पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅दिनांक 27 मई 2022
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – द्वादशी प्रातः 11:49 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
⛅नक्षत्र – आश्विनी, प्रातः 02:26, 28 मई, तक तत्पश्चात भरणी
⛅योग – सौभाग्य 22:07 तक तत्पश्चात शोभन
⛅राहुकाल – प्रातः 10:32 से मध्याह्न 12:16 तक
⛅सूर्योदय – 05:22
⛅सूर्यास्त – 19:10
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण- प्रदोष व्रत
⛅ विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
⛅स्कंद पुराण के अनुसार द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
🔹प्रदोष व्रत🔹
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 27 मई, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…
👉🏻 ऐसे करें व्रत व पूजा
– प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।
– इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।
– पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।
– भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।
– भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
👉🏻 ये उपाय करें
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।
🔹विद्यार्थी ऐसा संकल्प करें🔹
सुबह उठकर संकल्प करोः ‘आज के दिन मैं समय का सदुपयोग करूँगा। खेलने के समय मन लगाकर खेलूँगा, पढ़ने के समय मन लगाकर पढूँगा, काम करने के समय दिल लगाकर काम करूँगा और दिल लगाकर दाता (भगवान) का सुमिरन व ध्यान करूँगा।’
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – वृषभ नक्षत्र
- सूर्य , वृषभ रोहिणी
- चंद्र , मेष अश्वनी
- मंगल , मीन उ भाद्रपद
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , वृषभ कृतिका
- शनि , कुंभ धनिष्ठा
- राहु , मेष कृत्तिका
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , मेष अश्वनी
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 मई 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
17 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ, देवर्षि नारद जयन्ती, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व दूरसंचार दिवस,
18 मई. बुधवार – विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस,
19 मई . गुरूवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत,
21 मई. शनिवार – राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
22 मई . रविवार – कालाष्टमी, राष्ट्रीय ज्येष्ठ मासारम्भ, जैविक विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
23 मई . सोमवार – श्री शीतलाष्टमी व्रत,
24 मई. मंगलवार – राष्ट्रमंडल दिवस
26 मई . गुरूवार – अचला एकादशी व्रत, अपरा व्रत,
27 मई . शुक्रवार – प्रदोष व्रत,
28 मई . शनिवार – मास शिवरात्रि व्रत,
29 मई . रविवार – वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम,
30 मई . सोमवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की अमावस्या। सोमवार वती अमावस्या (आज के दिन तैलस्पर्श का निषेध है)।
31 मई . मंगलवार – ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्षारम्भ, तंबाकू विरोधी दिवस
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 पंचक, मई 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
मई 22, 2022, रविवार को 11:12 ए एम बजे
पंचक अंत
मई 27, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मई 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
मई 18, 2022, बुधवार को 01:17 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 18, 2022, बुधवार को 11:36 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 21, 2022, शनिवार को 02:59 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 22, 2022, रविवार को 01:55 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 24, 2022, मंगलवार को 10:34 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 25, 2022, बुधवार को 10:32 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
मई 28, 2022, शनिवार को 01:09 पी एम बजे
भद्रा अंत
मई 29, 2022, रविवार को 01:59 ए एम बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम
मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम
मई 24, 2022, मंगलवार
10:33 पी एम से 05:23 ए एम, मई 25
मई 26, 2022, बृहस्पतिवार
05:23 ए एम से 05:22 ए एम, मई 27
मई 27, 2022, शुक्रवार
05:22 ए एम से 02:26 ए एम, मई 28
मई 30, 2022, सोमवार
07:12 ए एम से 05:21 ए एम, मई 31
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
मई 21, 2022, शनिवार
11:46 पी एम से 05:24 ए एम, मई 22
मई 22, 2022, रविवार
05:24 ए एम से 12:59 पी एम
मई 31, 2022, मंगलवार
07:18 पी एम से 05:21 ए एम, जून 01
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
मई 21, 2022, शनिवार
01:18 ए एम से 05:25 ए एम
मई 21, 2022, शनिवार
05:25 ए एम से 11:46 पी एम
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
आज दिनांक 27 मई 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
आज का दिन उत्कृष्ट परिणामदायक है. परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश करने वाले या अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों को सतत प्रयास करने चाहिए. आने वाले समय में सफलता आपके साथ होगी. व्यवसाय विस्तार की योजना संभव है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. आप अपने समर्पण और कड़ी मेहनत से दूसरों से आगे रहेंगे. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण होगा और पारीवारिक सदस्यों के मध्य एकता रहेगी. आप खुश रहेंगे तथा आपका स्वास्थ्य भी शुभ रहेगा.
प्रेम संबंधों को लेकर दिन बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला कहा जा सकता है. कभी आपको लगेगा कि आप प्रेमी के बिना नहीं रह सकते हैं तो कभी महसूस होगा कि सब बेकार है, इन सबसे बाहर निकल जाना चाहिए. मन के इन भावों के साथ आप प्रेमी से बात ना करें.
