अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबाददिल्लीदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें..

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:00 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें..

➡लखनऊ- लोकभवन में 4 बजे BJP विधायक दल की बैठक, अमित शाह,रघुवर दास की मौजूदगी में बैठक होगी, धर्मेंद्र प्रधान और राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे, CM योगी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, बैठक को अमित शाह और CM योगी संबोधित करेंगे, 5 बजे CM योगी राज्यपाल से मिलने राजभवन जाएंगे, राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी, गवर्नर को 273 MLA का समर्थन पत्र सौंपेंगे CM योगी।

➡लखनऊ- योगी आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, विधायक दल के नेता चुने जाएंगे योगी, गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक, उप मुख्यमंत्री के पद का भी ऐलान संभव, स्पीकर के लिए सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, बेबी रानी का नाम, आज शाम 4 बजे लोकभवन में बैठक होगी, पार्टी के विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया, इकाना स्टेडियम में कल शपथ समारोह।

➡लखनऊ- मुख्य सचिव माध्यमिक कर रही सेंटर्स का निरीक्षण, आराधना शुक्ला कर रही तमाम सेंटर्स का निरीक्षण, जुबली इंटर कॉलेज में लिया व्यस्थाओं का जायजा, बच्चों को फूल देकर, बढ़ाया बच्चों का हौसला, नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दिए निर्देश।

➡लखनऊ- 200 कर्मचारियों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू, एजेंसी को कर्मचारियों के हटाने का थमाया नोटिस, संस्थान के इस फैसले से कर्मचारी नाराज, कोविड के दौरान कर्मियों को मिली थी नियुक्ति, राजधानी के लोहिया संस्थान का मामला।

➡लखनऊ- मृत शिक्षकों की भी बोर्ड परीक्षा में विभाग ने लगाई ड्यूटी, बेसिक शिक्षा के दो हजार अध्यापकों की लगाई गई ड्यूटी, शिक्षक मृत जगदंबा यादव,कुसुम यादव की लगाई गई डयूटी।

➡मेरठ- 16 साल पूर्व विक्टोरिया पार्क अग्निकांड मामला, सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनाएगा मामले पर फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया, 2006 में विक्टोरिया पार्क कन्ज्यूमर शो में लगी थी आग, विक्टोरिया पार्क अग्निकांड में मारे गए थे, 64 लोग16 साल से इंसाफ की लड़ाई लड़े रहे मृतकों के परिवार।

➡उन्नाव- मकान की छत गिरने से 2 मासूमों की दबकर मौत, घर में सोते समय दबे 2 मासूम और उनकी मां, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए दोनों मासूम, जर्जर होने के कारण गिरी कच्चे मकान की छत, कोतवाली उन्नाव के पतारी गांव का मामला।

➡बस्ती- नाबालिग को बालिग बताने का मामला, फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वालों पर केस, गलत रिपोर्ट भेजने वाले विवेचक पर कार्रवाई नहीं, प्रधानाचार्य,लिपिक के खिलाफ दर्ज की गई
FIR, पैकोलिया से नाबालिग लड़की भगाने का मामला।

➡प्रतापगढ़- चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बदमाश सुफियान घायल अस्पताल में भर्ती, बदमाश से बाइक,तमंचा पुलिस ने किया बरामद, मुठभेड़ के दौरान दो साथी मौके से फरार, थाना मान्धाता इलाके में हुई मुठभेड़।

➡मैनपुरी- भोगांव नवोदय विद्यालय में छात्रा की मौत मामला, मंत्री पुत्र सहित दो अन्य युवकों का होगा नार्को टेस्ट, अहमदाबाद में तीनों का SIT कराएगी नार्को टेस्ट, हॉस्टल के कमरे में लटका मिला था छात्रा का शव।

➡कानपुर देहात- नशीला पदार्थ खाते ही गश खाकर गिरा मजदूर, परिजनों ने मजदूर को सीएचसी में कराया भर्ती, उपचार के दौरान मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, डेरापुर क्षेत्र की रामलीला मार्केट का मामला।

➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला शव, गांव में पेड़ से लटका मिला होमगार्ड का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डेरापुर क्षेत्र के के कृष्णा नगर का मामला।

➡एटा- अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जलेसर थाना क्षेत्र के रेजुआ के रजवाहे का मामला।

➡उन्नाव- पैसे ना देने पर युवक ने सास की हत्या की, पत्नी के इलाज के लिए पैसे न देने पर पीटा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, कोतवाली गंगाघाट के ऋषि नगर मोहल्ले का मामला।

➡गोंडा- मुठभेड़ में अपहरण कांड के आरोपी घायल, मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से इनामी बदमाश घायल, गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र का मामला।

➡रायबरेली- यात्रियों से भरी रोडवेज बस पुलिया से टकराई, स्कूली बच्चों को बचाने के चलते हुआ हादसा, सरेनी से रायबरेली जा रही थी रोडवेज बस, सरेनी के लखनापुर गांव के पास की घटना।

➡फिरोजाबाद- 9 एडीओ पंचायत अधिकारियों का रोका गया वेतन, डीपीआरओ ने पंचायत अधिकारियों का वेतन रोका, विभागीय लापरवाही करने पर वेतन रोका गया।

➡जौनपुर- अनुपस्थित रोडवेज के 15 चालकों का मामला, 15 परिचालकों की सेवा समाप्त कर दी गई है, परिवहन निगम ने संविदा कर्मियों पर की कार्रवाई।

➡बिजनौर- युवक की ईंट से कूंचकर निर्मम हत्या, दोस्त ने ही युवक की निर्मम हत्या की, शराब पीने के दौरान हुआ दोनों में झगड़ा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नहटौर थाना के नूरपुर रोड का मामला।

➡नोएडा- अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्राधिकरण की बेरहमी, गरीब गन्ने वाले कि मशीन तक उठा ले गए कर्मी, JE के पैर जोड़कर मशीन छोड़ने की लगाता रहा गुहार, सेक्टर 42 में प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर।

➡मैनपुरी- आढ़ती की गोली मारकर निर्मम हत्या, सड़क के किनारे मिला आढ़ती का शव, शहर कोतवाली के नानामऊ का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- बिजली स्टेशन में लगी भीषण आग, बिजली स्टेशन में तैनात कर्मियों में भगदड़, 42 गांवों में बिजली आपूर्ति हुई ठप, रबूपुरा थाना क्षेत्र के बिजली घर का मामला।

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवती का शव मिला, रेलवे ट्रैक के पास मिला युवती का शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका, ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा आउटर की घटना।

➡गोंडा- आर्यनगर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर में घुसी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, कौड़िया बाजार के आर्यनगर की घटना।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button