- शेखर न्यूज़ पर शाम 6.00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……* 02.05.2022
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे पर बोले अखिलेश, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्री को ऐसे दौरे नहीं करने चाहिए – अखिलेश, अस्पतालों के लिए बजट व्यवस्था करनी चाहिए- अखिलेश, KGMU, लोहिया,सिविल अस्पताल में बजट नहीं- अखिलेश, तो प्रदेश के दूसरे अस्पतालों का क्या हाल होगा- अखिलेश, पहले बजट दें फिर बेहतर इलाज मिलेगा- अखिलेश यादव, चंदौली की घटना पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, चंदौली में पुलिस ने जानबूझकर घटना की – अखिलेश, पुलिस ने जाति के आधार पर घटना की – अखिलेश यादव, पुलिस वालों पर 302 में मुकदमा दर्ज होना चाहिए- अखिलेश, प्रदेश में लाउडस्पीकर उतारने पर बोले अखिलेश यादव, इन्होंने तो अपने भी लाउडस्पीकर हटा लिए – अखिलेश, सरकार तो अपने को हिंदूवादी सरकार बोलती है- अखिलेश, फिर क्यो मंदिरों के लाउडस्पीकर हटा लिए गए – अखिलेश, सरकार बताए नौजवानों को नौकरी,रोजगार कब – अखिलेश
➡लखनऊ- बच्चों का अपहरण करने वाला गिरोह पकड़ा गया, GRP पुलिस चारबाग ने आरोपियों को अरेस्ट किया, शनिवार रात को 2 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया था, मोनिका नाम की महिला ने बच्चा अपनी बुआ को बेचा, बच्चे का 20 हजार रुपए में मोनिका ने सौदा किया था, आरोपी महिला सहित 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, चंदौली की घटना पर बोले अखिलेश यादव, पुलिस ने जानबूझ कर ऐसी घटना की – अखिलेश, पुलिस ने जाति के आधार पर घटना की – अखिलेश, पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज हो- अखिलेश, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए- अखिलेश यादव
➡लखनऊ- चंदौली घटना पर बोले एडीजी एलओ प्रशांत कुमार, डॉक्टर्स के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया- एडीजी, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है – एडीजी, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है- एडीजी, थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गई है – एडीजी प्रशांत कुमार.
➡लखनऊ- जीआरपी के हत्थे चढ़ा बच्चा चोर गैंग, एक महिला समेत 4 बच्चा चोर अरेस्ट, शनिवार को एक बच्चा चारबाग स्टेशन से चुराया था, आरोपियों की करतूत सीसीटीवी में हुई थी कैद, GRP ने 24 घंटे में बच्चा बरामद किया.
➡बुलंदशहर – गंगा स्नान करने आए 5 श्रद्धालुओं के डूबने का मामला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का लिया संज्ञान, जिलाधिकारी और एसएसपी मौक पर पहुंचे, गोताखोरों ने एक युवक का शव गंगा नदी से निकाला, एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, गंगा में डूबे अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी, स्थानीय पुलिस और गोताखोर बचाव कार्य में जुटे, बुलंदशहर के अनूपशहर की छोटी काशी का मामला.
➡वाराणसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे, चंदौली की घटना पर केशव मौर्य ने जताया दुख, मामले की निष्पक्षता से हो रही जांच- केशव मौर्य, पुलिस दोषी होगी तो भी कार्रवाई होगी- केशव मौर्य, थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया – केशव मौर्य, अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं- केशव मौर्य, पुलिस गलत करेगी उसपर भी कार्रवाई होगी-मौर्य
➡कानपुर- सांसद सत्यदेव पचौरी के पत्र लिखने का मामला, डीएम और पुलिस कमिश्नर को लिखा था पत्र, अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या-बांग्लादेशी को लेकर पत्र, पुलिस ने पहले भी चलाया था अभियान-ज्वॉइन्ट सीपी, ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम जारी-ज्वॉइन्ट सीपी, संदिग्ध लोगों की जांच लगातार जारी-ज्वॉइन्ट सीपी.
➡प्रयागराज- विकास भवन में आग लगने से हड़कंप, विकास भवन में सरकारी दस्तावेज जले, सरकारी लैपटॉप और स्मार्टफोन आग में जले, छात्रों में बांटने के लिए रखा था स्मार्टफोन,टैबलेट, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, कर्नलगंज इलाके में विकास भवन का मामला.
