WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाददिल्लीबंगलौरबरेलीबाराबंकीभोपालमथुरामेरठलखनऊसहारनपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी ख़बरें.02.01.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी ख़बरें..02.01.2022…….

➡लखनऊ- लखनऊ में समाजवादी विजय रथ यात्रा, HCL लखनऊ से गोसाईगंज तक जाएगी यात्रा, समाजवादी विजय रथ यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, अखिलेश यादव ने लोगों का अभिवादन किया, नए वर्ष की सभी को बधाई- अखिलेश यादव , नए वर्ष में यूपी में भी बदलाव होगा-अखिलेश, प्रदेश का हर नागरिक बदलाव चाहता है-अखिलेश, आज विकास पूरी तरह से ठप है- अखिलेश, किसानों की आय आधी रह गई है- अखिलेश, प्रदेश में युवा बेरोजगार हो रहा है- अखिलेश, यूपी हर आंकड़े में पीछे दिखाई दे रहा-अखिलेश, आज उत्तर प्रदेश आगे नहीं पीछे बढ़ रहा-अखिलेश, यूपी की जनता को तकलीफ मिली है- अखिलेश, सपा के कामों को आगे नहीं बढ़ा पाई सरकार-अखिलेश, सरकार ने विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया-अखिलेश, हर मामले में यूपी पीछे हो गया- अखिलेश, आज के समय में महंगाई भी बढ़ी-अखिलेश, बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है- अखिलेश, आज कैंसर का इलाज बहुत महंगा है-अखिलेश, सपा कैंसर इंस्टिट्यूट बनवा रही थी- अखिलेश, ‘आज कैंसर इंस्टिट्यूट होता तो मदद मिलती’, सपा सरकार में स्टेडियम बना था- अखिलेश, योग्य सरकार से ही खुशहाली होगी-अखिलेश, गरीबों को मुफ्त बिजली देंगे- अखिलेश यादव, 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी-अखिलेश, किसानों को मुफ्त सिंचाई मुफ्त देंगे-अखिलेश, ‘लॉक डाउन में सिर्फ किसान ही काम कर रहे थे’।

➡लखनऊ- केजरीवाल की लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली,दिल्ली सीएम केजरीवाल की लखनऊ में रैली,स्मृति उपवन में AAP की रोजगार गारंटी रैली,AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का संबोधन,भारी जन समर्थन के लिए धन्यवाद-केजरीवाल,पिछली सरकारों ने केवल कब्रिस्तान बनवाए-केजरीवाल,योगी सरकार ने केवल श्मशान घाट बनवाए-केजरीवाल,AAP स्कूल और अस्पताल बनवाएगी- केजरीवाल,कोरोना काल में यूपी का बुरा हाल रहा- केजरीवाल,यूपी सरकार का पूरा मिस-मैनेजमेंट रहा-केजरीवाल,योगी सरकार ने विज्ञापन में करोड़ों बहाए-केजरीवाल,हमने विज्ञापन में पैसे बर्बाद नहीं किए-केजरीवाल,मैं बाबा साहेब का पुजारी हूं- अरविंद केजरीवाल,आपकी गाढ़ी कमाई खपा रही बीजेपी- केजरीवाल,कोरोना काल में यूपी सरकार फेल रही-केजरीवाल,‘कोरोना मैनेजमेंट में यूपी सरकार फेल साबित हुई’,70 साल बाद भी बाबा साहब का सपना अधूरा-केजरीवाल,पार्टियों ने जानबूझकर अशिक्षा रखी- केजरीवाल,जनता को जानबूझकर अशिक्षित रखा गया- केजरीवाल,AAP सरकार बनी तो स्कूल-अस्पताल बनाएंगे-केजरीवाल,यूपी के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा है- केजरीवाल,योगी सरकार भी स्कूल ठीक नहीं कर पाए-केजरीवाल,अच्छे स्कूल,अस्पताल के लिए AAP को वोट दें-केजरीवाल,दिल्ली में हमने सारी व्यवस्था ठीक की- केजरीवाल,आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है- केजरीवाल,दिल्ली में बिल तो आता हैं, लेकिन जीरो-केजरीवाल,35 लाख परिवारों के बिजली बिल जीरो- केजरीवाल,दिल्ली में 10 लाख नौकरी दी- अरविंद केजरीवाल।

