अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरनवाबगंज गोण्डामेरठलखनऊ
Trending

मस्जिदों के अंदर इफ्तार पार्टी नहीं, इमाम नहीं ले सकेंगे चन्दा……………. 27.02.2024

मस्जिदों के अंदर इफ्तार पार्टी नहीं, इमाम नहीं ले सकेंगे चन्दा; अजान की रिकॉर्डिंग पर भी रोक: रमजान के लिए सऊदी अरब ने बनाए नए नियम

इस्लामी राष्ट्र सऊदी अरब ने रमजान माह के चलते मस्जिदों के भीतर इफ्तार आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी है।

सऊदी अरब सरकार ने कहा है कि कोई भी इमाम मस्जिद के अंदर इफ्तार आयोजित नहीं करेगा। इसके साथ ही इफ्तार के लिए चन्दा लेने पर भी पाबंदी लगाई गई है। हाल ही में सऊदी अरब सरकार के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके आगामी रमजान महीने के लिए निर्देश जारी किए हैं। सऊदी अरब की सारी मस्जिदों का नियंत्रण इसी मंत्रालय के पास है।

मंत्रालय ने कहा है कि रोजा समाप्त होने के पश्चात् शाम को आयोजित किए जाने वाले इफ्तार से मस्जिदों की साफ़ सफाई पर फर्क पड़ता है, मस्जिदों को साफ़ रखने के लिए इन इफ्तारों को यहाँ नहीं बल्कि अन्य जगहों पर आयोजित किया जाए। इफ्तार आयोजित करने के पश्चात् तुरंत इस स्थान की सफाई करवा दी जाए। मंत्रालय ने कहा है इन मस्जिदों में इफ्तार आयोजित करने के लिए यहाँ के इमाम किसी भी तरह का चन्दा ना इकट्ठा करें। मंत्रालय ने यह भी आदेश दिया है कि मस्जिदों के भीतर लगे कैमरे से अजान कर रहे मुस्लिमों एवं इमाम की रिकॉर्डिंग ना की जाए, ना ही उनका फोटो खींचा जाए। इसका प्रसारण भी अन्य किसी मीडिया माध्यम से ना हो। मंत्रालय ने यह भी बोला है कि मस्जिदों के अंदर भिखारियों को भीख माँगने से भी रोका जाए। मंत्रालय ने बीते साल भी ऐसे ही आदेश जारी किए थे।

#SaudiArabia #Mosque

Related Articles

Back to top button