शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…… 20.04.2022
शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…… 20.04.2022
➡लखनऊ- टीम-9 की बैठक में CM योगी का अफसरों को निर्देश, NCR और लखनऊ में मास्क व्यवस्था लागू हो- सीएम, कोविड को लेकर लोगों को जागरुक किया जाए- सीएम, टीकाकरण से छूटे लोगों को वैक्सीनेट किया जाए- CM, कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए- CM, बूस्टर डोज लगाने में तेजी लाई जाए– मुख्यमंत्री योगी।
➡लखनऊ- ग्राम्य विकास विभाग और पर्यटन विभाग का प्रजेंटेशन पूरा, योजनाओं को लेकर 100 दिन का रोडमैप प्रस्तुत किया गया, अब यूपी में धार्मिक पर्यटन को लेकर प्रजेंटेशन दिया जा रहा, सीएम योगी और डिप्टी CM ब्रजेश पाठक प्रजेंटेशन में मौजूद।
➡लखनऊ- दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन मामला, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मामले में बयान, यूपी मॉडल को सभी जगह अपनाया जा रहा – केशव, जहां भी अवैध कार्य होगा वहां बुलडोजर चलेगा-केशव, अवैध काम करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए-केशव।
➡लखनऊ- सीएम योगी के समक्ष 5 विभागों का प्रजेंटेशन, विभागों की कार्ययोजना पर CM ने दिए निर्देश, BDO,तहसीलदार,SDM तैनाती स्थल पर निवास करें, मनरेगा से हर जिले में 2 हाईटेक नर्सरी स्थापित हो-CM, एक नर्सरी से 15 लाख पौधे तैयार होंगे- सीएम योगी , 100 दिनों में मनरेगा से नदियों का पुनरुद्धार हो-सीएम।
➡लखनऊ- सीएम योगी के धर्मार्थ कार्य को लेकर दिशा निर्देश, बुजुर्ग संतों के लिए बोर्ड का गठन हो- सीएम योगी, सभी जिलों में पर्यटन परिषद का गठन हो- सीएम, मंदिर सूचना प्रणाली का विकास किया जाए- सीएम, भाषाओं के संरक्षण के लिए एकेडमी खुले- सीएम योगी, यूपी में पर्यटन को नई पहचान देंगे- सीएम योगी, प्रयागराज, मथुरा,वाराणसी में ‘भजन स्थल बने-CM, इको एंड रूरल टूरिज्म का गठन किया जाए- सीएम।
➡लखनऊ- जेल में बंद खुशी दुबे का वायरल वीडियो मामला, DG जेल ने DIG स्तर के अधिकारी को सौंपी जांच, DIG रविशंकर तत्काल कानपुर देहात जेल भेजे गए, कानपुर देहात जिला जेल का वीडियो था वायरल, महिला बंदियों के साथ कर रही थी जुम्बा डांस, 3 दिन में मामले की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
➡लखनऊ- विधवा,बेसहारा महिलाओं को राशन वितरण, सामाजिक संगठन गुल फाउंडेशन ने बांटा राशन, जरूरतमंदों को राशन,कपड़ों का किया वितरण, राशन और कपड़े पाकर लोगों के चेहरे खिले, गोमती नगर के उजरियांव में हुआ कार्यक्रम।
➡लखनऊ- मंडलायुक्त और LDA के अफसर फील्ड विजिट पर निकले, फैजाबाद रोड पर बजट होटल पर विजिट करने पहुंचे अफसर, कमिश्नर, वीसी, सचिव, चीफ इंजीनियर समेत कई अफसर मौजूद।
➡लखनऊ- आलमबाद पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया, चोरों के पास से चोरी की 7 बाइक भी बरामद, कृष्णानगर पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया, चोरों के पास से 3 कार पुलिस ने बरामद की।
➡लखनऊ- आलमबाग पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया, चोरों के पास से चोरी की 7 बाइक भी बरामद, कृष्णानगर पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया, चोरों के पास से 3 कार पुलिस ने बरामद की।
➡वाराणसी- मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ का 3 दिवसीय दौरा, 4 बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे मॉरीशस के PM, पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को प्रवाहित करेंगे, काशी विश्वनाथ धाम में पूजा करेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, शुक्रवार को राज्यपाल,मुख्यमंत्री योगी के साथ बैठक करेंगे, नदेसर के तारांकित होटल में सीएम योगी के साथ मीटिंग।
➡गाजियाबाद- नगर निगम नें सालों से टिके दो जेई को रिलीव, 11 साल से टिके संजय गंगवार नहीं हुए थे रिलीव, तबादले के बाद भी 3 साल से नहीं किया रिलीव, 20 वार्डों का अकेला जेई है संजय गंगवार, मोहन नगर जोन में तैनात है संजय गंगवार, निगम में सालों से मलाई की पोस्टिंग पर है, तबादले के बाद नहीं रिलीव किया गया था।
➡कानपुर- चकेरी के तमाम इलाकों में खुलेआम बिक रहा गांजा, वाजिदपुर में अवैध असलहे और गांजे की बिक्री हो रही, सरजील मुल्ला बच्चों के भविष्य से कर रहा खिलवाड़, अवैध रूप से इलाके में बसे लोग बेच रहे गांजा,असलहा, स्थानीय लोगों ने गांजा बेचने का वीडियो वायरल किया, चकेरी के ताड़बागिया, बुढ़ियाघाट, मोतीनगर का मामला, लालबंगला, शनिगवां, अहिरवा में भी खुलेआम गांजा बिक्री।
