
➡लखनऊ- सपा ने 10 और प्रत्याशियों की सूची जारी की,बिथरी चैनपुर से अगम कुमार मौर्या सपा प्रत्याशी,बरेली के भोजीपुरा सीट से साजिल इस्लाम अंसारी,महोबा के राठ से गया दीन को बनाया उम्मीदवार,बरेली की मीरगंज सुल्तान बेग सपा उम्मीदवार,बिजनौर चांदपुर सीट से स्वामी ओमवेश को टिकट,आर्यनगर कानपुर से अमिताभ बाजपेई को टिकट,मैनपुरी 107 से राजू यादव सपा उम्मीदवार बने,फरीदपुर विधानसभा से विजय पाल सिंह को टिकट,चंदौसी 31 से विमलेश कुमारी को बनाया उम्मीदवार।
➡ बीजेपी सरकार में माफिया पर प्रहार-ठाकुर ‘लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है’, ‘किसानों को पीएम सम्मान निधि मिल रही’, 1.5 लाख करोड़ का गन्ना भुगतान हुआ-ठाकुर, ‘BJP की विचारधारा से लोग प्रभावित हो रहे हैं’, BJP को 2022 में प्रचंड बहुमत मिलेगा-ठाकुर।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,’UPTET के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ’,समाजवादी पार्टी अभ्यर्थियों के साथ है-अखिलेश,युवाओं का अनादर भाजपा को महंगा पड़ेगा-अखिलेश,अभ्यर्थी हर बूथ पर बीजेपी को तरसा देंगे-अखिलेश,युवा कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा-अखिलेश।
➡कानपुर देहात- लकड़ी काटने से मना करने पर युवक की पिटाई, दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडो से किया हमला, सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ काटने पर पिटाई, दबंगों के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी, अकबरपुर के आलंचन्द्रपुर कांसीराम कालोनी का मामला।
➡आगरा- टिकट न मिलने पर जितेंद्र वर्मा ने BJP पार्टी, MLA जितेंद्र वर्मा ने BJP से इस्तीफा दिया, फतेहाबाद से BJP विधायक है जितेंद्र वर्मा, MLA जितेंद्र वर्मा ने सपा की सदस्यता ली
, सपा के जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र वर्मा।
➡कानपुर- अंशिका यादव गैंगरेप, हत्याकांड का मामला, पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच, CBI जांच को लेकर अनशन पर बैठे थे परिजन, 29 दिसंबर को गैंगरेप के बाद की गई थी हत्या, रेलबाजार के COD पुल के नीचे मिला था शव।
➡बहराइच- सपा के दो नेताओं पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता मामले में मुकदमा दर्ज, पूर्व विधायक रामतेज पर मुकदमा दर्ज, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर FIR दर्ज, पयागपुर और कैसरगंज थाने में दर्ज हुई FIR।
➡कुशीनगर – संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत, शव के पास मिला मृतक का आंख, हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरवापट्टी थाने के रामपुर बरहन का मामला।
➡बदायूं- पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,उधारी की रकम को लेकर हुई हत्या,संभल जिले का निवासी है आरोपी युवक,आरोपी से लूट की बाइक,मोबाइल बरामद,फैजगंज बेहटा थाने के इलाके का मामला।
➡अमेठी- नकल कर रहे युवक के कान से निकला डिवाइस, डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अमेठी के शिव प्रताप इंटर कॉलेज का मामला।
➡संभल- पुलिस ने असलहा तस्कर को किया अरेस्ट,आरोपी के पास से 3 तमंचा,कारतूस बरामद,आरोपी पर दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमें,गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला ।
➡दिल्ली- यूपी चुनाव पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक,बैठक के लिए बीजेपी नेताओं का पहुंचना शुरु,यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बैठक में पहुंचे,UP विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होगा मंथन।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