शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…… 02.05.2022
शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें…… 02.05.2022
➡लखनऊ- KGMU के टॉमा सेंटर में एंबुलेंस में मरीज की मौत मामला, मरीज की मौत मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सख्त, डिप्टी सीएम नाराजगी जाहिर करते हुए CMS से मांगा जवाब, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और स्टाफ से जवाब मांगा गया, घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, कार्रवाई को लेकर टॉमा सेंटर में खलबली मची हुई है, डीप्टी सीएम ने ट्वीट कर 3 मई तक CMS से मांगी रिपोर्ट.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मौसम में हुआ परिवर्तन, वायुमंडल में पश्चिमी विक्षोभ के चलते परिवर्तन, 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, 4 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, तेज हवा चलने से अधिकतम तापमान में गिरावट, कई जिलों में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट, प्रदेशवासियों को मिलेगी भीषण गर्मी से कुछ राहत, 2 दिन पहले तापमान पहुंचा था 47 डिग्री सेल्सियस.
➡लखनऊ- माउंट फोर्ट स्कूल के छात्र सहित 26 लोगों को कोरोना, कैथेड्रल की शिक्षिका के पति व छात्र के पिता पॉजिटिव, लखनऊ में लगातार एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही है, माउंट फोर्ट में कक्षा 7वीं के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, छात्र के संपर्क में आने वाले दूसरे छात्रों की जांच कराई गई, लखनऊ में 20 से अधिक छात्र-छात्राएं,शिक्षक कोरोना संक्रमित.
➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया औचक निरीक्षण, चिनहट द्वितीय के वस्तुखण्ड एवं अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण, निरीक्षण में नालियों में 2 फीट से ज्यादा सिल्ट जमा, महापौर ने अपने सामने नाली में चलवाया फावड़ा, 2 से 3 फीट सिल्ट जमा, महापौर ने लगाई फटकार.
➡लखनऊ- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का कार्यक्रम, सर्वोदय नगर के होटल पारस इन में कार्यक्रम, जिला प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन में शामिल होंगे, 11 बजे दिनेश शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
➡नोएडा- गार्डेन गलेरिया मॉल में पीट-पीटकर हत्या का मामला, लॉस्ट लेमन्स बार के मालिक लव डिंगरा से पूछताछ, करीब 3 घंटों तक थाने बुलाकर की गई पूछताछ, बार मालिक की संलिप्तता मिलने पर होगी गरफ्तारी, बार लाइसेंस मालिक से भी पूछताछ कर सकती है पुलिस, मुरादाबाद के रघुराज सिंह के नाम से था बार का लाइसेंस, आबकारी विभाग ने लाइसेंस को किया था सस्पेंड.
➡बांदा- राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव को चूहे ने काटा, चूहे के काटने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप, गिरीश चंद्र यादव जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए, इलाज के बाद गिरीश चंद्र यादव अस्पताल से निकले, डीएम-एसपी समेत सभी अफसर अस्पताल पहुंचे थे, सर्किट हाउस में रुके हुए थे राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, सर्किट हाउस में चूहे ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को काटा.
➡रायबरेली- सुहेलदेव आर्मी के जिलाध्यक्ष पर केस हुआ दर्ज, जिलाध्यक्ष समेत 70 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR, भूमि विवाद में आरोपी पक्ष की वकालत करने पहुंचे थे, समर्थकों के साथ पहुंचे थे जिलाध्यक्ष योगेश पासी, विरोध प्रदर्शन कर बस स्टॉफ का किया था घेराव, जानलेवा हमले की धारा हटाने का बना रहे थे दबाव, सलोन पुलिस ने 70 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा.
➡वाराणसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय दौरा, 11.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्या, परेड कोठी स्थित होटल में जिला प्रशिक्षण शिविर, सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा, समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर मीडिया से करेंगे बात, पार्टी पदाधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम करेंगें संवाद.
