उत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……30.09.2023

➡️लखनऊ- धान,मक्का,बाजरा और ज्वार की कल से होगी खरीद, धान का समर्थन मूल्य ग्रेड ‘ए’ 2203 रूपए प्रति कुंतल, कॉमन धान 2183 रूपए प्रति कुन्तल खरीदा जाएगा, मक्का, बाजरा,ज्वार की खरीद से 31 दिसम्बर तक होगी, मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रूपए प्रति कुन्तल, बाजरा का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित, ज्वार हाईब्रिड 3180 प्रति कुन्तल,ज्वार मालदंडी 3225 , कोदो का समर्थन मूल्य 3,846 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित

➡️लखनऊ- सीएम योगी ने कृषि कुंभ 2.0 की समीक्षा की, मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों की समीक्षा की, कृषि कुंभ को ग्लोबल बनाने की तैयारी, वैश्विक परिदृश्य से परिचय कराएगा कृषि कुंभ-CM, यूपी में दिसंबर में संभावित है कृषि कुंभ 2.0, कृषि जगत में निवेश के द्वार खुलेंगे- सीएम, कृषि कुंभ में 2 लाख किसानों की होगी सहभागिता, 10 पार्टनर कंट्री,500 से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियां, लखनऊ में होगा कृषि कुंभ 2.0 का मुख्य समारोह, कृषि संस्कृति दर्शाने के लिए बनेंगे अलग पवेलियन.

➡️लखनऊ -राजमिस्त्री रामप्रसाद हत्याकांड का किया खुलासा , दोस्त ने शराब पिलाई फिर ईंट मारकर की हत्या, ऑपरेशन त्रिनेत्र मिशन की वजह से हुआ खुलासा, 2 आरोपी रामू लोधी और रामकुमार की गिरफ्तारी, 26 सितंबर को नाले मिला था रामप्रसाद का शव, बिजनौर थाना क्षेत्र के हसीमपुरवा का था मामला.

➡️लखनऊ-नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल बैठक की, स्वच्छता महाअभियान को लेकर दिए आवश्यक निर्देश,’स्वच्छता ही सेवा अभियान’ कार्यक्रम का होगा आयोजन,स्वच्छता के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें- एके शर्मा , कहीं पर भी कूड़े का ढेर दिखाई न पड़े- मंत्री एके शर्मा, शहरों में कूड़े के ढेरों को दशहरा से पहले हटाए- एके शर्मा, ‘गरीब की झोपड़ी तक विकास कार्य,साफ-सफाई कराई जाए’.

➡️लखनऊ- उर्दू अकादमी ने बढ़ाई छात्रवृत्ति की तिथि, BA और PHD के छात्र-छात्राओं के लिए बढ़ी तिथि, 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा करने की बढ़ी तिथि, आवेदन पत्र उर्दू अकादमी से निशुल्क होगा प्राप्त, उर्दू अकादमी की वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन, उर्दू शिक्षा के प्रसार-मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति.

➡️मेरठ- कॉलेज में टोपी लगाये युवक की पिटाई का मामला, यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने लिया मामले का संज्ञान, मेरठ एसएसपी को भेजा गया कारण बताओ नोटिस, 7 दिन में मेरठ पुलिस से मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट, अभी तक की कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट तलब की गई, जांच रिपोर्ट में कॉलेज प्राचार्य का बयान शामिल हो, NAS कॉलेज में हुई थी मुस्लिम युवक की पिटाई, बाहरी गुंडों ने बहन के साथ आये युवक को पीटा, सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर.

➡️आगरा- सांसद राम शंकर कठेरिया की सजा का मामला, जिला जज कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी, अदालत ने दी मामले में 12 अक्टूबर की तारीख, 12 अक्टूबर को अदालत सुना सकती है फैसला, टोरेंट कर्मियों से मारपीट के मामले में मिली थी सजा , एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई थी 2 साल की सजा, कोर्ट के फैसले पर टिकी राम शंकर कठेरिया की सदस्यता, इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया.

