उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें… 29.06.2022

https://www.shekharnews.com:/
शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें… 29.06.2022

➡लखनऊ- उदयपुर कांड पर बोले यूपी DGP डीएस चौहान,यूपी पुलिस को अलर्ट किया गया है- डीजीपी,सभी पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए- DGP,सुरक्षा के मद्देनजर अफसरों को निर्देश- DGP,सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर- DGP,भड़काऊ बयान पोस्ट करने पर एक्शन लेंगे- DGP,कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई होगी- DGP

➡लखनऊ- उदयपुर घटना को लेकर हिन्दू महासभा ने जताया विरोध,पदाधिकारियों ने बैनर पोस्टर लेकर जमकर की नारेबाजी,सिविल अस्पताल चौराहे पर हिन्दू महासभा ने जताया विरोध,मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद,कन्हैया के हत्यारे को फांसी देने की मांग की.

➡लखनऊ- गोसाईगंज में युवक की करंट से मौत का मामला,साजिश के तहत युवक की गई थी हत्या,बर्थडे पार्टी में ले जाने के बहाने की थी हत्या,रामसरन यादव पर हत्या का मुक़दमा दर्ज,गोसाईगंज पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया.

➡बलिया- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,अखिलेश यादव हर चुनाव हार रहे हैं-राजभर,अखिलेश यादव पर हमलावर हुए ओपी राजभर,पिता की विरासत से CM बने थे अखिलेश-राजभर,अखिलेश अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं-राजभर,अखिलेश के नेतृत्व में चुनाव में हार मिली-राजभर,लगातार हर चुनाव में हार मिल रही है-राजभर,एसी कमरों से निकलें अखिलेश यादव-ओपी राजभर,घर बैठने से काम नहीं चलने वाला है-ओपी राजभर

➡रुद्रपुर- मूसलाधार बारिश में भी बच्चे गेट पर डटे,डीएम को ज्ञापन देने के लिए गेट पर डेट रह,डीएम दफ्तर में निपटाते रहे जरूरी काम,सिडकुल की फैक्ट्री इंटार्क के श्रमिकों के बच्चे,महिलाएं पहुंचे थे,डीएम कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे,सभी को परिसर गेट पर ही रोक दिया गया था,नाराज बच्चों,महिलाओं,श्रमिको ने प्रदर्शन शुरू किया,डीएम बच्चों से मिले बिना ही दूसरे गेट से निकल गए.

➡लखनऊ- संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बैठक,महापौर की अध्यक्षता में बैठक की गई,बैठक में एक वृहद कार्ययोजना तैयार हुई,संचारी रोगों के रोकथाम हेतु विशेष चर्चा की.

➡फिरोजाबाद- युवती ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या,युवती ने पेड़ पर टुपट्टे के सहारे लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना नारखी के पिपरोली गांव का मामला.

➡दिल्ली- महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई जारी,एकनाथ शिंदे के वकील नीरज कौल की दलीलें,स्पीकर अयोग्यता पर कैसे सुनवाई कर सकते-कौल,स्पीकर के खिलाफ खुद अविश्वास प्रस्ताव है- कौल,फ्लोर टेस्ट कभी भी टाला नहीं जाना चाहिए-कौल,’यही हॉर्स ट्रेडिंग से बचने का सबसे सही तरीका होता है’

➡झांसी- बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक,9 लोगों ने घर में घुसकर परिवार को पीटा,विरोध करने पर चाकू से किया हमला,चिल्लाने पर बदमाश फायरिंग करके भागे,पूंछ थाना क्षेत्र के खकल गांव का मामला.

➡एटा- महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव,ससुराल पक्ष के लोग मौके से हुए फरार,परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का लगाया आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बागवाला थाना के कंसुरी गांव का मामला.

➡चंदौली- विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का घेराव,ग्रामीणों ने अधिकारियों कर्मचारियों का किया घेराव,बिजली बिल बकाए को लेकर काट रहे थे कनेक्शन,ग्रामीणों का आरोप SDO करते है ग्रामीणों से बदसलूकी,SDO पर महिलाओं से बदसलूकी करने का आरोप,बिना नोटिस के काट रहे है बिजली का कनेक्शन,चंदौली जिले के बबुरी इलाके का मामला.आई

➡प्रयागराज- अटाला हिंसा मामले से जुड़ी बड़ी खबर,शाह आलम के घर पर पीडीए ने चस्पा की नोटिस,एमआईएम का जिलाध्यक्ष है आरोपी शाह आलम,अवैध तरीके से निर्माण करने पर नोटिस चस्पा,12 जुलाई तक शाह आलम को देना होगा जवाब,जवाब नहीं देने पर पीडीए घर चलाया बुलडोजर,शाह आलम के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर,शाह आलम पर घोषित है 25 हजार का इनाम.