➡बलिया- यूपी बोर्ड में 12वीं का पेपर लीक होने का मामला, केंद्र व्यवस्थापक अक्षय लाल यादव पर लगा रासुका, अबतक 4 आरोपियों पर NSA की कार्रवाई हो चुकी, पेपर लीक मामले में 52 लोग गिरफ्तार किए गए थे, लचिया देवी मूरत यादव कॉलेज के व्यवस्थापक पर NSA, एनएसए की कार्रवाई के बाद शिक्षा माफियाओं में हड़कंप.
➡बरेली- पीएसी हेड कांस्टेबल की बड़ी लापरवाही आई सामने, पीएसी हेड कांस्टेबल की कार्बाइन बंदूक गिरने से हादसा, कार्बाइन बंदूक गिरने से चली गोली दारोगा हुआ घायल, गश्त में चल रहे दारोगा के दाहिने पैर में लगी गोली, दारोगा का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान हादसा.
➡मेरठ- बसपाईयों में घमासान के बाद हुआ बड़ा बदलाव, मोहित आनंद को मेरठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया, बागपत जिलाध्यक्ष को मेरठ में जिलाध्यक्ष बनाया, मांगेराम जाटव को बागपत बसपा की मिली कमान, मेरठ कोऑर्डिनेटर सत्यपाल पेपला मुरादाबाद भेजे गये, आज शमशुद्दीन राईन करेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक.
➡मुजफ्फरनगर- प्रधान ने सरकारी कर्मचारी को दी धमकी, विद्युत के बिल को लेकर प्रधान ने दी धमकी, सरकारी कर्मचारी को मुर्गा बनाने की धमकी, प्रधान की धमकी का ऑडियो वायरल, विद्युत कर्मचारी सरफराज को दी धमकी, जिले के छपार गांव का प्रधान है जुबेर, छपार थाने के छपार गांव का मामला.
➡आगरा- चारपाई पर सो रहे परिवार को ट्रैक्टर ने कुचला, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था परिवार, घायल महिला समेत 4 बच्चों को कराया भर्ती, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार, थाना शमशाबाद क्षेत्र के महरमपुर का मामला.
➡अलीगढ़- शादी समारोह से लौट रहे दोस्तों से लूट, बेरहमी से मारपीट कर लूट को दिया अंजाम, हजारों की नगदी, मोबाइल लूट ले गए चोर, मारपीट में चार दोस्त गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दादों थाना इलाके के गांव लहरा की घटना.
➡हरदोई- प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, घरवालों के प्यार में बाधा बनने पर की आत्महत्या, लड़की ने पहले ट्रेन के आगे कूदकर दी अपनी जान, प्रेमिका के खातिर प्रेमी भी ट्रेन के आगे कूदा, शाहाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡लखीमपुर- फर्जी वाउचर लगाने को लेकर कार्रवाई, आरोपो के चलते रेंजर को रेंज से हटाया गया, श्रमिको की जगह सगे सम्बन्धियों के नाम पर वाउचर लगा रहे थे, शिकायत पर जाच में आरोप सही पाए गए, दुधवा के निघासन रेंज में तैनात है रेंजर राममिलन.
➡झांसी- बेतवा नदी के पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्रैक्टर ट्राली सवार महिलाओं समेत 11 घायल, सभी लोग रतनगढ़ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, एंबुलेंस की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल, बरुआसागर थाना क्षेत्र का मामला.
➡आगरा- दो भाइयों का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, बंधक भूखंड बिना लोन चुकाए बेच दिया, दोनों भाइयों समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से लिया था लोन, एरिया मैनेजर ने शाहगंज में दर्ज कराया केस.
➡आगरा- घर में घुसकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट, महिलाओं से भी की गई जमकर मारपीट, गेट निकालने को लेकर दो परिवारों में विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर थाना क्षेत्र के सेवला का मामला.
➡मथुरा- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल, तेज रफ्तार ट्रैक्टर और पिकअप में टक्कर, पिकअप में लगभग दो दर्जन सवार थे लोग, महावन क्षेत्र के खप्परपुर के समीप की घटना.
