उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराजनेतिक
Trending

गोवा में BJP को घेरेंगी ममता : यूपी के त्रिपाठी परिवार को मिलाने के बाद अब टीएमसी की गोवा फतह की तैयारी

रीजनल पार्टी के एक बड़े नेता को CM फेस बनना चाहती है TMC, लेकिन वे कांग्रेस का दे सकते हैं साथ

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) गोवा में BJP को घेरने की तैयारी कर चुकी है। प्रशांत किशोर की संस्था आईपैक के करीब 200 मेंबर गोवा में पिछले एक महीने से एक्टिव हैं। वे जर्नलिस्ट, सिविल सोसायटी के साथ ही आम लोगों को फोन लगा रहे हैं, और उनके साथ बातचीत कर रहे हैं।

28 अक्टूबर को ममता बनर्जी गोवा पहुंच रही हैं, उसके पहले पूरे गोवा को उनके पोस्टरों से पाट दिया गया है। TMC गोवा में अपनी मजबूत प्रेजेंस दर्ज करवाना चाहती है। पार्टी पिछले कई दिनों से गोवा के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय सरदेसाई से संपर्क में थी।

उनकी प्रशांत किशोर से मीटिंग भी हो चुकी है। पार्टी चाहती थी कि, वे 28 अक्टूबर को ममता बनर्जी की मौजूदगी में TMC ज्वॉइन करें लेकिन उन्होंने अभी TMC ज्वॉइन करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। सोर्सेज के मुताबिक, वे TMC के बजाए कांग्रेस के साथ अलायंस में चुनाव लड़ सकते हैं और बहुत जल्द इसकी घोषणा हो जाएगी।

गोवा में पिछले 10 साल से BJP सत्ता में है। इस बार BJP को चुनौती देने के लिए TMC, कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों के साथ ही अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ भी मैदान में है। TMC 2012,2014 और 2017 में भी गोवा में चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन एक भी बार उसका खाता नहीं खुला। हालांकि, इस बार जो सिनेरियो बन रहा है, उसमें ऐसी संभावनाएं बन रहीं हैं कि TMC गोवा विधानसभा में एंट्री ले सकती है।

Related Articles

Back to top button