➡हल्द्वानी- अनियमितताओं के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा,महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा हुई बंद,अल्ट्रासाउंड सेवा बंद होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी,आशा कार्यकत्रियों पर कमीशन का खेल करने का आरोप,निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड,टेस्टिंग कराने का आरोप,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने किया निरीक्षण,महिला अस्पताल,बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

➡वाराणसी- PWD के जेई और एई को दिया कारण बताओ नोटिस,कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस,तय समय सीमा में तैयार नहीं हो पा रहा मार्ग,सड़क, नाली निर्माण कार्य में खराबी पर जताई नाराजगी,चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में हो रहा है सड़क का निर्माण,छूटे कार्य को 3 दिन में पूरा करने का निर्देश दिए गए,रामनगर फेज – 1 में हो रहा निर्माण कार्य.

➡देहरादून- उत्तराखंड में अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक,अधिकारियो की 3 महीने तक छुट्टियों पर रोक,आपदा की संभावित स्थिति को देखते हुए फैसला,अधिकारियो की 3 महीने तक छुट्टियों पर रोक,छुट्टी विशेष परिस्थिति में ही स्वीकृत की जाएगी,मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए,आपदा प्रबंधन की धनराशि मानक के अनुरूप उपयोग करें-CM

➡सिद्धार्थनगर- पुलिस पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप,आरोपी ने पीड़ित की पत्नी से की थी छेड़छाड़,विरोध पर पिता पर किया था जानलेवा हमला,तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा,पुलिस ने पिता पर SC-ST में दर्ज किया मुकदमा,इंटर कॉलेज में टीचर है आरोपी व्यक्ति,डुमरियागंज थाना के कैथवालिया गांव का मामला.

➡संभल- जिला अस्पताल में आग लगने का मामला,जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी आग,बड़ी वारदात की मंशा से लगाई गई थी आग,अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल में लगाई थी आग,पर्दों में आग लगाता युवक सीसीटीवी में हुआ कैद,फुटेज में कैद व्यक्ति को तलाशने में जुटी पुलिस,संभल जिला अस्पताल का मामला.

➡सुल्तानपुर- RVT इंफ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों पर केस,रोहित पाण्डेय, विशाल, तुषार पर गंभीर धाराओं में केस,कंपनी पर फ्लैट के नाम पर 25 लाख लेने का आरोप,8 वर्ष बाद भी न ही फ्लैट मिला और नहीं मिला कब्जा,पूर्व पुलिस अधीक्षक की पत्नी ने दर्ज करवाया केस,नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस.

➡सुलतानपुर- मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या का मामला,पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा मां- बेटी का शव,परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार,हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन,एसडीएम,सीओ मौके पर परिजनों को समझाने में जुटे,लंभुआ कोतवाली के स्टेशन गली का मामला.

➡रायबरेली- पत्रकारों के साथ डॉक्टरों ने की जमकर मारपीट,खबर करने गए पत्रकारों को कमरे में बंद करके पीटा,ग्राम प्रधान के साथ डॉक्टरों ने की थी मारपीट,आरोपियों पर FIR दर्ज करने को लेकर अड़े पत्रकार,पुलिस ने पत्रकारों को बंधक से कराया मुक्त,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन का मामला.

➡हापुड़- मरे हुए व्यक्ति का इलाज करने का मामला,रामा मेडिकल कॉलेज पर लगा गंभीर आरोप,मृतक की पत्नी सहित दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे,सीएमओ रेखा शर्मा ने मामले में नहीं की कार्रवाई,ऑपरेशन करने के दौरान हुई थी व्यक्ति की मौत,पिलखुवा के रामा मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡लखनऊ- उदयपुर घटना पर मौलाना यासूब अब्बास का बयान,किसी का क़त्ल करना इस्लाम नहीं है- यासूब अब्बास,ये घटना तालिबानी सोच वाली है- यासूब अब्बास,घटना की जितनी भी निन्दा की जाए कम है-यासूब अब्बास,दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए–यासूब अब्बास

➡बाराबंकी- गोवंश के चारे की व्यवस्था के लिए भूसा दान किया,265 गोवंश को दिया गया कई क्विटंल भूसे का दान,ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम,पूर्व ब्लाक प्रमुख ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,त्रिवेदीगंज ब्लाक के दून्दीपुर ग्राम पंचायत का मामला.

➡उन्नाव- प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन में सिपाही की मौत,ट्रेन की सीट पर संदिग्ध हालत में मिला शव,सिपाही के बैग से मिला पीएसी का आई कार्ड,कानपुर के सजेती के शिव सिंह के रूप में शिनाख्त,मृतक 42वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज में था तैनात, उन्नाव रेलवे स्टेशन का मामला.

➡गोरखनाथ- गोरखनाथ मंदिर पहुंचे आजमगढ़ के सांसद,सांसद दिनेश लाल यादव पहुंचे गोरक्षनाथ मंदिर,महायोगी गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया,महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका,मंदिर के लोगों से की सांसद ने मुलाकात,भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद.

➡उन्नाव- जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,दोनों पक्षों के 7 लोग घायल,गंभीर घायल कानपुर रेफर,घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,मगरवारा चौकी क्षेत्र के नैकानीखेड़ा गांव का मामला.

➡टिहरी गढ़वाल- टिहरी जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक की गई,बौराड़ी स्थित जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक,सदन में विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा,जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकारा,कार्यप्रणाली को सुधारने को लेकर नसीहत भी दी.

➡ऋषिकेश- शहर में चला प्राधिकरण का बुलडोजर,प्रगति विहार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की,अवैध इमारत की दीवार को किया जमींदोज,प्रशासन की मौजूदगी में की गई कार्रवाई,104 बहुमंजिला इमारतों के मालिकों को नोटिस
कार्रवाई कर 11 निर्माण सील किए गए.

➡नैनीताल- शेरवुड कॉलेज के प्रिंसिपल को 2 साल की सजा,शेरवुड के प्रिंसिपल,वार्डन समेत अन्य को झटका,स्कूल के कर्मचारियों को जिला कोर्ट से झटका,2014 में स्कूल के छात्र की मौत के मामले सजा,दो-दो साल की सजा,50- 50 हजार रुपए का जुर्माना.

➡झांसी- BEO ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया,एंटी करप्शन टीम ने बाबू गजेंद्र कुमार को रंगेहाथ पकड़ा,ड्यूटी में उपस्थित नहीं होने पर मांगा था 15 हजार रुपया,पीड़ित अध्यापक ने एंटी करप्शन टीम से की थी शिकायत.

➡सीतापुर- ऑनलाइन प्लेसमेंट सर्विस सेंटर के नाम से धोखाधड़ी,धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पुलिस टीम ने पकड़ा,पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से 28 एटीएम कार्ड,कार और नगदी बरामद.

➡रायबरेली- उदयपुर घटना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष,कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर पुतला फूंका,कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार का फूंका पुतला,शहर कोतवाली के दीवानी गेट के पास का मामला.

➡काशीपुर- कन्याश्री योजना में शिरकत करेंगे सीएम धामी,1 जुलाई को काशीपुर में कार्यक्रम का आयोजन,रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर करेगा पूरा आयोजन,रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

➡बाजपुर- राजस्थान के उदयपुर में हत्या का मामला,VHP के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा,आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.

➡महराजगंज- लेखपाल रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया,एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को पकड़ा,जांच आख्या के लिए लेखपाल ने मांगी थी रिश्वत,आरोपी लेखपाल पर दर्ज किया गया मुकदमा.

➡पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ में रुक रुककर हो रही बारिश,अलग-अलग इलाकों से बारिश से नुकसान,बारिश के चलते कई मकानों को नुकसान,बेरीनाग में भी बारिश का पानी दुकानों-घरों में घुसा.

➡हल्द्वानी- काठगोदाम-लालकुआं रेल खंड विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण,रेलवे अफसरों ने विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया,लालकुआं-काठगोदाम रेल खंड पर गति परीक्षण भी किया.