➡बाराबंकी- बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़, अच्छा खाना ना होने पर स्कूल परिसर में फेंका, खाना बच्चों के सच कहने पर रसोइए ने जमकर फटकारा, मेन्यू के हिसाब से नहीं मिलता खाना- बच्चों, स्कूल में ज्यादातर बनाई जाती हैं तहरी- बच्चों, बेलहरा के भटुवामऊ प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡आगरा- पुलिस ने नाबालिग युवती की रुकवाई शादी, शादी रुकने से घराती और बारातियों में हड़कंप, मध्य प्रदेश के एक गांव से आई थी बारात, युवती की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली का मामला।
➡बरेली- दिल्ली पुलिस के 2 फर्जी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वर्दी का रौब दिखाकर मांगे थे 60 हजार की रंगदारी, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार पिस्टल,आईकार्ड,2 मिलिट्री जैकेट किया बरमाद, 4500 रुपए, बाइक को पुलिस ने किया बरामद, इज्जतनगर पुलिस ने वीर सावरकर नगर से की गिरफ्तारी।
➡कानपुर- भारत सरकार प्रदेश सह संयोजक किरन निषाद का निरीक्षण, प्राचीन कछुआ तालाब का किरन निषाद ने किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान खामियां देख ने जताई नाराजगी, जलजीवों की दुर्दशा देख भावुक हुईं किरन निषाद, कड़ी धूप में कछुओं और मछलियों को खिलाया पनीर, 350 वर्ष पुराना प्राचीन कछुआ तालाब बंजर भूमि में तब्दील, कानपुर के पनकी क्षेत्र में है प्राचीन कछुआ तालाब।
➡हापुड़- पुलिस और ATS ने 2 हथियार सप्लायरों को दबोचा, बिहार से लाकर दिल्ली NCR में करते थे सप्लाई, दिल्ली NCR में करीब 80,000 में बेचते थे 1 पिस्टल, सप्लायर सत्यम, अंकित दोनों बिहार के रहने वाले, थाना देहात पुलिस और ATS ने की गिरफ्तारी।
➡अलीगढ़- बीजेपी विधायक मुक्ता संजीव राजा भूख हड़ताल पर बैठीं, विधायक मुक्ता संजीव राजा की एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहर में पानी, सड़क, गंदगी को लेकर भूख हड़ताल, समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा, गांधी पार्क थाना इलाके का मामला।
➡हमीरपुर- मौदहा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, 10 बने,अधबने असलहे और कारतूस बरामद, शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त पर पहले से 4 मुकदमे हैं दर्ज।
➡शाहजहांपुर- महिला की घर में मिली लाश,पति मौके से फरार, महिला के शरीर पर खून के निशान भी मिले, महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना सेहरामऊ दक्षिणी के चौहनापुर गांव की घटना।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फांसी पर युवक को लटकते देख परिजनों में मचा कोहराम, माता-पिता की मृत्यु के बाद डिप्रेशन में रहता था युवक, थाना राजपुर क्षेत्र के कस्बा राजपुर का मामला।
➡हमीरपुर- आईपीएल में सट्टा खेलते दो आरोपी गिरफ्तार, सट्टेबाजों से 3 लाख 54 हाजर 632 रुपए बरामद, 11 मोबाइल,15 सिम और पांच रजिस्टर बरामद, पुलिस ने मामले में आरोपियों पर दर्ज किया केस, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया मामले का खुलासा।
➡मथुरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर फैसला, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने बंद किया लाउडस्पीकर, मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर बंद किया गया, मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज अब नहीं सुनाई देगी।
➡रायबरेली- आईटीआई में कल आयोजित होगा अप्रेंटिस मेला, अप्रेंटिस मेले में 1 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, 2 दर्जन से अधिक कंपनिया बेरोजगारों को देंगी रोजगार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने दी जानकारी।
➡मुरादाबाद- पैमाइश करने पहुंची टीम का मकान स्वामी ने किया विरोध, एडीएम प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम, जमीन के संबंध में शिकायत मिलने पर गई थी टीम, पैमाइश के दौरान मकान स्वामियों ने किया विरोध, भगतपुर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर का मामला।
➡हमीरपुर- मौदहा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, 10 बने,अधबने असलहे और कारतूस बरामद, शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त पर पहले से 4 मुकदमे हैं दर्ज।
