उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर सुबह की मुख्य खबरें

  • शेखर न्यूज़ पर आज सुबह की बड़ी और प्रमुख खबरें केवल आपके पास…*

➡️दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, सिंघु बॉर्डर पर जुटेंगे किसान नेता, संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बैठक, बैठक में आगे की रणनीति तय होगी, बैठक की अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा करेगा।

➡️लखनऊ- आज सुबह 9 बजे DGP-IGP कॉन्फ्रेंस होगी, पीएम मोदी डीजीपी कॉफ्रेंस में लेंगे हिस्सा, गृहमंत्री अमित शाह कॉफ्रेंस में भी रहेंगे मौजूद, 2 दिवसीय 56वीं ऑल इंडिया DGP-IGP कॉन्फ्रेंस, देशभर के डीजीपी इस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे, कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अहम चर्चा होगी, शाम 7 बजे राजभवन वापस जाएंगे पीएम, राजभवन में विश्राम करेंगे पीएम मोदी, शाम 8 बजे पुलिस मुख्यालय में रात्रि भोज, रात्रि भोज में शामिल होंगे पीएम मोदी, रात्रि भोज के बाद राजभवन जाएंगे पीएम, राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम मोदी।

➡️लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन में मौजूद, पीएम के आगमन पर राज्यपाल ने किया स्वागत, पीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पुष्प अर्पित किए, पीएम मोदी ने राजभवन में किया रात्रि विश्राम , आज डीजीपी सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम, पीएम मोदी 3 दिवसीय यूपी दौरे पर हैं।

➡️उन्नाव- सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट से हड़कंप, गैस गोदाम में रिफिलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट, धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल, गोदाम की टीनसेड और दरवाजे के उड़े परखच्चे, घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, पुलिस को 500 खाली और भरे सिलेंडर मिले, नवाबगंज स्थित एचपी गैस गोदाम का मामला।

➡️कानपुर- गोविंद नगर इंस्पेक्टर का सराहनीय कदम, महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया, संपत्ति के लिए बेटे महिला को कर रहे थे प्रताड़ित, इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग को गले लगाकर पोंछा आंसू, गोविंद नगर के दादा नगर चौकी का मामला।

➡️सीतापुर- डिप्टी CM दिनेश शर्मा का सीतापुर दौरा आज, प्रादेशिक संस्कृत सम्मेलन में शामिल होंगे DM, SP लखनऊ मंडल के साथ करेंगे बैठक, जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ करेंगे बैठक।

➡️अमेठी – तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल, लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, मुंशीगंज के रामगंज बाजार के पास की घटना।

➡️शाहजहांपुर- कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद आतिशबाजी, सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा में मनाए दिवाली, सिंधौली के मुड़िया गुरुद्वारे में मनाई खुशियां।

➡दिल्ली- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, बातचीत से समाधान होगा-राकेश टिकैत, हम बातचीत करना चाहते हैं-राकेश टिकैत, अभी मसले और भी हैं,बात करेंगे-राकेश टिकैत, बातचीत के बाद धरना खत्म होगा-राकेश टिकैत, दिल्ली में पॉल्यूशन बहुत है-राकेश टिकैत, किसानों पर मुकदमें को लेकर बातचीत हो-टिकैत, सरकार से बातचीत के बाद चीजें साफ होंगी-टिकैत, मैं किसान मोर्चे की बैठक में नहीं जा रहा हूं।

➡लखनऊ- एसडीपी किट के संकट से बढ़ी डेंगू मरीजों की मुश्किलें, केजीएमयू में रोजाना सिर्फ एक एसडीपी प्रोसीजर, प्राइवेट ब्लड बैंक किट के लिए दोगुना कर रहे वसूली, निजी कम्पनियों के जरिए किट की होती है आपूर्ति, किट की आपूर्ति पर्याप्त न होने से संकट गहराया।

➡रायबरेली- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस और एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार, इनामी बब्बू नट और साथ रंजीत गिरफ्तार, अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार, भदोखर पुलिस और एसओजी टीम ने पकड़ा।

➡बरेली- शराब पी रहे दबंगों को टोकना पड़ा भारी, टोकने पर युवक साहिल के पैर में मारी गोली, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, अज्ञात दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, बरादरी के श्यामगंज की देर रात की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली आज, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी होंगे शामिल, 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे जयंत चौधरी, यूपी चुनाव को लेकर परिवर्तन संदेश रैली, बघरा के इंटर कॉलेज के मैदान में रैली।

➡श्रावस्ती- श्रावस्ती-बहराइच बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, NH 730 पर कार सवार चालक की मौके पर मौत, 2 महिला समेत एक मासूम गंभीर रूप से घायल, गिलौला थाना के बॉर्डर के पास हुआ हादसा।

➡रायबरेली- गंगा स्नान करने आए युवक के डूबने का मामला, कल से गोताखोर लगातार युवक की कर रहे तलाश, 24 घंटे बाद भी युवक का नहीं चल सका पता, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चकमलिक भीटी की घटना।

➡नोएडा- नोएडा में आज AQI 369 किया गया दर्ज, ग्रेटर नोएडा में 353 AQI किया गया दर्ज, सारे प्रयास जहरीली हवा रोकने में नाकाम, बेहद खराब स्थिति में नोएडा की हवा।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button