➡बुलंदशहर- बीजेपी नेता की खुली धमकी ऑडियो वायरल, लाशें गिराने की धमकी देने का ऑडियो वायरल, अवैध तमंचे के साथ बीजेपी नेता का फोटो वायरल, पीड़ित ने ट्वीट कर जताई अनहोनी की आशंका, एसएसपी बुलंदशहर से मिलकर बताई आपबीती.
➡कानपुर देहात- वाहन की टक्कर से हिरण की मौत, हादसे में रोड पार कर रहे हिरण की मौत, पानी की तलाश में रोड पर निकला था हिरण, वन विभाग ने पानी की कोई व्यवस्था नहीं की, रसूलाबाद के मुनौरापुर जंगल के पास का मामला.
➡बस्ती- जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, निरीक्षण में 16 कर्मचारियों को डीएम ने पाया गैरहाजिर, सीएमओ,दो एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ पाए गए गैरहाजिर, डीएम ने कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका.
➡प्रयागराज- पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों का आरोप युवक की हत्या की गई, हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया- परिजन, धूमनगंज थाना क्षेत्र के कंधईपुर इलाके का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में गोकश शेर अली को लगी गोली, घायल से बाइक, तमंचा,3 कारतूस बरामद, 1 साथी फरार, जंगल में कॉम्बिंग जारी, छपार थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़.
➡महराजगंज- तेंदुए के हमले में पिता और बेटी घायल, शेर शराबे के बाद टावर में घुसा तेंदुआ, तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत, ग्रामीणों ने घायलों को सीएसची पहुंचाया, मधवलिया वन रेंज के किशुनपुर का मामला.
➡कन्नौज- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी पहुंचीं कन्नौज, ब्रजेश पाठक की पत्नी नमृता पाठक पहुंचीं कन्नौज, तिर्वा में मां अन्नपूर्णा मंदिर में की पूजा-अर्चना, नमृता पाठक ने मंदिर में मां अन्नपूर्णा की उतारी आरती.
➡रायबरेली- घायल युवक को सीएचसी परिसर में नहीं मिला इलाज, घंटों सीएचसी परिसर में फर्श पर बेहोश पड़ा रहा युवक, डाक्टरों ने फर्श पर पड़े युवक का नहीं किया इलाज, सलोन कोतवाली के सलोन सीएचसी की घटना.
➡हापुड़- युवा किराना व्यापारी की हत्या का मामला, 25 हजार का इनामी हत्यारोपी चांद सैफी गिरफ्तार, पिलखुवा में 1 अप्रैल को हुई थी व्यापारी की हत्या, पिलखुवा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
➡पीलीभीत- अप्सरा नदी में 3 नाबालिग बच्चे डूबे, आपस में तीनों रिश्तेदार थे नाबालिग बच्चे, भैंस नहलाने गए थे तीनों नदी में डूबे, पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी, जहानाबाद क्षेत्र के अप्सरा नदी का मामला.
➡नोएडा- रेस्टोरेंट संचालक ने 2 ग्राहकों पर किया हमला, चाकू से हमले में दोनों ग्राहक बुरी तरह घायल, गम्भीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, खराब कॉफी की शिकायत करने पर मारा चाकू, संचालक और उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ा, नोएडा के फेज 1 थाना क्षेत्र के रेस्टोरेंट की घटना.
➡महराजगंज- ग्लोबल हास्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, फरेंदा के बुद्धिरामपुर की निवासी है मृतक महिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिधवारी स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल का मामला।
➡कानपुर देहात- दंबगों ने युवक को लाठी-डंडो से जमकर पीटा, क्रिकेट मैच में नोकझोंक के बाद युवक को पीटा, पिटाई में युवक को पैर आई में गंभीर चोट, पीड़ित युवक ने दबंगों के खिलाफ दी तहरीर, राजपुर थाना क्षेत्र के जैसलपुर गांव का मामला.
➡चित्रकूट- खेत जा रही किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने किशोरी का हाथ भी तोड़ा, पीड़िता ने भाई के दोस्त पर लगाया आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कर्वी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡शाहजहांपुर- पुलिस ने 2 अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 1.5 करोड़ की अफीम बरामद, मदनापुर थाना पुलिस ने तस्करों को किया अरेस्ट.
