करनैलगंज गोंडा की अनामिका सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में 82 परसेंट अंकों के साथ अपने क्षेत्र का नाम किया रोशन
शेखर न्यूज़ संवाददाता परसपुर नीरज कुमार सिंह गोंडा की रिपोर्ट
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथ सिंह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डे चौरा चकरौत निवासी रघुवंश सिंह की पुत्री अनामिका सिंह ने अपने विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर 487/600,, 82% अंक पाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्रा के प्रति खुशी व्यक्त किया है छात्रा अनामिका सिंह ने अपने विद्यालय को टॉप किया है । छात्रा ने बताया कि अपने विद्यालय के गुरुओं की और माता पिता के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल हुआ है इसलिए गुरुजनों के सभी बड़ों के साथ माता-पिता का आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ है होनहार बालिका अनामिका सिंह के टॉप करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और अपने मेहनत के बल पर सफलता हासिल करने पर क्षेत्र के सभी बच्चे अनामिका सिंह को अपना प्रेरणास्रोत मानेंगे और आने वाले दिनों में बहुत बहुत बच्चे अनामिका सिंह की तरह क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे अनामिका सिंह के पिता रघुवंश सिंह ने बताया कि हमारी बेटी शुरू से ही होनहार है और विषयों पर पकड़ अच्छी रखती है और विषयों को अच्छी तरीके से समझती है और समय-समय पर अध्ययनरत रहती है और पढ़ाई में स्वत स्वता ह रुचि रखती है इससे हमें खुशी है यह आगे चलकर और माता-पिता का नाम रोशन करेगी
विद्यालय के प्रबंधक जगदीश सिंह और प्रधानाचार्य उमाशंकर सहयोग किया रास्ता दिखाया अनामिका सिंह के बड़े पापा हरिबंश सिंह प्रधानाचार्य (सहायक अध्यापक) जिन्होंने अपने छोटे भाई की लड़की की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया और उन्होंने भी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है