➡️बिजनौर – निजामाबाद विधानसभा से वर्तमान विधायक हाजी तस्लीम अहमद को मिला सपा से टिकट।
➡️विधायक पंडित आर के शर्मा होंगे आंवला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी।
➡️श्रीमती नैना सिंह गुर्जर पुत्र वधु पूर्व सांसद मेरठ हरीश पाल सिंह गुर्जर को समाजवादी पार्टी गठबंधन ने हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया।
➡️बिजनौर की धामपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक नईम उल हसन को मिला सपा से टिकट।
➡️अखिलेश यादव की करहल सीट के प्रभारी तेज प्रताप यादव होंगे ।
➡️👉करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव
👉मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे चुनाव
👉समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष भी लड़ेंगे चुनाव
👉समाजवादी पार्टी के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश
➡️बीजेपी में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव का एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत।
➡️सुभावती शुक्ला लड़ेंगी सीएम योगी के खिलाफ सपा से चुनाव पूर्व भाजपा नेता स्वर्गवासी उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी है आज ही हुई है सपा में शामिल।
➡️बिजनौर – नगीना विधानसभा से वर्तमान विधायक मनोज पारस को मिला सपा से टिकट।
➡यूपी कांग्रेस का कल घोषणा पत्र जारी होगा
➡युवाओं से सम्बंधित घोषणा पत्र जारी होगा
➡युवाओं से सम्बंधित घोषणा पत्र जारी करेंगी प्रियंका गांधी
➡दिल्ली कांग्रेस कार्यालय से घोषणा पत्र करेंगी।
➡️सपा व सहयोगियों की सरकार आने पर ‘पुरानी पेंशन योजना’ व ‘यशभारती सम्मान’ पुनर्बहाल होंगे व नगरों में ‘नगर-भारती’ सम्मान-पत्र उत्कृष्ट समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, कलाकारों, खिलाड़ियों व नौकरी-रोज़गार सृजित करनेवाले उद्यमियों, प्रोफेशनल्स को दिये जाएँगे– अखिलेश यादव