➡लखनऊ- AAP यूपी प्रभारी संजय सिंह का संबोधन,केजरीवाल जी का यूपी में स्वागत- संजय,नए वर्ष में यूपी में नई राजनीति – संजय,यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था खराब- संजय सिंह,कोरोना काल में लाशें गंगा में बहाई गईं-संजय,‘रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठी मिलती हैं’,AAP उत्तर प्रदेश में संघर्ष कर रही- संजय,AAP जनता के लिए संघर्ष कर रही-संजय,‘हम मुद्दा देकर राजनीति करना चाहते हैं’।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,भाजपाई मानसिकता नारी-विरोधी रही है-अखिलेश,’यूपी के माननीय नारी उत्पीड़कों का साथ दिखे है’,हाथरस हो या उन्नाव नारी उत्पीड़न हुआ है-अखिलेश,’परिवारवाले माता, बहनों, बेटियों का अर्थ समझते है’,स’यूपी की महिलाएं इसका जवाब 22 के चुनाव में देंगी’।

➡लखनऊ- सुपरटेक मामले में हल्की कार्रवाई से सीएम नाराज,फायर अफसरों पर दोबारा होगी कार्रवाई,अमन शर्मा को निंलिबत कर सकती है सरकार,मेरठ में उपनिदेशक फायर हैं अमन शर्मा,सुपरटेक मामले में नोएडा में तैनात थे अमन शर्मा।

➡वाराणसी- संपूर्णानंद संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह कल,विवि के मुख्य भवन में होगा दीक्षांत समारोह,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि,मालिनी अवस्थी को दी जाएगी डि.लिट की उपाधि,स्नातक के 9082 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रमाण-पत्र,पीजी के 4888 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रमाण पत्र।

मेरठ- मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,नव वर्ष 2022 की सभी को शुभकामनाएं-PM,साल की शुरूआत में मेरठ आना अहम- PM,इतिहास में मेरठ का स्थान महत्वपूर्ण- PM,मेरठ ने भारत के सामर्थ्य को दिखाया- PM,संस्कृति और समार्थ्य का केंद्र है मेरठ- PM,मेरठ से लोगों को क्रांति की प्रेरणा मिला-PM,मेरठ ने देश की आस्था को ऊर्जावान किया-PM,मेरठ मेजर ध्यानचंद्र जी की कर्मस्थली-PM,खेल विवि मेजर ध्यानचंद्र जी को समर्पित-PM,‘बिना ध्यान केंद्रित किए सफलता नहीं मिलती’,यूपी के युवाओं को विवि के लिए बधाई- PM,खेल रत्न पुरस्कार ध्यानचंद्र के नाम किया-PM,अब खेल वीरों की भूमि होगी मेरठ- PM,
पहले की सरकारों में माफिया हावी थे- PM,यूपी में पहले माफिया अपने खेल खेलते थे-PM,पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे-PM,‘आज योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही’,‘5 साल पहले बेटियां घर निकलने में डरतीं थीं’,‘आज प्रदेश की बेटियां देश का नाम रौशन कर रहीं’,सोतीगंज में गाड़ियों के खेल का अंत हो रहा-PM,‘अब यूपी में असली खेल को बढ़ावा दिया जा रहा’,युवाओं का मार्ग देश का मार्ग- PM,युवा नए भारत का विस्तार है- PM,युवा नियंता भी है और नेतृत्वकर्ता भी है-PM,‘जिधर युवा बढ़ते हैं,मंजिल कदम चूमती है’,‘जिधर भारत चलेगा,उधर दुनिया चलने वाली है’,पहले की सरकारों में पलायन होते थे-PM,लोगों के घर जला दिए जाते थे- PM,‘पहले की सरकारें अपने खेल में लगी रहती थीं’,हमने रोजगार को रोजगार,स्वरोजगार से जोड़ा-PM,‘आज दुनिया भारत के युवाओं की तरफ देखती है’,खेल के मैदान में भारत का उदय हुआ-PM,गांव-गांव खेल की सुविधा दी जा रही- PM,साइंस से लेकर साहित्य तक भारत के युवा छाए-PM,खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जा रही-PM,‘भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दुनिया देखती है’,खिलाड़ियों ने मेडल की झड़ी लगा थी- PM,हमारी सरकार ने हर स्तर पर रिफॉर्म किए-PM,हमारी सरकार अब पारदर्शी प्रक्रिया अपना रही-PM,खेलों के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी- PM,सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह-PM,‘काबिलियत पर प्रोत्साहन,गलती पर सजा देती है’,ये नहीं कहती है, लड़के हैं गलती हो जाती है-PM,जनता को स्वामित्व योजना का लाभ- PM,योगी सरकार में मिलों का विस्तार हुआ-PM
पहले कौड़ियों के भाव बेंच दी जाती थीं मिलें-PM,गन्ना किसानों का भुगतान किया गया-PM,गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान किया –PM,डबल इंजन सरकार से विकास में तेजी-PM,मेरठ लोकल को ग्लोबल बना रहा है- PM,‘मेरठ में मेट्रो और रैपिड ट्रेन एक साथ दौड़ेगी’।