➡कानपुर- मुख्य सचिव डीएस मिश्रा पहुंचे कानपुर, मल्टीसिटी स्पोर्ट्स बिल्डिंग का करेंगे निरीक्षण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग, पालिका स्टेडियम में बनाई जा रही बिल्डिंग.
➡कानपुर- मुख्य सचिव डीएस मिश्रा पहुंचे कानपुर, मल्टीसिटी स्पोर्ट्स बिल्डिंग का करेंगे निरीक्षण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग, पालिका स्टेडियम में बनाई जा रही बिल्डिंग.
➡झांसी- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बरुआसागर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए, बड़ागांव थाना क्षेत्र के दिगारा के पास हादसा.
➡बांदा- आपत्तिजनक शब्द कहे जाने का वीडियो वायरल, युवक के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, नरैनी के पनगरा के करिया खान बताया जा रहा युवक.
➡बुलंदशहर- पुलिस ने 4 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरों के पास से 5 कार,2 ट्रैक्टर,ट्राली बरामद, आरोपियों से 2 तमंचा,2 चाकू,कारतूस बरामद, नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡दिल्ली- यूपी संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना दिल्ली में, नार्थ ब्लॉक में कल्पवृक्ष कक्ष में बैठक में शामिल, मंत्रिसमूह के साथ बैठक में किया प्रतिभाग.
➡दिल्ली- तरुण कपूर पीएम मोदी के सलाहकार बनाए गए, पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर सलाहकार नियुक्त किए गए, पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर.
➡दिल्ली- 3 राज्यसभा सदस्यों का आज शपथ ग्रहण, संजीव अरोड़ा और राघव चड्ढा ने राज्यसभा की शपथ ली, अशोक कुमार मित्तल ने राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली.
➡दिल्ली- जीएसटी की ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की हुई बैठक, ऑनलाइन गैंबलिंग,कसीनो और हॉर्स रेसिंग पर GST पर चर्चा, यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी इस बैठक में थे मौजूद, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के नेतृत्व में बैठक, 3 हफ्ते के बाद होगी अगली बैठक, नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय में हुई बैठक.
➡दिल्ली- केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, केंद्र सरकार में 7 नए सेक्रेटरी की तैनाती, केंद्र में 6 स्पेशल सेक्रेटरी तैनात किए गए, यूपी की अर्चना अग्रवाल मेंबर सेक्रेटरी हाउसिंग बनीं, अरुण बरोखा जलशक्ति में स्पेशल सेक्रेटरी बनें, पीके त्रिपाठी कैबिनेट सचिवालय में सचिव बनें, नील कमल दरबारी सचिव पद पर प्रमोट किए गए, डीके सिंह सेक्रेटरी जनरल एनएचआरसी बनाए गए, अल्केश शर्मा सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी बने, संजय कुमार युवा मामलों के मंत्रालय के सचिव.
➡दिल्ली- यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान, उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से सुधार हुआ है-खन्ना, राज्य की अपेक्षा केंद्र से हमेशा रहती है- खन्ना, यूपी में पेट्रोल डीजल के रेट सबसे कम है- खन्ना, बिजली की सप्लाई बढ़ाने के प्रयास जारी है-खन्ना, कई स्थानों पर कोयले की कमी हुई थी- खन्ना, लेकिन अब कोयले की स्थिति नॉर्मल है- खन्ना, उत्तर प्रदेश में अपराध कम हुए हैं- सुरेश खन्ना, छिटपुट घटनाएं प्रदेश में होती रहती हैं-सुरेश खन्ना.
➡दिल्ली- सरोजिनी नगर से झुग्गियां हटाने पर रोक जारी, SC ने जुलाई के तीसरे हफ्ते तक रोक जारी रखी, सुप्रीम कोर्ट ने एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया, लोगों के बारे में जानकारी जुटाएंगे नोडल अधिकारी।
➡दिल्ली- बच्चों के वैक्सीन के लिए 4 मई को बैठक, राष्ट्रीय टेक्निकल सलाहकार समूह की बैठक, 5-12 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन पर होगा फैसला.
*बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट