WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

आज का पंचांग देखिए आपकी सितारे क्या कहते हैं आज कैसा रहेगा आपका आज का दिन जाने अपना भविष्य फल और जन्म लग्न कुंडली सहित

🌞*आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र to राशिफल
⛅ *दिनांक -10 नवंबर 2021*
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी सुबह 08:25 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – उत्तराषाढा शाम 03:42 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – शूल सुबह 09:11 तक तत्पश्चात गण्ड
राहुकाल – दोपहर 12:22 से दोपहर 0147 तक
सूर्योदय – 06:48
सूर्यास्त – 17:57
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – संत जलारामजी जयंती, सप्तमी क्षय तिथि
💥 विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 गौ-पूजन से सौभाग्यवृद्धि 🌷
11 नवम्बर 2021 गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व है ।
🐄 कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ‘गोपाष्टमी’ कहते हैं | यह गौ-पूजन का विशेष पर्व है | इस दिन प्रात:काल गायों को स्नान कराके गंध-पुष्पादि से उनका पूजन किया जाता है | इस दिन गायों को गोग्रास देकर उनकी परिक्रमा करें और थोड़ी दूर तक उनके साथ जायें तो सब प्रकार की अभीष्ट सिद्धि होती है | सायंकाल जब गायें चरकर वापस आयें, उस समय भी उनका आतिथ्य, अभिवादन और पंचोपचार-पूजन करके उन्हें हरी घास, भोजन आदि खिलाएं और उनकी चरणरज ललाट पर लगायें | इससे सौभाग्य की वृद्धी होती है |

🌷 गोपाष्टमी विशेष 🌷
🐄 गौ माता धरती की सबसे बड़ी वैद्यराज
🐄 भारतीय संस्कृति में गौमाता की सेवा सबसे उत्तम सेवा मानी गयी है, श्री कृष्ण गौ सेवा को सर्व प्रिय मानते हैं ..
🐄 शुद्ध भारतीय नस्ल की गाय की रीढ़ में सूर्यकेतु नाम की एक विशेष नाढ़ी होती है जब इस नाढ़ी पर सूर्य की किरणे पड़ती हैं तो स्वर्ण के सूक्ष्म काणों का निर्माण करती हैं , इसीलिए गाय के दूध, मक्खन और घी में पीलापन रहता है , यही पीलापन अमृत कहलाता है और मानव शरीर में उपस्थित विष को बेअसर करता है l
🐄 गाय को सहलाने वाले के कई असाध्य रोग मिट जाते हैं क्योंकि गाय के रोमकोपों से सतत एक विशेष ऊर्जा निकलती है ..
🐄 गाय की पूछ के झाडने से बच्चों का ऊपरी हवा एवं नज़र से बचाव होता है ..
🐄 गौमूत्र एवं गोझारण के फायदे तो अनंत हैं , इसके सेवन से केंसर व् मधुमय के कीटाणु नष्ट होते हैं ..
🐄 गाय के गोबर से लीपा पोता हुआ घर जहाँ सात्विक होता है वहीँ इससे बनी गौ-चन्दन जलाने से वातावरण पवित्र होता है इसीलिए गाय को पृथ्वी पर सबसे बड़ा वैद्यराज माना गया है ,सत्पुरुषो का कहना है की गाय की सेवा करने से गाय का नहीं बल्कि सेवा करने वालो का भला होता है ..
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞🙏🌸🌹🍁🙏

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

*लग्न – तुला *

  1. सूर्य , तुला
  2. चंद्र , मकर
  3. मंगल , तुला
  4. गुरु , मकर
  5. बुध , तुला
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , धनु

🕉️ भारतीय ऋतुएं🕉️

✡️ शरद ऋतु
23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रातः 03.04 से…. 23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 तक…..

✡️ हेमंत ऋतु
23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 से…. 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 तक…..

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷

सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन ………सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

नवम्बर 14, 2021, रविवार
04:31 पी एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 15

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

नवम्बर 28, 2021, रविवार
10:06 पी एम से 06:54 ए एम,

अमृत सिद्धि योग के दिन….. अमृत सिद्धि योग का समय

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

🌷🌷

द्विपुष्कर योग के दिन…….द्विपुष्कर योग का समय

नवम्बर 21, 2021, रविवार
07:36 ए एम से 07:47 पी एम
🌷🌷🌷🌷

गुरु पुष्य योग के दिन…….गुरु पुष्य योग का समय

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
🌷🌷🌷🌷

रवि योग के दिन……..रवि योग का समय

नवम्बर 9, 2021, मंगलवार
05:00 पी एम से 06:38 ए एम, नवम्बर 10

नवम्बर 10, 2021, बुधवार
06:38 ए एम से 03:42 पी एम

नवम्बर 12, 2021, शुक्रवार
02:54 पी एम से 06:41 ए एम, नवम्बर 13

नवम्बर 13, 2021, शनिवार
06:41 ए एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 14

नवम्बर 14, 2021, रविवार
06:42 ए एम से 04:31 पी एम

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 17, 2021, बुधवार
06:44 ए एम से 10:43 पी एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 26

नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार
06:51 ए एम से 08:37 पी एम

पंचक आरम्भ
नवम्बर 12, 2021, शुक्रवार को 02:52 ए एम बजे

पंचक अंत
नवम्बर 16, 2021, मंगलवार को 08

भद्र आरम्भ
नवम्बर 11, 2021, बृहस्पतिवार को 06:49 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 11, 2021, बृहस्पतिवार को 06:15 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 14, 2021, रविवार को 06:09 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 15, 2021, सोमवार को 06:39 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 18, 2021, बृहस्पतिवार को 12:00 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 19, 2021, शुक्रवार को 01:11 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 22, 2021, सोमवार को 09:07 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 22, 2021, सोमवार को 10:26 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार को 04:42 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार को 05:17 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 29, 2021, सोमवार को 04:57 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 30, 2021, मंगलवार को 04:13 ए एम बजे

ॐ नमः शिवाय 🌹🕉️

💥 नवम्बर 2021, माह के शुभ समय

10 नवंबर 2021- छठ पूजा, सूर्य षष्ठी व्रत: देशभर के कई राज्यों में छठ पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य भगवान की उपासना की जाती है.

12 नवंबर 2021 – आंवला नवमी: मान्यता है कि इस दिन आंवले की वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति होती है.

15 नवंबर 2021- देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह: हिंदू धर्म में सभी मंगल कार्य देवउठनी एकादशी से ही आरंभ होते हैं. कहा जाता है कि चार महीने की निंद्रा के बाद भगवावन विष्णु देवउठनी एकादशी के दिना जागते हैं.

16 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त: इस व्रत का भौम प्रदोष का व्रत भी कहा जाता है और इस दिन भगवान और माता पार्वती की पूजा—अर्चना की जाती है.

19 नवंबर 2021- स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा: इस दिन को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है.

23 नवंबर 2021- संकष्टी चतुर्थी: हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

30 नवंबर 2021- उत्पन्ना एकादशी: हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा—अर्चना की जाती है.

आज दिनांक 10 नवंबर 2021 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज के दिन आपके दिमाग में काफी परेशानी रहेगी और आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी. आपको किसी काम के लिए कर्जा लेना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखें. भाग्य में वृद्धि होगी. घर के बड़ों का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. काम के सिलसिले में की गई यात्राएं सफलता देंगी. हालांकि बड़ी यात्रा पर जाने से बचना चाहिए. इनकम सामान्य रहेगी. परिवार का माहौल शांत रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में तालमेल न बिठा पाने से थोड़े निराश होंगे.
आज लव लाइफ में मिठास बरकरार रहेगी. पार्टनर के साथ ज्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताएंगे. रोमांस का भरपूर आनंद मिलने वाला है. जिसकी कशिश लंबे समय तक रहेगी.