➡अमेठी- सीएम योगी आदित्यनाथ का अमेठी दौरा कल,जगदीशपुर विधानसभा के मुबारकपुर में होगी रैली,IG रेंज अयोध्या, एसपी ने निरीक्षण किया,कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक।

➡मेरठ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सपा, लोकदल,बसपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे-मौर्य , कांग्रेस समेत सभी दल लूटने का काम करते हैं-मौर्य, 100 में 60 हमारा, बाकी 40 में बंटवारा- केशव मौर्य, योगी आने के बाद अपहरण, पलायन रुके हैं- मौर्य, हमारी सरकार ने किसी से भेदभाव नहीं किया- मौर्य, सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है-मौर्य, बीजपी ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया- मौर्य।

➡कन्नौज- इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के घर छापेमारी का मामला, शाम तक खत्म हो सकती है छापेमारी की कार्रवाई – सदस्य, शाम 7 बजे कन्नौज से वापस जा सकती है आईटी टीम- सदस्य, तीन दिनों से लगातार जारी है छापेमारी की कार्रवाई।

➡कौशांबी- दबंगों ने परिवार को बेरहमी से पीटा,चाकू से 2 लोगों पर किया जानलेवा हमले,हमले में महिला समेत 2 लोग हुए घायल,पुराने नाली के विवाद में हुई जमकर मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में की शिकायत,मंझनपुर कोतवाली के समदा गांव का मामला।

➡मैनपुरी- महिला पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से किया हमला, पड़ोसियों के पहुंचने पर हमलावर हुए मौके से फरार, महिला को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, घिरोर थाना के नगला प्राणनाथ गांव का मामला।

➡हिमाचल प्रदेश- हिमाचल के बिलासपुर के पास भीषण सड़क हादसा, चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर दो टूरिस्ट बसें पलटीं, बिलासपुर के स्वारघाट में दो टूरिस्ट बसें पलट गईं, एक पर्यटक की मौत,14 लोग घायल होने की सूचना।

➡बस्ती- खेत में युवती का शव मिलने से सनसनी, धारदार हथियार से की गई युवती की हत्या, मृतिका प्रीति गौरा गांव थी निवासी, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, वाल्टरगंज थाना के गौरा गांव का मामला।


Related Articles

Back to top button