➡मेरठ- आज मेरठ में शांत रहेगा बुलडोजर का कहर, त्यौहारों के चलते शांति-व्यवस्था में पुलिसबल, जिले के 16 सब जोन में आज अभियान नहीं, एमडीए की कार्रवाई पुलिस के बिना रूकी.
➡बांदा- घायल अवस्था में मंदिर के पास मिले दो युवक, पुलिस ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने एक युवक को किया मृत घोषित, शहर कोतवाली के संकट मोचन मंदिर का मामला.
➡सम्भल- जिले में बिजली कटौती लगातार जारी, ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे मिल रही बिजली, किसान नेताओं को प्रदर्शन के दौरान मिला आश्वासन, पंवासा बिजली घर इलाका सबसे ज्यादा परेशान.
➡संभल- सरकारी जमीन पर कब्जा करना पड़ा भारी, लेखपाल की तहरीर पर कब्जाधारियों पर केस दर्ज, खेल मैदान की जमीन पर कर लिया था कब्जा, कोतवाली क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर जूना का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- अनियंत्रित कार नहर में गिरी,एक की मौत, ड्राइवर को नींद आने पर हुआ हादसा, हादसे में 1 की मौत 4 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दादरी थाना क्षेत्र के कोट फुल का मामला.
➡बांदा- अवैध बालू परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई, खनिज के अवैध परिवहन में पकड़े गए ट्रक, ट्रकों से 1.50 करोड़ के राजस्व की होगी प्राप्ति, अवैध खनन परिवहन में लिप्त 171 ट्रक पकड़े गए.
➡बुलंदशहर- खबर का असर, सहायक नर्स, लैब टेक्नीशियन में विवाद मामला, CMO ने जांच के लिए नोडल अधिकारी को PHC भेजा, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
➡बागपत- छपरौली थाने में घुसा मंदबुद्धि युवक, दारोगा देवेंद्र दुबे पर ईंटो से किया हमला, हेड कांस्टेबल पर भी सरियों से किया हमला, घायल दारोगा, हेड कांस्टेबल अस्पताल में भर्ती, मंद बुद्धि को पुलिस ने पकड़ा.
➡अलीगढ़- सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत, वाहन ने बाइक सवार भाइयों को मारी थी टक्कर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकराबाद थाने के शेखा गांव की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, घर का ताला तोड़कर की चोरी, लाखों का सामना, ज्वेलरी ले गए चोर, पुलिस मामले की जांच में जुटी, सूरजपुर थाने के डेल्टा 1 सेक्टर की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- धनोरी कला गांव में मिला युवक का शव, शव की नहीं हो सकी अभी तक पहचान, हत्या कर शव फेके जाने की आशंका, शरीर पर चोट के काफी निशान मिले, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने का मामला.
➡रायबरेली- होमगार्ड जवान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया तिराहा की घटना.
➡गाजियाबाद- स्टंट कर रहे युवकों को रोकना पुलिस को पड़ा भारी, युवकों का पीछा करते पुलिसकर्मियों की बाइक फिसली, हादसे में 2 पुलिसकर्मी घायल, कराए गए भर्ती, मसूरी थाना क्षेत्र के वेवसिटी की घटना.
➡दिल्ली- देशद्रोह कानून की वैधता को चुनौती देने का मामला, केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल के लिए और समय मांगा, मसौदा तैयार,लेकिन सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी का इंतजार-केंद्र.
➡दिल्ली- बढ़ते तापमान को देखते राज्यों को लिखी चिट्ठी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों को लिखी चिट्ठी, स्वास्थ्य केंद्रों में पीने का पानी उपलब्ध कराएं, ओआरएस पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए.
➡दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 3157 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 26 मरीजों की मौत हुई, कोरोना से अबतक कुल 523869 लोगों की मौत, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19,500.
➡दिल्ली- स्पाइसजेट के बोइंग बी737 विमान का हादसा, लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, विमान में मौजूद 40 यात्री गंभीर घायल, बंगाल के दुर्गापुर में लैंडिंग से ठीक पहले हादसा, एसजी-945 फ्लाइट काल बैसाखी तूफान में फंस गई.
*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट