अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……. 09.03.2024

➡लखनऊ- 2024 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बीएसपी, मायावती ने किसी प्रकार के गठबंधन से इंकार किया, BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, अपने बलबूते पर दमदारी के साथ लड़ेंगे-मायावती, चुनावी गठबंधन,तीसरा मोर्चा की खबरें फेक-मायावती, मीडिया ऐसी खबरें देकर विश्वसनीयता न खोए-मायावती, BSP के अकेले चुनाव लड़ने से विरोधी बेचैन-मायावती, ‘विरोधी ऐसी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे’, BSP का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल-मायावती, BSP अकेले और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी-मायावती, मायावती ने ऐसी चर्चा करने वालों की कड़ी निन्दा की .

➡लखनऊ- MLC चुनाव को लेकर भाजपा और सपा तैयारी में जुटी , सपा एमएलसी चुनाव में नहीं उतारेगी अतिरिक्त प्रत्याशी , बीजेपी के पास 10 MLC जिताने के लिए पर्याप्त बहुमत ,1 एमएलसी सीट के लिए 29 विधायकों के मत की जरूरत ,कांग्रेस को मिलाकर सपा के पास 110 विधायकों का मत ,सपा को 3 MLC सदस्य जीतने के लिए 87 मतों की जरूरत ,सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए के पास 286 विधायक ,11 मार्च तक एमएलसी नामांकन की अंतिम तिथि , 13 से अधिक प्रत्याशी होने पर 21 मार्च को होगा चुनाव

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के पहले बैंककर्मियों को मिलेगा तोहफा, बैंक कर्मियों और अधिकारियों का वेतन 17% बढ़ेगा, वेतन बढ़ोतरी और 5 दिन बैंकिंग की मांग पर सहमति, बैंक कर्मियों की बेसिक सैलरी में डेढ़ गुनी बढ़ोतरी होगी, यूपी के एक लाख कर्मियों को होगा सीधा फायदा,ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन ने समझौते पर हस्ताक्षर किया , जल्द ही इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.

➡लखनऊ – अप्रैल-मई में आ सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम,हाई स्कूल, इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं हो रही समाप्त ,55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने कराया था रजिस्ट्रेशन , 31 मार्च तक कॉपियों के मूल्यांकन करने के भी निर्देश.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी ,NCC प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास करेंगे सीएम ,जौनपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास , दोपहर 1.30 बजे चंदौली में लोकार्पण शिलान्यास.

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव में CM योगी की एक बार फिर से मांग, यूपी के अलावा दूसरे राज्य भी CM योगी के रोड शो की मांग,यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी CM योगी हैं लोकप्रिय ,राजस्थान,एमपी,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक में करेंगे जनसभा ,तमिलनाडु,हिमाचल,उत्तराखंड,बिहार में भी चुनावी जनसभा ,पहले चरण के प्रत्याशी घोषित होने के बाद रैली,रोड शो की मांग ,चुनावी रैली,जनसभा का प्रस्तावित कैलेंडर BJP कर रही तैयार.

➡लखनऊ- यूपी में मिशन 80 को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज, पूरब से पश्चिम तक जनसभाओं के जरिए बनेगा माहौल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी करेंगे कई जनसभाएं , सीएम योगी हर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली भी करेंगे , गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जनसभा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,अनुराग ठाकुर करेंगे जनसभा.

➡लखनऊ – यूपी के लिए कांग्रेस ने कमेटियों का किया गठन , राजनीतिक मामलों पर निर्णय के लिए कमेटी गठित , यूपी कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस अध्यक्ष समेत 42 नाम , गठबंधन के साथ आगे बढ़ने पर कमेटी लेगी निर्णय , त्याशी चयन,रैलियों-समन्वय के लिए कमेटी करेगी काम , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किए निर्देश.

➡फतेहपुर – ओवरलोड डंपर ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, युवक की मौत, दो भागों में कटा युवक का शव, डंपर में फंसकर 20 मीटर तक घसीटती रही स्कूटी, घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवे को किया जाम, ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव के पास की घटना

➡प्रयागराज- युवती का पैर कटा हुआ शव मिलने से सनसनी, युवती की शिनाख्त 20 वर्षीय रितू के रूप में हुई,ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निकली थी युवती , युवती के पिता ने 4 लोगों पर नामजद FIR दर्ज कराई , गैंगरेप के बाद धारदार हथियार से हत्या की गई- पिता, थरवई क्षेत्र के कनेहटी रेलवे क्रॉसिंग के पास का मामला

➡बदायूं – भाजपा के मंडल अध्यक्ष का वीडियो वायरल,थाने में वसूली करते वीडियो हुआ वायरल ,वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा रुपए दिलाते नजर आ रहे है ,उघैती थाने में अपने साथी को रुपए दिलाते नजर आ रहे,भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर पहले भी लगा चुका है आरोप ,पशु प्रेमी को हड़काने, पुलिसकर्मी से अभद्रता का है आरोप , सहसवान विधानसभा क्षेत्र के उघैती मंडल अध्यक्ष का है वीडियो

➡गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम , दूर-दूर से फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी, सीएम ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद , अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡ग्रेटर नोएडा- हॉस्टल का खाना खाने से 100 छात्र बीमार, 100 छात्र फूड प्वॉइजनिंग का हुए शिकार,8 मार्च की रात में हॉस्टल में खाया था खाना , सभी छात्रों को उल्टी,पेट दर्द की हुई शिकायत, सभी छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, आर्यन रेजीडेंसी हॉस्टल में लॉयड कॉलेज के है छात्र, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में है आर्यन रेजीडेंसी हॉस्टल

➡झांसी – 60 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा , पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार ,पुलिस ने चोरों के पास से 55 लाख किए बरामद , अज्ञात चोरों ने व्यक्ति से 60 लाख किए थे चोरी, झांसी के मोठ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡सहारनपुर- गर्भवती महिला पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी ड्यूटी, लोकसभा चुनाव में गर्भवती महिला की नहीं लगेगी ड्यूटी,चुनाव को लेकर पुलिस सुरक्षा मजबूत करने में जुटी ,एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी की कैंसिल, 2 कंपनी PAC, एक कंपनी आईटीबी की पुलिस को मिला चार्ज .

➡देहरादून – सीएम पुष्कर धामी दूनवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात ,MDDA की 10 बड़ी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण, 200 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण, तरला नागल में 36 करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट पार्क, 100 करोड़ की लागत से ब्राह्मणवाला में आढ़त बाजार बनेगी, सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्य, मसूरी में 56 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ईको पार्क

Related Articles

Back to top button