➡बाराबंकी- बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़, अच्छा खाना ना होने पर स्कूल परिसर में फेंका खाना, बच्चों के सच कहने पर रसोइए ने जमकर फटकारा, मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं मिलने का लगाया आरोप, स्कूल में रोज खिचड़ी बनाकर बच्चों को खिलाई जा रही, बेलहरा के भटुवामऊ प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡सुल्तानपुर- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का बड़ा आरोप, जिला अस्पताल पर दबाब बनाने का लगाया आरोप, बाहर से दवा खरीदने को लेकर बनाया जा रहा दबाव, अल्ट्रासाउंड,एक्सरे मशीन खराब होने का दिए हवाला, डीएम को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।
➡उन्नाव- युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, 17 अप्रैल को लापता हो गया था युवक, युवक ने परिजनों से की थी फिरौती की मांग, नजीमाबाद रेलवे स्टेशन से किया युवक अरेस्ट, मौरावां थाना क्षेत्र का रहने वाला है युवक।
➡मिर्ज़ापुर- भाड़े के बदमाशों के बल पर लूटी बोलेरो, नमकीन व्यापारी ने लूटी बोलेरो कार, व्यापार बढ़ाने के लिए लूटी बोलेरो, कानपुर का निवासी है नमकीन व्यापारी, वाराणसी के बड़ा गांव में लूटी बोलेरो, बोलेरो गाड़ी समेत व्यापारी गिरफ्तार, चील्ह थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।
➡एटा – भारत समाचार की खबर का असर, शिक्षक पर फायरिंग करने का मामला, आरोपी शिक्षक किया गया निबंबित, अटेंडेंस ना लगाने पर की थी फायरिंग, बीएसए ने मामले के जांच के आदेश दिए, लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा पत्र, मलावन थाना में आरोपी के खिलाफ FIR, मलावन के जलालपुर साथल का मामला।
➡कन्नौज- फांसी पर लटकता मिला युवक का शव,. युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, गांव के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, ठठिया थाना के हरेईपुर गांव का मामला।
➡बरेली- कार और बाइक टकराने के विवाद में मारी गोली, बीजेपी नेता प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू ने मारी गोली, घायल निजी अस्पताल में भर्ती,भाजपा नेता गिरफ्तार, सुभाष नगर थाना के शांति विहार कॉलोनी कीघटना।
➡चंदौली- सरकारी स्कूलों में पढ़ाने नहीं सोने जाते हैं शिक्षक, शिक्षक विनोद कुमार का सोते हुए वीडियो वायरल, सरकारी स्कूलों में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, शहाबगंज के बरियारपुर सरकारी स्कूल का मामला।
➡कानपुर- तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से हुआ फरार, बर्रा थानाक्षेत्र के वनपुरवा इलाके की घटना।
➡गाजियाबाद- लोनी में जीडीए की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, कॉलोनाइजर की अवैध दफ्तर,कॉलोनियों पर कार्रवाई, रेखा गार्डन कॉलोनी पर चलाया गया बुलडोजर।
➡वाराणसी- जनपद में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी, जिले का तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर, सत्तू की लस्सी और आम के पन्ना की बढ़ी डिमांड, सत्तू की लस्सी पीने से लोगों को मिल रही राहत।
➡दिल्ली- दिल्ली विवि में ऑफलाइन परीक्षा के आदेश का मामला, विभिन्य संकाय के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, अंतिम वर्ष में ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराने की मांग की, विवि प्रशासन ने ऑफलाइन परीक्षा कराने की घोषणा की है, करीब 2 साल बाद विवि ऑफलाइन परीक्षा कराने जा रहा है, मई और जून में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने की संभावना, प्रदर्शन करने पर पुलिस पर हिरासत में लेना का भी आरोप, ओपन बुक एक्जाम की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, क्लास ऑनलाइन चली तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ली जाएं- छात्र, दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय के बाहर किया गया प्रदर्शन।
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारत के पास गर्व करने के लिए अथाह भंडार- अनुराग, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस, अमृत महोत्सव शांति का प्रतीक– अनुराग ठाकुर, इतिहास में कई लोगों को स्थान नहीं मिला- अनुराग, उनके बलिदान, योगदान को भुला दिया गया– अनुराग।
➡दिल्ली- जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई का मामला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, यह संवैधानिक मूल्यों का हनन है- राहुल, ‘BJP को दिलों में नफरत दूर करना चाहिए’।
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको खबरों से हर पल के लिए अपडेट