
परसपुर ( गोंडा ) – दहेज की मांग से परेशान विवाहिता की तहरीर पर पति समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । क्षेत्र के बहुवन मदार माझा नगेसर पुरवा निवासिनी संजू यादव पुत्री बदल यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शादी 11 वर्ष पूर्व धर्मपाल यादव निवासी बहुवन मदार मांझा पश्चिमी पुरवा से हुई थी । आरोपी बराबर अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे । पति ने दूसरी लड़की से शादी तय कर रखी है ।आरोपी नाराज होकर उसके घर वालों को मारने पीटने पर आमादा हो गए । प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि धर्मपाल यादव व रामदेव यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।