वृष 💥
आज परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी. सोशियोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है. आप अपना समय अध्ययन में लगायेंगे. आपको सफलता मिलेगी. सुबह आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा. ऑफिस में सब लोग आपके काम करने के तरीके से खुश रहेंगे. मंदिर में दही दान करें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
मन बेचैन रह सकता है और इस वजह से किसी काम में मन नहीं लगेगा. मन उचाट रहने से उदासी छा सकती है. अकेलेपन का शिकार हो सकते हैं. लव-लाइफ में भी आप ज्यादा सहज महसूस नहीं करेंगे. इस कारण भी तन्हां रह सकते हैं.
मिथुन 💥
इस राशि के छात्र संगीत से जुड़े हुयें हैं आज उन्हें किसी बड़ी संस्था में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है. नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है. स्वास्थ्य में आज सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. घरेलू मोर्चे पर कुछ परेशानियों का भी सामना कर सकते हैं.
नए संबंध स्थापित करने के लिए दिन शुभ नहीं है. पहले से जिनके रिलेशन बने हुए हैं उन्हें भी रूठने-मनाने के दौर से आज गुजरना पड़ सकता है. मूड बहुत ज्यादा तरंगें मार सकता है लेकिन प्रेमी से दिल की बात शेयर करने से घबरा सकते हैं.
कर्क 💥
व्यावसायिक उद्यम लाभ ला सकते हैं. व्यापार में आपको बड़ी सफलता मिलेगी. नवीन सौदे लाभदायक रहेंगे और मददगार लोग आपको किसी भी मुश्किल पैच को दूर करने में मदद करेंगे. मातृ संबंध मौद्रिक लाभों के साधन के रूप में कार्य कर सकते हैं. छात्रों को अपने एकाग्रता के स्तर पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. विवाह योग्य जातको का विवाह सम्बन्ध निश्चित हो सकता है. आप में से कुछ पीठ एवं घुटनों के दर्द से पीड़ित हो सकते हैं.
प्रेमी जीवन को सुखमय बनाने और संबंधों में मिठास बढ़ाने के लिए आप कुछ नया करने की सोच सकते हैं. लेकिन आपकी नई सोच का स्वागत प्रेमी द्वारा नहीं किया जाएगा. वह आपके आइडिया की अवहेलना कर सकता है, जिससे कुछ तल्खी पैदा हो सकती है.
सिंह 💥
जीवनसाथी की सलाह से आपको पैसे कमाने में मदद मिलेगी. आज उनके साथ बिताये गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे. मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी बहस होने की संभावना बन रही है. आपके अत्यधिक क्रोध से कोई बना हुआ काम बिगड़ भी सकता है, इसलिए आपको अपने गुस्से पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए. खुद को मानसिक रूप से फिट रखने के लिये आपको थोड़ा योगा करना चाहिए. साथ ही आज के दिन जल्दबाजी में कोई फैसला करने से आपको बचना चाहिए. लक्ष्मी जी की आरती करें, आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा.
आपके अपने बनाए उसूलों की वजह से प्रेम संबंधों में आज बाधा उत्पन्न हो सकती है. इस बाधा को आप देखना ही नहीं चाहेंगे और इसे बाधा को ना कहते हुए सही ठहराने का दावा भी कर सकते हैं. इस वजह से प्रेमी बहुत ज्यादा आहत हो सकता है.
कन्या 💥
आज बातचीत में आप बहुत सफल रहेंगे और कई लोगों से हर तरह के विषयों पर बात हो सकती हैं. बिजनेस अच्छा चलेगा. अपनी कामकाज की स्तिथि को संभालना इसलिए आसान होगा क्योंकि आपके अपने आपके लिए हर तरह से मददगार बने रहेंगे पर आपको लोगो के प्रति भरोसा करना होगा. परिवार में लाभ की स्थिति बनी रहेगी. रचनात्मक काम से आप को फायदा मिलेगा. मौज मस्ती के अवसर मिलेंगे. कई दिनों से अधूरे पड़े कार्यों में पूर्णता आएगी.
प्रेम संबंधों अथवा प्रेमी को लेकर व्यक्ति बहुत बार जुनूनी हो जाता है. प्रेम में जुनून सवार होना एक बात हैं लेकिन जब यह जुनून परेशानी पैदा करने लगे तब यह सनक कहलाती है. प्रेमी को लेकर आप आज सनकी हो सकते हैं जो आपके संबंधों के लिए कतई शुभ नहीं है.
तुला 💥
आज आपके लिए अपने जोखिम लेने की क्षमताओं पर अंकुश लगाना बेहतर होगा. किन्तु आपने पहले से जो भी जोखिम उठाए हैं, उन्हें उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा. निवेश समझदारी से कार्यें अन्यथा अर्थी पक्ष अस्थिर हो सकता है. आपके भाई-बहनों के साथ आपकी हल्की नोंक-झोंक हो सकती है किन्तु वे अपनी ज़िम्मेदारियों का वहां करने से पीछे नहीं हटेंगे. आपको अपने परिवार के किसी छोटे सदस्य की शादी का खर्च उठाना पड़ सकता है. अपने काम की वजह से आपको लगातार यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है.
