शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें जो कर दे आपको दिन भर के लिए अपडेट 11.01.2022
- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.00 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*
➡लखनऊ- KGMU कुलसचिव का मामला फिर गरमाया,2 MLA और एक MLC ने सीएस को भेजा पत्र,CS दुर्गाशंकर मिश्र, ACS कार्मिक को पत्र भेजा,KGMU कुलसचिव को पद से हटाने की मांग,शासन ने मंडलायुक्त को सौंपी है मामले की जांच,कदाचार,अनियमितता समेत कई गंभीर आरोप है,पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच हो पाना संभव नहीं।
➡ लखनऊ- कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने CEC को लिखा पत्र,भाजपा पर कोरोना फैलाने का लगाया आरोप,कल बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई-MLC,बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह शामिल हुए-MLC ,बैठक के बाद राधा मोहन कोरोना पॉजीटिव हुए,BJP ने अपना जनसंपर्क अभियान नहीं रोका-MLC,इससे घर-घर कोरोना फैल सकता है- MLC,बीजेपी की बैठक में 24 लोग शामिल हुए थे-MLC,सभी लोग चुनाव प्रचार में लगे हुए है- MLC।
➡लखनऊ- सपा ने फ्रंटल संगठनों को सौंपी दई जिम्मेदारी, बेरोजगारी, पढ़ाई के मुद्दे वरीयता से उठाएगी सपा, सोशल मीडिया पर अनिवार्य रूप से रखे जाएंगे मुद्दे, रैली-यात्राओं पर रोक के बाद सपा ने बदली रणनीति, सोशल मीडिया पर मुद्दों को उठाने की तैयारी पूरी।
➡लखनऊ- मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अफसरों को निर्देश,पुलिस अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे- CEO,विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी किया निर्देश,बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने के निर्देश,CEO की अनुमति के बिना अवकाश नहीं ले सकेंगे अफसर,DM-SP और मंडलायुक्तों को पत्र जारी किए गए।
➡लखनऊ- सरकारी कार्यालयों में 50% क्षमता से काम शुरु, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिए थे निर्देश, कई सरकारी कार्यालय आदेश का कर रहे इंतजार, सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी संघ हुआ सक्रिय, कर्मचारी संघ अपने माध्यम से कर रहा पालन।
➡लखनऊ- सपा में स्क्रीनिंग कमेटी बैठक शुरू, उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर मीटिंग, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक में मौजूद, प्रो.राम गोपाल यादव भी बैठक में शामिल, पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची होगी जारी।
➡लखनऊ- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, मैं भी नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव- सतीश, BSP अध्यक्ष मायावती नहीं लड़ेंगी चुनाव-सतीश, BSP सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी-सतीश।
➡लखनऊ- यूपी में 24 घंटे में 11089 नए कोरोना मरीज, यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीज 44466 पहुंचे, यूपी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.85%, उत्तर प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 96.2%।
➡प्रयागराज – माघ मेले में हुई कोरोना की एंट्री, मेले में 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, मेले में 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए, सभी पुलिसकर्मियों की कराई जाएगी जांच, संक्रमित पुलिसकर्मी किए गए आइसोलेट।
➡औरैया- वृद्धा पेंशन में हुआ लाखों का घोटाला, समाज कल्याण विभाग ने किया घोटाला, अधिकारियों और लिपिकों ने किया घोटाला, 558 लाभार्थियों के खातों से 66 लाख का घोटाला, डीएम ने मामले में दिए जांच के आदेश।
➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, आरोपियों के वकीलों को नकल दी गई, 20जनवरी को मामले में अगली सुनवाई, 20जनवरी को CJM कोर्ट में मामले की सुनवाई, CJM कोर्ट से जिला जज कोर्ट में जायेगा केस, आरोपी आशीष के मामा को मिली है जमानत।
➡आगरा- नगर निगम के ठेकों में भ्रष्टाचार का जिन्न, मात्र 1 प्रतिशत डाउन पर 10 करोड़ का टेंडर मैनेज, कुबेरपुर खत्ताघर की RCC रिटेनिंग वॉल बनाने का टेंडर, एसआरएस कंस्ट्रक्शन ने पूल करके टेंडर किया हासिल, पहले भी सवा नौ करोड़ का टेंडर हो चुका है निरस्त, दागदार चिन्मय कंस्ट्रक्शन ने फिर लगाई सपोर्ट, छुट्टी के दिन शनिवार को खोला गया था टेंडर।
➡सिद्धार्थनगर- गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, गांव के चकरोड पर मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक युवक का नाम रामसेवक बताया जा रहा, ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मटियार भुतहवा का मामला।
➡सिद्धार्थनगर- गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, गांव के चकरोड पर मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक युवक का नाम रामसेवक बताया जा रहा, ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मटियार भुतहवा का मामला।
➡कन्नौज- बेटों के झगड़े से परेशान पिता ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर पिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के मोचीपुर का निवासी है मृतक, मानीमऊ रेलवे स्टेशन के पास का मामला।
➡रामपुर- आचार संहिता के उल्लघंन का मामला, मामले में 24 नामजद 40-50 अज्ञात पर केस, मामले में 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार, आरोपी पंचायत लगाकर कर रहे थे प्रचार, टांडा थाना पुलिस ने दर्ज किया केस।
➡प्रयागराज- युवक की लाठी डंडे से पीटकर निर्मम हत्या, पड़ोस के रहने वाले युवक से हुआ था विवाद, घटना के बाद आरोपी युवक हुआ फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी, नबाबगंज के लालगोपालगंज का मामला।
➡रायबरेली- सरकारी दफ्तरों में लगी गाड़ियों में फर्जीवाड़ा,रायबरेली में प्राइवेट गाड़ियों से चल रहे अधिकारी,जिले में दर्ज़नों कॉमर्शियल गाड़ियां घूम रही,फर्म ठेकेदारों की अधिकारियों से मिली भगत।
➡हरदोई- सड़क पर मृत पड़ा मिला बाघ का शावक, भरखनी ब्लॉक के गेट पर मिला मृत शावक, जंगल से भटक कर सड़क पर आया शावक, वाहन के टक्कर से मौत होने की आशंका।
➡नोएडा- अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, मामले में महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 48 लाख नगद,ज्वैलरी,बाइक,कार बरामद, सेक्टर 58 पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी।
➡बलिया- DM ने जेलर को लगाई जमकर फटकार, आदेश के बाद मौके पर नहीं पहुंचे थे जेलर, जेलर रत्नाकर लाल ने की थी मनमानी, कलेक्ट्रेट सभागार में DM ने लगाई फटकार।
➡बांदा- व्यापारी के साथ बैंक में हुई टप्पेबाजी, बैंक काउंटर से 2.68 लाख रुपए किए पार, व्यापारी ने मामले में दर्ज कराई FIR, बबेरू कस्बे के इंडियन बैंक का मामला।
➡मेरठ- बसपा मेरठ मंडल प्रभारी पद से हटाए गये मुनकाद, सतपाल पेपला बने बसपा के मेरठ मंडल प्रभारी, पिछले सप्ताह हुई थी मुनकाद अली की नियुक्ति।
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, अखिलेश यादव ने धर्म का अपमान किया-केशव, अखिलेश यादव अपना बयान वापस लें- केशव, अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए- केशव, राधे-राधे से अखिलेश को चिढ़ होती है- केशव, मथुरा,अयोध्या काशी से अखिलेश को चिढ़-केशव, धर्म को अंधविश्वास कहना अपमान है – केशव, गुंडे,माफिया,अपराधी सपा की शरण में हैं – केशव।
➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 168063 नए मरीज,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 8 लाख के पार,देश में बीते 24 घंटे में 69959 लोग रिकवर हुए,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 821446 हुई।
➡दिल्ली- देश में कोरोना के हालात पर समीक्षा बैठक, 13 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे समीक्षा, मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी करेंगे समीक्षा।
➡दिल्ली- डीडीएमए की बैठक में बड़ा फैसला, दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे, कोरोना के चलते डीडीएमए ने लिया फैसला, दिल्ली के सभी बार,रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे, CM अरविंद केजरीवाल 12 बजे प्रेसवार्ता करेंगे।
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया ट्वीट, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी को विनम्र श्रद्धांजलि’, हिंसा से नहीं प्राप्त हो सकता है लोकतंत्र-राहुल, असत्य से नहीं प्राप्त हो सकता स्वराज-राहुल।
➡दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की समीक्षा बैठक, रेलवे जोन मंडलों में कोविड तैयारियों की समीक्षा, बैठक में सभी मंडल प्रमुखों को दिए गए निर्देश, जनता को रेलवे अस्पताल में दी जाएं सुविधाएं।
➡मुंबई- सिंगर लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हुईं, ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया भर्ती, लता मंगेशकर में कोरोना के मामूली लक्षण।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