उत्तरप्रदेशदिल्लीलखनऊ
Trending

शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें………….

➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हुई, कल 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं- वित्त मंत्री, फिलहाल 7 लाख की आय पर टैक्स नहीं- वित्त मंत्री, स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 1 साल बढ़ाई गई- वित्त मंत्री, आयकरदाताओं को कोई नई राहत नहीं- वित्त मंत्री, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान- वित्त मंत्री, जुलाई में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा – वित्त मंत्री, ‘44.90 लाख करोड़ खर्च,30 लाख करोड़ का राजस्व अनुमान’, जनसंख्या वृद्धि को लेकर कमेटी का गठन- वित्त मंत्री, टियर 2, टियर 3 शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ेंगे- वित्त मंत्री, लक्षद्वीप में नई परियोजनाएं शुरू होंगी – वित्त मंत्री, राज्यों को ब्याजमुक्त लोन देंगे – वित्त मंत्री, 75 हजार करोड़ का ब्याजमुक्त लोन – वित्त मंत्री, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा – वित्त मंत्री, 3 बड़े रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे – वित्त मंत्री.

➡दिल्ली- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आय बढ़ी – वित्त मंत्री, भाई-भतीजावाद को खत्म किया गया- वित्त मंत्री, गरीब, महिलाएं, युवा, किसान पर फोकस- वित्त मंत्री, गरीब का कल्याण मतलब देश का कल्याण- वित्त मंत्री. , 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले- वित्त मंत्री, 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स की वित्तीय मदद की- वित्त मंत्री, दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश- वित्त मंत्री, अन्नदाता किसानों की मदद कर रही सरकार- वित्त मंत्री, 3 बड़े रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे – वित्त मंत्री, हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 149 – वित्त मंत्री, रेलवे-समुद्र मार्ग को जोड़ने पर जोर – वित्त मंत्री, पवन ऊर्जा के विकास पर जोर दिया जा रहा – वित्त मंत्री, ब्लू इकॉनमी पर जोर दिया जा रहा है – वित्त मंत्री, पर्यटन केंद्रों का विकास किया जाएगा – वित्त मंत्री, टियर 2, टियर 3 शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ेंगे- वित्त मंत्री, लक्षद्वीप में नई परियोजनाएं शुरू होंगी – वित्त मंत्री, राज्यों को ब्याजमुक्त लोन देंगे – वित्त मंत्री, 75 हजार करोड़ का ब्याजमुक्त लोन – वित्त मंत्री, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा – वित्त मंत्री, जनसंख्या वृद्धि को लेकर कमेटी का गठन- वित्त मंत्री, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान- वित्त मंत्री, जुलाई में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा – वित्त मंत्री, ‘44.90 लाख करोड़ खर्च,30 लाख करोड़ का राजस्व अनुमान’, 10 साल में इनकम टैक्स 3 गुना बढ़ा – वित्त मंत्री, 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं- वित्त मंत्री.

➡लखनऊ- यूपी में कई IAS अफसरों के तबादले, अनिता एसीईओ UPSIDA बनाई गईं, सुथन अब्दुल्ला बाराबंकी सीडीओ बनाए गए, एकता सिंह अपर निदेशक सहकारिता बनीं, प्रेम प्रकाश मीना CDO उन्नाव बनाए गए, ऋषि राज सिंह को CDO अयोध्या की जिम्मेदारी, रघुनाथ सिंह पशुपालन विभाग के नए निदेशक .

➡लखनऊ- विधानसभा में कई कार्यालयों का होगा उद्घाटन , CM योगी, विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन, विधानसभा उपाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन करेंगे CM, महिला विधायक कक्ष का उद्घाटन करेंगे सीएम, राजश्री टंडन हॉल का भी उद्घाटन करेंगे सीएम.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, BJP सरकार ने जनविरोधी बजटों का रिकॉर्ड बनाया- अखिलेश, जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा – अखिलेश यादव, अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया- अखिलेश, ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है – अखिलेश यादव, ये बजट जनता के विकास के लिए नहीं है- अखिलेश

➡लखनऊ- ज्ञानवापी पर मंत्री संजय निषाद का बयान, ज्ञानवापी पर फ़ैसला प्रशंसा योग्य- संजय निषाद , मुसलमानों को गलती मान लेनी चाहिए- संजय, काशी के बाद मथुरा भी हमारा है- संजय निषाद, मुसलमानों ने जो जमीन कब्ज़ा की वो वापस करें-संजय, विधानसभा सत्र पर मंत्री संजय निषाद बोले, ‘एक ऐसा बजट जो सभी के लिए फ़ायदेमंद होगा’,’पहले की सरकारों का बजट पूंजीपतियों के लिए होता था’.