प्रेम संबंधों को मजबूत बनाना चाहते हैं तब आपके विचार और आपका आत्मविश्वास भी बहुत मजबूत होना चाहिए. प्रेमी जो कहता है उसकी हां में हां मिलाने से संबंध मजबूत नहीं होते हैं. आपको अपनी ओर से भी कुछ निर्णयात्मक स्टेप लेने होंगे.
वृश्चिक 💥
आज आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे. जीवन में सुख की प्राप्ति होगी. आज घर-परिवार का वातावरण अच्छा बना रहेगा. आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान हो सकता है. आज उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे. घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है. आज करियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल होगी. साथ ही आपका सकारात्मक रवैय्या आस-पास हर चीज़ को बेहतर बनायेगा. महिलाएँ अपने बच्चों के साथ बेहतर समय बिताएगी. दोनों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे. अपने गुरु का आशीर्वाद लें, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
प्रेमी जीवन आपको सीधा व स्प्ष्ट सा दिखाई दे सकता है. प्यार भरे रास्तों की कमी आप महसूस कर सकते हैं जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है, केवल आपकी सोच का असर है. काफी समय आप साथ भी रहे हैं और आज अकेले हैं तब खुद रिफ्रेश करने का अच्छा मौका है.
धनु 💥
आज भाग्य का को पूरा पूरा साथ मिलने वाला है. अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने गुस्से पर काबू रखें. जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमें अपनी घबराहट को हटा देने का समय है और अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबुत करने के लिए भी कई तरह के नए विकल्प खोजने होंगे. आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की खुशकिस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे. कारोबार के रीजन में काफी बड़े आप लोगों को मदद मिलने वाला है जो तुमने सोचा भी नहीं होगा.
प्रेमी आपको संबंधों के ऊबाऊपन के लिए जिम्मेदार ठहरा सकता है जबकि आप दोनों बराबर के जिम्मेदार होंगे. आप दोनों ने ही काफी समय से इन्हें तरोताजा रखने के लिए प्रयास बंद कर दिए हैं. दोनों एक-दूसरे से बातचीत बंद कर सकते हैं.
मकर 💥
नए कामों में दिलो-दिमाग से लग जाएं और खाली बैठने से बचें. नई शुरुआत के लिए आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. किन्तु आने वाले समय में आर्थिक लाभ शुभ रहेगा. अगर प्रेम-संबंध की बात हो तो परिजनों की सलाह लेने में कोताही न बरतें. पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा. प्रेम विषयों की स्थिति गंभीर हो सकती है. प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा. नये रिश्ते बनाने से भी बचें. आपकी आरोग्य शक्ति बढी होने के कारण रोग शीघ्र प्रभावित नहीं कर पाएंगे.
जो आज प्रपोज करना चाहते हैं उनके लिए दिन अच्छा कहा जाएगा. पुराने संबंधों के लिए दिन उत्साह से भरपूर होगा. प्रेमी जीवन को लेकर जोश बरकरार रहेगा. संबंधों की मिठास बढ़ाने के लिए आप बहुत प्रयास करेंगे और प्रफुल्लित रहेंगे.
कुंभ 💥
आज आपको किसी दोस्त से कोई उपहार मिलने की संभावना है. परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा. दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर बना रहेगा. छात्र को पढ़ाई में शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. आज कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे. आपको उनके किसी कॉन्टेक्ट से फायदा हो सकता है. आज आपके अंदर कॉन्फिडेंस ज्यादा रहेगा. कठिन काम समय रहते निपटा पाएंगे . मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.
लव-लाइफ को लेकर आप बैरियर्स का अनुभव कर सकते हैं. इन बैरियर्स को तोड़ने की जुर्रत आप करना ही नहीं चाहेंगे. क्या पता बैरियर्स हो ही ना और यह सब आपके मन की कपोल कल्पना ही हो. इसलिए पहले नजरें खोलकर देखें कि असलियत क्या है?
मीन 💥
आज किसी निवेश का या बचत योजना की शुरुआत करने का फैसला करते हैं, तो आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी. बच्चे आपको गर्व महसूस कराएंगे. पैसों के लिहाज से कोई नजदीकी रिश्तेदार मददगार होगा. चलते समय सावधान रहें. सुबह की खुशखबरी आपका दिन बना देगी. किए गए निवेश से लंबे समय तक फायदा मिलेगा. धन की वृद्धि से प्रसन्न दिख सकते हैं. आवश्यक कार्य के प्रति इस दिन आपका दिल काफी ही स्पेशल निवास करने वाला है.
प्रेमी जीवन में थोड़ा-बहुत अप-डाउन चलते रहते हैं लेकिन उन्हें हर बार गंभीरता से लेकर सोचेंगे तब लव-लाइफ कैसे सरलता से चल पाएगी. हर चीज को जटिल बनाने की बजाय उन्हें सरल बनाना सीखें. प्रेमी के साथ कुछ मस्ती भरा समय बिताएं.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