वृष 💥
आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे. घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. उनके साथ मनोरंजन के लिए कहीं घूमने भी जा सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे. परिवार के साथ बेहतर समय बीतेगा. सोचे हुए कुछ जरूरी काम पूरे होंगे. आप बड़े ही खुश नजर आयेंगे. तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है. हनुमान मंदिर जाकर भगवान का दर्शन करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपने प्रिय के साथ अच्छे संबंधों का पालन करेंगे और उनसे भविष्य की योजनाएं साझा करेंगे. दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा.

मिथुन 💥
आज का दिन आपके लिए अपने आसपास के लोगों के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने का है. आप वर्तमान में कैसा महसूस कर रहे हैं? क्या तुम खुश हो? क्या तुम दुखी हो? क्या आपको कोई याद करता है? अपनी भावनाओं को अपने किसी करीबी को व्यक्त करें. नहीं, यह आपको असुरक्षित बनाने वाला नहीं है. इसके बजाय, यह आपको चीजों को खोलने और हल्का महसूस करने में मदद करने वाला है.
मिथुन राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उन्हें आज अपने रिश्ते को सुधारने का मौका मिलेगा.वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं वह आज अपने जीवनसाथी पर शक कर सकते हैं.

कर्क 💥
आज आप नये व्यवसाय में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं. राजनैतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संभव है. नए काम और नौकरी बदलने के लिए यह अच्छा वक़्त है. अपनी सफलता की सम्भावना बढाने के लिए किसी दोस्त को अपनी योजना में शामिल कर लें. शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
लव लाइफ में आ रही हर मुश्किल खुद ब खुद समाप्त हो जाएगी. अपने प्यार को पाने की तमन्ना आज पूरी होगी. सारा दिन साथी के आगोश में व्यतित होगा.

सिंह 💥
आज का दिन अच्छा रहेगा. पैसों की आवक होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी. एसके लिए आपको काफी मेहनत भी करनी पड़ी है इसलिए आप इसके सच्चे हकदार हैं. इनकम बढ़ाने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोग थोड़ा कमजोर हो सकते है, लेकिन जो लोग शादीशुदा जीवन में उनके लिए दिन बेहतर रहेगा और जीवनसाथी से प्रेम मिलेगा. पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो थोड़ा तनाव दिखाई देता है, लेकिन कोई भी गंभीर समस्या नहीं है, इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी. काम के सिलसिले में आप आज ज्यादा बिजी रहेंगे.
प्रेम जीवन जी रहे लोग थोड़ा कमजोर हो सकते है, लेकिन जो लोग शादीशुदा जीवन में उनके लिए दिन बेहतर रहेगा और जीवनसाथी से प्रेम मिलेगा.

कन्या 💥
आज आपका दिन बेहतर रहेगा. आपको अचानक धन लाभ होगा. आपके कई योजनाएँ समय से पूरे हो जायेंगे. आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी. अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे. आपके मन की इच्छा पूरी होगी. आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा. भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे. बच्चें आपको गर्व करने की वजह देंगे. शिवजी को नारियल चढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूमेगी.
कन्या राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं वह आज लवर को खुश करने के लिए कुछ ज्यादा ही खर्च कर सकते हैं . वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनकी जीवनसाथी के साथ प्यार भरी मीठी बातें होंगी.

तुला 💥
आज परिवार में माता-पिता का सहयोग आपको सबसे अधिक मिलेगा. आप अपने भाइयों, बहनों और दोस्तों के समर्थन से प्रगति करेंगे. आज गुस्सा और नकारात्मक विचारों से संभव हो, उतना दूर रहें. पैसे से जुड़े मामलों को एक विशेष तरीके से सुलझाया जा सकता है. आज आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. गंभीर बातचीत में आपको सफलता मिलने की संभावना है. अपने काम को सुनिश्चित करके चलें, तो आपको बेहद फायदा मिलेगा.
आज लव लाइफ को लेकर कुछ ज्यादा ही मूड में रहने वाले हैं, वाइलड न हों. साथी की भावनाओं और खुशियों का भी ख्याल रखें. केवल अपने बारे में न सोचें.