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा को जल्द मिलेगा उपाध्यक्ष , विपक्ष ने उठाई थी उपाध्यक्ष बनाने की मांग, लंबे समय से विधानसभा में कोई उपाध्यक्ष नहीं, विधानसभा में विपक्ष का ही होता है उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष का भी कमरा भी बनकर तैयार .

➡अयोध्या- राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही, रेल मार्ग से रोजाना पहुंच रहे 25000 श्रद्धालु, श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात हैं कमांडो.

➡अयोध्या- अयोध्या में जमीनों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, राजस्व में भी हुई बेतहाशा वृद्धि, 2018-19 में 32549 बैनामे हुए थे, 2022-23 में बढ़कर 45360 हुए बैनामे, सरकार के खाते में राजस्व की वृद्धि हुई 70%, अयोध्या में निवेशकों का रुझान बढ़ा , आवास विकास परिषद बना रही है नव्य अयोध्या, अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप बना रही है एक विहंगम सिटी, टाउन सिटी में बनेगा सेवन स्टार होटल, गोरखपुर की गीता प्रेस भी अयोध्या में खोलेगी अपना ब्रांच.

➡वाराणसी- व्यासजी तहखाने के आसपास पुलिस तैनात, तहखाने के गेट के बाहर भारी सुरक्षाकर्मी मौजूद, नंदी के सामने खुला 3 बाई 6 फुट का दरवाजा, गेट के पास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, लोग वहां जाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं.

➡वाराणसी- व्यासजी तहखाने में पूजा की अनुमति का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने की तैयारी में मुस्लिम पक्ष, मुस्लिम पक्ष के वकील याचिका तैयार कर रहे हैं, कल रात 3 बजे सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था मुस्लिम पक्ष, सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से कहा, आप हाईकोर्ट जाएं, HC में जिला जज के आदेश को चुनौती देगा मुस्लिम पक्ष, जिला जज ने तहखाने में पूजा,आरती की अनुमति दी है, हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की, हमें बिना सुने आदेश पारित न किया जाए – हिंदू पक्ष, कल रात तक 3 बजे तक तहखाने में पूजा, आरती हुई.

➡लखीमपुर- सपा नेता रमेश यादव की हत्या का मामला,मामले में 10 के खिलाफ केस दर्ज किया गया,मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं की जा सकी,उचौलिया पुलिस की सुस्ती से सभी आरोपी फरार हुए, पीड़ित परिवार में पुलिस के खिलाफ आक्रोश, उचौलिया के ढढेल गांव का मामला.

➡देहरादून- नगर निगम में भुगतान की फाइल नहीं रोकी जाएगी, अनावश्यक नहीं रुकेंगी बिल भुगतान की फाईलें, तत्काल बिल की 50% राशि जारी करनी होगी, वेतन भुगतान में देरी के बाद व्यवस्था लागू हुई.

➡देहरादून- बदरीनाथ धाम में सुबह से लगातार हो रही बर्फबारी, बर्फबारी के बाद ढाई फीट तक बर्फ जम गई, बदरीनाथ धाम में हनुमान चट्टी तक आयी बर्फ.

➡दिल्ली- ज्ञानवापी परिसर में पूजा की अनुमति का मामला, मुस्लिम पक्ष फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिला जज के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, वकीलों को SC के रजिस्ट्रार द्वारा सूचित किया गया, ‘आपको इलाहाबाद हाईकोर्ट से संपर्क करना चाहिए’.

➡दिल्ली- राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने बजट को मंजूरी दी, राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्रीय वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी, राज्यमंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी रहे मौजूद, 11 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने वित्त मंत्री को दही चीनी खिलाया.

➡दिल्ली- हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सुप्रीम कोर्ट सोरेन की याचिका पर कल सुनवाई करेगा, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा , हाईकोर्ट में आज मामले की सुनवाई होगी- सॉलिसिटर जनरल, सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा , हम हाईकोर्ट की याचिका वापस ले रहे हैं – कपिल सिब्बल,हम चाहते हैं कि याचिका पर सुनवाई हो- कपिल सिब्बल.

Related Articles

Back to top button