➡️आगरा- पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाराम प्रजापति ने केस कराया दर्ज, ट्रोला चालक के खिलाफ कराया थाने में मुकदमा दर्ज, दो दिन पहले ही हादसे में बचे थे दयाराम प्रजापति , ट्रोले पर रखी मशीन गिरने से कार हुई थी क्षतिग्रस्त, हादसे के लोगों ने मुश्किल से निकाला था कार से बाहर, ट्रोला चालक और उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज, थाना ट्रांसयमुना में दर्ज किया गया मुकदमा.

➡️ग्रेटर नोएडा- 5 दिन पहले महिला की हत्या करने का मामला,हत्या करने वाले शूटरों से पुलिस की मुठभेड़ , पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारों के पैर में लगी गोली, मौके से तमंचा और 50 हज़ार कैश बरामद किया, मृतका के पड़ोसी ने ही दी थी हत्या की सुपारी, दादरी के कोठ के पुल के पास हुई मुठभेड़.

➡️अलीगढ़- व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग,जमीनी विवाद में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, 2 लाख रुपये के लेन-देन के दौरान हुआ विवाद, घायल ने विपक्षी पर आग लगाने का लगाया आरोप, पुलिस ने मौके से विपक्षी को हिरासत में लिया, अलीगढ़ के इगलास थाना इलाके की घटना.

➡️अमरोहा- ईओ के रवैए से नाराज सभासदों ने खोला मोर्चा,गजरौला ईओ के खिलाफ लामबंद हुए सभासद,20 सभासदों ने पालिका बैठक का किया बहिष्कार ,सभासदों ने ईओ पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप , मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ईओ को हटाने की मांग, अमरोहा की गजरौला नगरपालिका का मामला.

➡️उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत, संदिग्ध हालत में 2 की मौत से गांव में हड़कंप, PHC में घास काटने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत, हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने लखनऊ किया था रेफर, SDM ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम को भेजा, बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गौरियां कलां गांव का मामला.

➡️बहराइच- खेतों में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, बचाने आए किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, बाघ के हमले में दो किसान गंभीर रूप से हुए घायल, घायल किसानों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
कतरनियाघाट वन क्षेत्र के बर्दिया गांव की घटना.

➡️कानपुर- दवा व्यापारी अमोलदीप रोडरेज मामले में नया मोड़,कल अंकित शुक्ला ने नाटकीय ढंग से किया था सरेंडर, 5 आरोपियों के साथ सीपी ऑफिस में किया था सरेंडर, पार्षद सौम्या शुक्ला की तरफ से दर्ज हुई क्रॉस FIR, थार गाड़ी के चालक और सहायक पर मुकदमा दर्ज, छेड़छाड़ समेत मारपीट की धाराओं में दर्ज हुआ केस.

➡️सीतापुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल नैमिष दौरा, सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, हेलीपैड बनाने को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी, नैमिष पहुंच कर स्वच्छता पखवाड़ा का करेंगे शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने नैमिष का किया निरीक्षण.

➡️संतकबीरनगर- राज ग्लोबल एकेडमी स्कूल बस में अचानक लगी आग, आग लगने से ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया गया काबू, खराबी के चलते बनने जा रही थी बस, कोई हताहत नहीं, खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नवीन सब्जी मंडी की घटना.

➡️दिल्ली- BJP देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर भेजेगी विस्तारक, लोकसभा चुनाव से पहले सभी सीटों पर भेजेगी विस्तारक, सभी सीटों पर विस्तारक भेजने की योजना पर काम जारी, नवंबर तक सभी लोकसभा सीटों पर विस्तारक भेजे जाएंगे, सभी विस्तारक प्रदेश की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे, विस्तारक लोकसभा में पार्टी की जीत की रणनीति बनाएंगे, बीजेपी ने केंद्रीय स्तर की 10 सदस्यीय टीम भी बना दी , विस्तारक योजना का संयोजक डॉ.दिनेश शर्मा को बनाया , सह संयोजक भीखू भाई दलसानिया,राजकुमार शर्मा को बनाया , राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल केंद्रीय स्तर पर मॉनिटर करेंगे, विस्तारक भेजने से पहले विस्तारकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी, अब तक 250 से ज्यादा सीटों पर विस्तारक भेजे जा चुके हैं.

➡️दिल्ली-रिजर्व बैंक ने नोट बदलने का समय बढ़ाया, 7 अक्टूबर तक बदले जाएंगे 2000 के नोट.

Related Articles

Back to top button