
CM योगी का निर्देश-हर जनपद में बड़े माफियाओं की सूची तैयार की जाए।
हर माह थाने में टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
अगर पुलिस एक्टिव रहकर सूची के अनुसार कार्रवाई करेगी, तो यह सूची हर माह बदल जाएगी और एक समय बाद कोई टॉप-10 माफिया मिलेगा ही नहीं