➡ललितपुर- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत,हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,गंभीर घायल जिला अस्पताल के लिए रेफर,गिरार थाना क्षेत्र के कुर्रट गांव की घटना.

➡रुद्रप्रयाग- बोल्डर की चपेट में आया वाहन, एक की मौत,5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर मुनकटिया के पास हादसा.

➡महोबा- स्कूटी सवार युवक बिजली के पोल से टकराया,पोल से टकराने पर युवक की मौके पर मौत,शहर कोतवाली के कीरत सागर के पास का मामला.

➡चित्रकूट- रोडवेज बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत,बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,रैपुरा के बोड़ी पोखरी तिराहे के पास की घटना.

➡दिल्ली- उदयपुर हत्या मामले के विरोध-प्रदर्शन,दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन,जंतर-मंतर पर VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन.

➡दिल्ली- मुफ्त राशन योजना की मियाद बढ़ाई गई,दिल्ली सरकार ने योजना की मियाद बढ़ाई,30 सितंबर तक बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना.

➡दिल्ली- उदयपुर घटना पर बोले मौलाना अरशद मदनी,उदयपुर की घटना बहुत दुखद – अरशद मदनी,‘घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.’

➡देहरादून- सोनप्रयाग में वाहन पर मालवा गिरा,मलबे में दबकर एक महिला की मौत,मलबे में दबकर 10 लोग घायल हुए,एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

➡दिल्ली- नए उपराष्ट्रपति के चुनाव का एलान हुआ,6 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति का चुनाव,चुनाव की अधिसूचना 5 जुलाई को जारी होगी,19 जुलाई तक दाखिल कर सकते हैं नामांकन,6 अगस्त को उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा.

➡दिल्ली- उदयपुर हत्याकांड पर बोले कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर,राजस्थान में ये कोई नई घटना नहीं है- अनुराग ठाकुर,इस बार तो हद हो गई है – मंत्री अनुराग ठाकुर,गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था फेल- अनुराग ठाकुर,राज्य सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही- अनुराग ठाकुर

➡दिल्ली- महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई शुरू,महाराष्ट्र में विधायकों के फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई,उद्धव गुट की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट अर्जी को चुनौती दी है,राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट वाले आदेश को चुनौती.

➡दिल्ली- यूपी में आम आदमी पार्टी के संगठन का विस्तार,8 प्रांत अध्यक्षों,4 प्रांत प्रभारी नियुक्त किए गए,पार्टी ने 3 प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए,अयोध्या प्रांत के सूरज रावत,काशी प्रांत के पवन तिवारी,पश्चिम प्रांत में सोमेंद्र ढाका,पूर्वांचल प्रांत में राजेश यादव,बुंदेलखंड में विवेक जैन,रुहेलखंड में मो. हैदर अध्यक्ष,ब्रज प्रांत में हृदेश चौधरी,बौद्ध प्रांत में इमरान लतीफ,विकास पटेल अयोध्या प्रांत के प्रांत प्रभारी बनाए गए,अभिनव राय पूर्वांचल प्रांत के प्रांत प्रभारी बनाए गए,रुहेलखंड प्रांत के प्रभारी बने नदीम अशरफ जायसी.

➡दिल्ली- महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई जारी,महाराष्ट्र में विधायकों के फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई,SC में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई हो रही है,उद्धव गुट की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी,बहुमत का फैसला सिर्फ सदन में हो सकता-SC,क्या बागी विपक्ष की सरकार चाहते हैं- SC,उद्धव गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलील,फ्लोर टेस्ट कुछ दिन के लिए टले- सिंघवी,पहले अयोग्यता पर फैसला हो फिर फ्लोर टेस्ट-सिंघवी,स्पीकर के फैसले से पहले वोटिंग न हो- सिंघवी,राज्यपाल ने अचानक आदेश दिया – सिंघवी कोर्ट ने कहा कल सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट होगा उसमें कोई रुकावट नहीं की जाएगी

➡गुवाहाटी- गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे शिंदे गुट के विधायक,शिवसेना के बागी विधायक गोवा रवाना होंगे,गुवाहाटी से गोवा जाएंगे शिंदे गुट के विधायक,कल गोवा से मुंबई पहुंचेंगे शिंदे गुट के MLA.

https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
……………………..

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button