- शेखर न्यूज़ पर रात 10.30 बजे की बड़ी एवं फाइनल प्रमुख ख़बरें…….*
12.01.2022
➡लखनऊ- यूपी में 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत, कोरोना आंकड़ों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, प्रदेशभर में कोरोना के 13,681 नए मामले मिले, राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में लखनऊ में 2181 नए मामले मिले, गाजियाबाद में 1526 नए कोरोना के मामले, गौतमबुधनगर में 1992 नए कोरोना केस, मेरठ में 1250 नए कोरोना केस सामने आए, यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या 57,355, बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग चिंतित।
➡सुल्तानपुर- कांग्रेसी महिला के पैर में गोली लगने का मामला, पुलिस ने गोली लगने की घटना का किया खुलासा, महिला ने राजनैतिक कद बढ़ाने के लिये खुद दिया अंजाम, खुद प्रत्याशी बनना चाहती थी महिला रीता यादव-पुलिस, महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय, लंभुआ कोतवाली के बाईपास की थी घटना।
➡फतेहपुर- कार और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवार युवक की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हथगांव थाने के पलिया गांव के पास हादसा।
➡महोबा- फसल नष्ट देखकर युवा किसान ने की आत्महत्या, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हुई फसल की बर्बादी, बैंक के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, किसान ने खेत में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या, कबरई थाना क्षेत्र के बरबई गांव का मामला।
➡रायबरेली- विधायक राकेश सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ मुकदमा, हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं, खीरो थाने में आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ केस, विधायक के साथ ग्राम प्रधान पर भी दर्ज हुआ केस।
➡मुरादाबाद- गार्ड से संदिग्ध हालत में गोली चलने का मामला, गोली लगने से घायल छात्राओं का प्रदर्शन, उपचार न मिलने पर बैंक शाखा पर प्रदर्शन, जिला अस्पताल में नहीं मिला सही उपचार, मुरादाबाद मुगलपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡अलीगढ़- खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गंगीरी इलाके का मामला।
➡हरदोई- भाई ने बहन पर किया धारदार हथियार से हमला, घायल बहन को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, आरोपी भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई, अरवल थाना क्षेत्र के चौंसार गांव की घटना।
➡हरदोई- गलत इंजेक्शन और दवा से व्यक्ति की मौत, घर आकर दवा खाने के कुछ समय बाद मौत, गलत इंजेक्शन और दवा देने का लगा आरोप, शाहाबाद के मीरपुर गन्नू गांव की घटना।
➡सीतापुर- अंतर्जनपदीय लुटेरे गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, सीतापुर-खीरी की 8 लूट की घटनाओं का पर्दाफाश, लूट की ट्रैक्टर ट्राली,2 बाइकें और कार हुई बरामद, क्राइम ब्रांच और पिसावां पुलिस ने की गिरफ़्तारी।
➡जौनपुर- अवैध असलहे के साथ हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट, तमंचा और जिन्दा कारतूस के साथ अरेस्ट, मुखबिर सूचना पर हुई गिरफ्तारी, मछलीशहर पुलिस कस्बे से की गिरफ्तारी।
➡सुल्तानपुर- चार वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म की वारदात, घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी, मोतिगरपुर थानाक्षेत्र की घटना।
➡अमेठी- भारत समाचार खबर का असर, महीनों से बंद एएनएम सेंटर का मामला, एएनएम ने सीएचसी पहुंचकर संभाला अपना पद, जामो के कटारी एएनएम सेंटर का मामला।
➡गोरखपुर- जिले में 426 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, गोरखपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1504 हुई, शहरी क्षेत्र में 337, ग्रामीण क्षेत्र में 89 मरीज।
➡बुलंदशहर- जिले में 235 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 10393, कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए गए।
➡उन्नाव- जिले में आज 49 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 3013 लोगों की आज सैम्पलिंग हुई, उन्नाव में कोरोना के 197 सक्रिय केस हुए।
➡दिल्ली- चुनाव आयोग ने संवेदनशील सीटों की सूची, खर्च के लिहाज से संवेदनशील सीटों की सूची, संवेदनशील सीटों EC की पैनी नजर रहेगी, यूपी की 403 सीटों में 33 सीटें चिन्हित की, 33 सीटों को चुनाव आयोग ने किया चिन्हित, यूपी के 16 ज़िले में 33 विधानसभा सीट हैं, आजमगढ़ की 7 विधानसभा सीटें चिन्हित की, गोपालपुर, सकरी, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर, दीदारगंज और लालगंज विधानसभा सीटें चिन्हित, सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट भी शामिल, गाजीपुर की 4 विधानसभा सीटें चिन्हित की गईं, गाजीपुर,जंगीपुर, मोहम्मनाबाद,जमानिया सीट है, कुशीनगर और महाराजगंज की एक-एक सीट, कौशाम्बी ज़िले में 2 विधानसभा सीट चिन्हित, ललितपुर में ललितपुर और महरौनी सीट शामिल, अमेठी, गौरीगंज, तिलोई, जगदीशपुर भी शामिल, हरदोई में एक, आगरा में फतेहपुर सीकरी सीट, मथुरा में छाता और मथुरा विधानसभा सीट, अलीगढ़,गाज़ियाबाद,बागपत में एक-एक सीट, शामली की कैराना विधानसभा भी संवेदनशील।
➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों में उछाल, दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 27 हज़ार केस, बीते 24 घंटे में दिल्ली में 27 हजार नए केस, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 26% के पार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 40 मरीजोम की मौत, दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 87445 हुई, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के 2363 मरीज़।
➡दिल्ली- बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हुई, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक से निकले, गृह मंत्री अमित शाह की अलग से बैठक जारी, डिप्टी सीएम केशव, स्वतंत्र देव सिंह मौजूद हैं, सुनील बंसल भी अमित शाह की बैठक में मौजूद, लगभग 300 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय-सूत्र, उम्मीदवारों के नाम पर CEC में लगेगी मुहर।
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल BJP दफ़्तर पहुंची, आशीष पटेल भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं, अपना दल के साथ गठबंधन पर बैठक में चर्चा, गृह मंत्री अमित शाह की अलग से बैठक जारी, बीजेपी दफ्तर में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद, डिप्टी सीएम केशव, स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद, सुनील बंसल भी बीजेपी दफ्तर में मौजूद हैं।
➡दिल्ली- कोरोना के हालात पर पीएम करेंगे समीक्षा, प्रधानमंत्री मोदी कल समीक्षा बैठक करेंगे, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्रीयों से बातचीत करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे।
➡दिल्ली- मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल, मुंबई में बीते 24 घंटे में 16,420 नए केस आए, महानगर में कोरोना के 16,420 नए मरीज आए, कल की तुलना में करीब 40 फीसदी ज्यादा केस।