www.shekharnews.com
- शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12 बजे की बड़ी ख़बरें….. जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट*
10.02.2022
➡लखनऊ- पहले चरण में 9 बजे तक 7.93 फीसदी मतदान, आगरा में 9 बजे तक 7.53 फीसदी मतदान, अलीगढ़ में 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान, बागपत में 9 बजे तक 8.93 फीसदी मतदान, बुलंदशहर में 9 बजे तक 7.51 फीसदी मतदान, नोएडा में 9 बजे तक 8.33 फीसदी मतदान, गाजियाबाद में 9 बजे तक 7.37 फीसदी मतदान, हापुड़ में 9 बजे तक 8.20 फीसदी मतदान, मथुरा में 9 बजे तक 8.30 फीसदी मतदान, मेरठ में 9 बजे तक 8.44 फीसदी मतदान, मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 7.50 फीसदी मतदान, शामली में 9 बजे तक 7.70 फीसदी मतदान, 11 जिलों की 58 सीटों पर 9 बजे तक 7.93% मतदान।
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, पहले चरण के मतदान की बधाई – मायावती, यह फैसले की घड़ी है – मायावती, आप आपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे- माया, बीएसपी गरीबों,मजदूरों,व्यापारियों के साथ – माया, बीएसपी बेहतर विकल्प,हमें मौका जरूर दें- माया।
➡लखनऊ- RLD प्रमुख चौधरी जयंत सिंह का ट्वीट, यूपी से J&K की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी-जयंत, बंगाल का 3 गुना और केरल का 7 गुना- जयंत।
➡लखनऊ- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने मतदान की अपील की, लोगों से मतदान करने की अपील की, पहले करे मतदान फिर करें जलपान-जयंत, मतदान जरूर करें- जयंत चौधरी।
➡एटा- तत्कालीन एसडीएम, सीओ पर FIR के आदेश, 89 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश, 29 नामजदों में अधिकारी और कर्मचारी भी हैं, तत्कालीन SHO नगर,SHO महिला थाना भी नामजद, तत्कालीन कई दारोगा और सिपाही भी शामिल, पुलिस बर्बरता पर अधिवक्ता ने कोर्ट से लगाई थी गुहार, अधिवक्ता ने अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप, कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए, 2020 में मोहल्ला कटरा में दो पक्षों में हुआ था विवाद।
➡गाजियाबाद- बुजुर्ग महिला का पहले ही डाला जा चुका वोट, पोस्टल बैलेट के जरिए महिला का डाला गया वोट, बुजुर्ग महिला ने अफसरों से दर्ज कराई शिकायत, बुजुर्ग महिला ने पोस्टल बैलेट की मांग नहीं की थी, बिना मतदान किए ही महिला का वोट डाला गया, बुजुर्ग महिला मतदाता ने जांच की मांग की।
➡वाराणसी- वाराणसी समेत पूर्वांचल की 54 सीटो पर चुनावी शंखनाद , 7वें और आखिरी चरण के लिए आज से नामांकन होगा, 10 फरवरी से 17 फरवरी तक होगा नामांकन, 21 फरवरी को होगा नाम वापसी की प्रक्रिया, 7 मार्च को 7वें चरण का होगा मतदान।
➡मेरठ- मेरठ में अफसरों ने मीडिया को रोका, मेरठ में पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूर रोके गए, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्वा अहिरान पर आदेश, DM को सूचना देने के बाद भी निर्देश नहीं, कोतवाली शहर के इंस्पेक्टर ने रोकी मीडिया, भारत निर्वाचन आयोग के पास से भी एंट्री नहीं।
➡मथुरा- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान, यह चुनाव नौजवानों के भविष्य से जुड़ा है-शर्मा, ‘घर से लेकर राष्ट्र तक की सुरक्षा का काम किया’, हमारी सरकार काम कर रही है- श्रीकांत शर्मा, हमने काम कर कर जमीन पर दिखाया है-शर्मा, बेटियों का सम्मान हमारी प्राथमिकता में है-शर्मा, पुरानी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट थी-शर्मा, हमने व्यवस्था को बहुत बेहतर किया है-श्रीकांत।
➡आगरा- सपा ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, आगरा में सपा के बूथ एजेंटों को रोका जा रहा, पुलिस पोलिंग एजेंटों को अंदर जाने से रोक रही-सपा, एत्मादपुर में बूथ नंबर 353, 354 का मामला, सपा ने ट्वीट कर EC से निष्पक्ष मतदान की मांग की।
➡शामली- गरीब वर्ग के मतदाताओं को वापस भेजा जा रहा-सपा, कैराना में मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा-सपा, उन्हें वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा- सपा, डुंडुखेड़ा गांव के बूथ संख्या 347,348,349,350 का मामला सपा ने ट्वीट कर EC से संज्ञान लेने की अपील की।
