गोंडा पत्रकार भी अब असहज महसूस कर रहे हैं खनन माफियाओं से उनको लगा रहता है जानमाल के खतरे का डर
खुलेआम हो रहा अब अवैध मिट्टी का खनन: गोंडा में खनन का विरोध करने पर पत्रकार के साथ हुई हाथापाई पत्रकार के गाड़ी के नंबर के प्लेट की खींची फोटो साथ मोबाइल से फोटो डिलीट कर जमीन पर पटक दिया मोबाइल खनन माफिया से पुलिस की मिलीभगत का आरोप । गोंडा जिले में अवैध खनन का कार्य जारी है जिधर देखो उधर जेसीबी मशीनों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है चाहे वह भट्ठा मालिक हो या फिर कहीं किसी जगह पर प टाई का कार्य हो जेसीबी मशीनों से बिना प्रशासन के अनुमति के अवैध खनन जारी है यदि ग्रामीण स्तर विरोध करते हैं तो माफिया उनको गोली मारने जैसे कृत्य करने से भी नहीं चूकते हैं आज दिनांक 26 जून 2022 को लगभग 3:00 से 4:00 के बीच पत्रकार बृजेश सिंह कटरा से गोंडा की ओर आ रहे थे तब चंदवतपुर क्रॉसिंग बंद थी तभी एक ट्राली पर मिट्टी लदी हुई थी बृजेश सिंह ने इसका वीडियो बनाया तभी ट्राली पर बैठे हुए लड़के ने कुछ लोगों को फोन किया गेट खुलते ही चार छ बदमाश टाइप के लोग आ गए और अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगे पत्रकार का मोबाइल छीन कर पहले वीडियो डिलीट किया फिर मोबाइल जमीन पर पटक दिया जिससे पत्रकार के मोबाइल की स्क्रीन टूट गई साथ ही पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए गंदी गंदी गालियां भी दी जिससे पत्रकार स्वयं को असुरक्षित मान रहा है 1 माह पूर्व देहात कोतवाली अंतर्गत कटहा घाट के पास खनन कर रहे दबंगों का जब ग्रामीणों और एक व्यक्ति द्वारा विरोध किया गया रंगों में एक व्यक्ति को गोली मार दी जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसका इलाज आज भी जारी है आज पुनः इटियाथोक क्षेत्र में एक भट्ठा मालिक द्वारा अवैध रूप से खनन कराया जा रहा है खनन माफिया से पुलिस की मिलीभगत का आरोप : बताते चलें कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा दिन रात जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में खनन माफिया पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध कारोबार कर रहे हैं थाना क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि दिनदहाड़े जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों के ट्राली में ईट भरकर भट्ठों को भेजी जा रही है जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई परमिट भी नहीं है बिना किसी रोक-टोक के अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है ।