वृश्चिक 💥
आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, आपका जोश और उत्साह काफी अधिक रहेगा. कामों को जल्दी-जल्दी निप्टा पायेगे, ऐसा करने से आपके पास काफी समय बचेगा, जो अपने परिवार को देंगे. इससे परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिवार के लोगों के साथ समय बिताकर आप भी राहत की सांस लेंगे. दांपत्य जीवन में भी आज का दिन अनुकूल रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें आज अच्छे परिणाम मिलेंगे. आप कई मोर्चों पर बेहतर तरीके से दिन बिताएंगे. क्षेत्र की स्थितियां भी आपके पक्ष में रहेंगी. अपने साथियों से अच्छा बर्ताव करें क्योंकि आज वो आपके बहुत काम आएंगे.
प्रेम जीवन में आपको आज अनुकूल परिणाम मिलेंगे और आपका प्रिय आपसे अपने प्रेम का इजहार भी खुलकर करेगा, जिससे आपकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी. यदि आप शादीशुदा हैं, तो दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन संतान की ओर से आपको खुशी मिलेगी.

धनु 💥
आज आपका दिन शानदार रहेगा. ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे. इस राशि के लॉ की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. किसी सीनियर्स वकील के साथ इंटरर्नशिप करने का मौका भी आपको मिलेगा. करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे. आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे, उससे आपको समय पर मदद मिल जायेगी. कुत्ते को रोटी खिलाएं, आपको सभी काम में सफलता हासिल होगा.
धनु राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं वह अपने लव पार्टनर के साथ प्यार भरे पल बिताएंगे. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनके लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा.

मकर 💥
आज अप्रत्याशित‍ खर्च सामने आएंगे. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. शत्रु और विरोधी आपका सामना नहीं कर सकेंगे पर सावधानी बरतनी जरूरी है. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. आप भौतिक सुख सम्बंधित वस्तुओं के क्रय की ओर आकर्षित होंगे. विदेशी यात्रा भी अमल में आ सकती है. संतान की कामयाबी खुशियाँ देगी. मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, आपका दिन बेहतर गुजरेगा. आज किसी भी प्रकार की नयी भागीदारी या करार न करें.
आज लव लाइफ में बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है. जाने-अनजाने एक से ज्यादा अनैतिक संबंध बन सकते हैं. कुछ समय का आनंद प्राप्त करने हेतु भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें.

कुंभ 💥
आज का दिन सेहत के लिहाज से कमजोर है, इसलिए लापरवाही ना बरतें. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा और आप परिवार वालों का सानिध्य प्राप्त करेंगे. ऑफिस में आप की स्थिति बेहतर रहेगी और आपके काम को तारीफ भी हासिल होगी. भाग्य का आपको साथ मिलेगा और परिवार की महिलाएं आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगी. प्रेम जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी और आपके प्रिय से संबंधों में मित्रता का भाव भी आएगा. आज आपको लगेगा कि वे आपके सच्चे मित्र हैं.
प्रेम जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी और आपके प्रिय से संबंधों में मित्रता का भाव भी आएगा. आज आपको लगेगा कि वे आपके सच्चे मित्र हैं.

मीन 💥
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आप किसी पारिवारिक समारोह में जा सकते हैं. वहां आपको देखकर कुछ लोग खुश होंगे. इसके अलावा अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए आज आपको कोशिश करनी पड़ सकती है. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. सीनियर्स आपके किसी काम से खुश हो सकते हैं. आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट हो सकती है.नौकरी के क्षेत्र में आपको फायदा हो सकता है. जीवनसाथीके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. शिवलिंग पर मिश्री चढ़ाएं, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.
मीन राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं उनकी लव लाइफ में नई खुशियां आएंगी.वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनका जीवनसाथी के साथ धन को लेकर विवाद हो सकता है.

विशेष :- *कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित कर सकता है

  • ओम नमो भगवते वासुदेवाय*

Related Articles

Back to top button