
शेखर न्यूज़ पर आज दिनांक 16.12.2021 सुबह 8.00 बजे तक की बड़ी और प्रमुख ख़बरें……
➡लखनऊ- विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे शुरू होगी,हंगामेदार हो सकती है विधानसभा की कार्यवाही,द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा एवं पारण किया जायेगा,उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जायेगा,बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रश्न लिये जायेंगे,सदन के एजेण्डा के अनुसार सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न होगा,4.30 बजे विधानसभा के सभी सदस्यों का फोटो सेशन,कल सदन में द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा एवं पारण किया जायेगा।
➡लखनऊ- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का आह्वान,बैंक कर्मचारियों की आज देशव्यापी हड़ताल होगी,16-17 दिसम्बर को बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर,बैंकों के निजीकरण के विरोध में होगी हड़ताल,आज स्टेट बैंक मुख्य शाखा में 11 बजे बड़ी सभा,17 दिसंबर को इंडियन बैंक हजरतगंज में प्रदर्शन।
➡लखनऊ- UPPSC के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र,आज सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे नियुक्ति पत्र,शाम 5 बजे लोकभवन सभागार में कार्यक्रम,गन्ना मंत्री सुरेश राणा, सुरेश पासी रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- यूपी व्यापारी कल्याण बोर्ड की प्रेसवार्ता आज,दोपहर 4 बजे जवाहर भवन में होगी प्रेसवार्ता,बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता देंगे जानकारी,सरकार की उपलब्धियों,निर्णयों पर होगी पीसी।
➡लखनऊ- विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे शुरू होगी,हंगामेदार हो सकती है विधानसभा की कार्यवाही।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर के सिसौली पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत,लाव लश्कर के साथ अपने पैतृक गांव सिसौली पहुंचे टिकैत,आंदोलन के 383 दिन बाद आज घर पहुंचे राकेश टिकैत,राकेश के आगमन पर घर को दिवाली की तरह सजाया गया,हजारों दीपों से दिवाली की तरह सजाया गया टिकैत का घर,सिसौली किसान भवन को भी लाइटों से सजाया गया,राकेश टिकैत की तिलक आरती होने के बाद घर में हुई एंट्री,सिसौली में टिकैत आवास पर किसानों का लगा जमावड़ा।
➡झांसी- पति ने पत्नी की पिटाई कर कमरे में किया बंद,पति ने गद्दे में आग लगाकर अपने को किया बंद,स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की दी सूचना,पुलिस ने पहुंचकर कमरे में बंद पत्नी को बचाया,पुलिस ने कमरे में लगी आग को भी बुझाया,पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया,मकान बेचने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद,नवाबाद थाना क्षेत्र के वीरांगना नगर की घटना।
➡मुरादाबाद- ग्रामीणों ने 3 युवकों को दी तालिबानी सजा,कर तीनों युवकों को जमकर पीटा,युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप,तालिबानी सजा का वीडियो हुआ वायरल,वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी,मूंढापांडे क्षेत्र के संविदा राय गांव की घटना।
➡चंदौली- अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड्ढे में पलटी,हादसे में कार सवार 4 लोगों की डूबकर मौत,मिर्ज़ापुर निवासी बताए जा रहे हैं मृतक,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बबुरी थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव की घटना।
➡रायबरेली- गंगा कटरी क्षेत्र में लगी भीषण आग,आग से कई कीमती पेड़ जलकर खाक,ऊंचाहार थाना क्षेत्र के खरौली की घटना।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