➡रायबरेली- तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को लालगंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया, पुलिस ने लोडर समेत ड्राइवर को हिरासत में लिया, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मेरुई की पास घटना।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर के बूथ संख्या 7 पर EVM खराब, ईवीएम खराब होने पर मतदाता परेशान- सपा, ‘चुनाव आयोग समस्या का तत्काल समाधान करें’, समाजावादी पार्टी ने ट्वीट कर अनुरोध किया।
➡हापुड़ – वोट डालते समय ईवीएम मशीन का वीडियो वायरल, मतदाता ने वोटिंग के समय वीडियो बनाया, फोन प्रतिबंधित होने के बाद भी वीडियो बनाया गया, हापुड़ विधानसभा के नली हुसैनपुर का मामला।
➡आगरा – एत्मादपुर पोलिंग बूथ में एजेंट ने बनाया वीडियो, पोलिंग करते समय वीडियो बनाकर किया वायरल, मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित, पुलिस और मतदानकर्मियों की नहीं पड़ी नजर।
➡बुलंदशहर- अनूपशहर में बूथ संख्या 421 पर EVM खराब, मतदान केंद्र पर ढाई घंटे से मतदान बाधित।
➡बुलंदशहर- EVM खराब होने से देरी से शुरू हुआ मतदान, डेढ़ घंटा देर से शुरू हो पाया मतदान, बूथ संख्या 421 पर देरी से शुरू हुआ मतदान, अनूपशहर के बूथ नं 421 का मामला।
➡रायबरेली- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, तेज रफ्तार 2 कारों की भीषण भिड़ंत, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, सलोन के राजापुर जंगल के पास की घटना।
➡बागपत- बागपत शहर क्षेत्र में ईवीएम मशीन खराब, 113 बूथ संख्या पर ईवीएम मशीन खराब, अमीनगर सराय के शीलचंद कॉलेज का मामला
➡मेरठ- सिसोला खुर्द में ईवीएम मशीन खराब, मतदान के लिए लोग कर रहे हैं इंतजार, टेक्निकल टीम मशीन बदलने में जुटी, सिवालखास के सिसोला खुर्द गांव का मामला।
➡आगरा- विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किया मतदान, नौगाव पोलिंग बूथ पर पक्षालिका सिंह ने डाला वोट, बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने भी डाला वोट, आगरा की बाह विधान सभा का मामला।
➡शामली – मंत्री सुरेश राणा ने पत्नी के साथ पूजा की, मतदान के लिए घर से निकले सुरेश राणा, पत्नी के साथ मतदान के लिए निकले राणा।
➡आगरा- एत्मादपुर में 8 वीवीपैट चेंज किए गए, किरावली में 3 वीवीपैट चेंज किए गए, खेरागढ़ में 5 वीवीपैट चेंज किए गए, सदर क्षेत्र में 4 वीवीपैट चेंज किए गए, डीएम आगरा प्रभु एन सिंह ने दी जानकारी।
➡हापुड़- धौलाना में प्रशासन की दिखी लापरवाही, मतदान केंद्र के पास BJP नेता की होर्डिंग, बूथ संख्या 254,255 के पास लगी होर्डिंग, धौलाना के RS इण्टर कॉलेज के पास का मामला।
➡देवरिया- बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी को बसपा का टिकट, बीजेपी से बागी हुए सुरेश तिवारी बसपा में शामिल, बरहज विधानसभा से विधायक हैं सुरेश तिवारी।
➡सहारनपुर- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी , आज रिमाउंट डिपो में जनसभा को करेंगे संबोधित, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी करेंगे जनसभा।
➡आगरा- पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया मतदान, आगरा ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी हैं बेबी रानी, गोपी चंद्र शिवहरे मतदान केंद्र पर किया मतदान।
➡दिल्ली- देश में कोरोना के नए मामलों में कमी जारी, लेकिन नहीं थम रही कोरोना से मौत की रफ्तार, देश में बीते 24 घंटे में 67,084 नए मरीज, देशभर में बीते 24 घंटे में 1,67,882 लोग ठीक, देशभर में बीते 24 घंटे में 1241 मरीजों की मौत, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,90,789 हुई, देश में अब तक कुल 4,11,80,751 लोग ठीक हुए, देश में कोरोना से अब तक कुल 506520 मौत हुई।
➡दिल्ली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान– शाह, गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अपील की, विकास के साथ-साथ सुरक्षा, सम्मान पर वोट डाले- शाह, सुशासन देने वाली सरकार को चुने – अमित शाह, अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें- अमित शाह, आपका वोट प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार-शाह।
➡दिल्ली- गोवा, यूपी और उत्तराखंड में पीएम की जनसभाएं, 11.45 बजे सहारनपुर में जनसभा संबोधित करेंगे, 1.30 बजे उत्तराखंड के श्रीनगर में जनसभा करेंगे, शाम को 7 बजे गोवा के मापूसा में जनसभा करेंगे।
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, यूपी में मतदान पर राहुल का ट्वीट, देश को हर डर से आज़ाद करो-राहुल, बाहर आओ, वोट करो- राहुल गांधी।