर उपद्रवियों ने प्रयोग किया, CCTV फुटेज में पेट्रोल लेने के सबूत मिले, पेट्रोल पंप का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया, कानपुर पुलिस मामले की करेगी जांच.

➡मुजफ्फरनगर- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, हादसे में कार सवार एक की मौत और 8 घायल, पानीपत से बिजनौर जा रहे थे कार सवार, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में किया भर्ती, ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई थी कार, बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अलीपुर अटेरना की घटना.

➡बरेली- बर्थडे पार्टी में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, रसूखदारों ने बिना अनुमति गांव में कराया डांस, बार बालाओं ने डांस कर जमकर लगाए ठुमके, बार बालाओं पर लोगों ने जमकर लुटाए नोट, प्रतिबंध के बावजूद रात भर हुआ डांस प्रोग्राम, सीबीगंज थाना छेत्र के गोविंदपुर गांव का मामला.

➡झांसी- पार्षद किशोरी रायकवार को किया गया अरेस्ट, शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर किया अरेस्ट, वार्ड नम्बर 50 से पार्षद है किशोरी रायकवार, फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी करने पर गिरफ्तारी, भूतनाथ का माड़िया मंदिर को लेकर की टिप्पणी.

➡आगरा- दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव का मामला, दोनों समुदायों के बीच पथराव का वीडियो वायरल, बाइक टकराने पर दोनों समुदाय आए थे आमने सामने, आगरा के ताजगंज थाना इलाके में हुई थी वारदात.

➡झांसी- पुलिस ने बाबा का अड्डे रेस्टोरेंट पर मारा छापा, छापेमारी के दौरान शराब पीते 17 लोग हिरासत में, कोतवाली पुलिस सभी लोगो से कर रही पूछताछ, शहर कोतवाली के नारायण बाग के पास का मामला.

➡कानपुर- कानपुर में दो समुदायों में हिंसा का मामला, डीसीपी रवीना त्यागी पर गिरी पहली गाज, फील्ड से हटा कर सीपी मुख्यालय से अटैच की गईं, डीसीपी मुख्यालय संजीव त्यागी को फील्ड में उतारा गया.

➡संभल- तेज रफ्तार टैम्पो ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसा, हादसे में 2 लोगों की मौत,बच्चों समेत 12 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡कन्नौज- अज्ञात वाहन की टक्कर से ईंट भट्टा मुनीम की मौत, ईंट भट्टा मालिक के लिए खाना लेने गया था मुनीम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड की घटना.

➡संभल- कटीली तारों में करंट लगने से किसान की मौत, किसान ने फसल को बचाने के लिए लगाए थे तार, किसान ने कटीले तारों में दी थी विद्युत सप्लाई, धनारी थाना क्षेत्र के गांव भिरावटी का मामला.

➡चंदौली- दो बाइकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, इलिया थाना क्षेत्र के खरौजा गांव की घटना.

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, वृद्ध महिला के सर में लगी है चोट, शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर का मामला.

➡उत्तराखंड- उत्तरकाशी के डामटा के पास बस हादसे का मामला, बस हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 27, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी, सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे, घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए, यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड की घटना.

➡दिल्ली- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बस हादसे का मामला, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देगी सरकार, 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देगी एमपी सरकार, हादसे में 27 लोगों की हुई मौत,5 लोग गंभीर घायल.

➡दिल्ली- पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी का मामला, भारत में बढ़ते तनाव के बीच कतर की सरकार हुई सख्त, कतर की सरकार ने भारतीय राजदूत को किया तलब, अपने जवाब में भारतीय दूतावास ने कहा, ‘विविधता और एकता से भरी भारत की संस्कृति’, ‘भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है’, ‘अपमानजनक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

https://www.shekharnews.com/
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
………………….

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button