WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेश

आज का पंचांग और राशिफल देखिए आज आपके भाग्य के सितारे क्या कहते हैं? जय मां विंध्यवासिनी

Www.shekharnews.com पर पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 04 नवंबर 2021
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत -1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या 05 नवंबर प्रातः 02:44 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – चित्रा सुबह 07:43 तक तत्पश्चात स्वाती
योग – प्रीति सुबह 11:11 तक तत्पश्चात आयुष्मान
राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:12 तक
सूर्योदय – 06:44
सूर्यास्त – 18:00
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या, तैलाभ्यांग स्नान, दीपावली, महालक्ष्मी- शारदा- कुबेर पूजन, स्वामी रामतीर्थजी जयंती एवं पूण्यतिथि (ति.अ.) श्री महावीर स्वामी निर्वाण दिवस
💥 विशेष – अमावस्या, और व्रत के दिन स्त्री-सहवास करना निषिद्ध है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 दिवाली के दिन 🌷
🎇 दिवाली के दिन अपने घर के बाहर सरसों के तेल का दिया जला देना, इससे गृहलक्ष्मी बढ़ती है ।
🎇 दिवाली की रात प्रसन्नतापूर्वक सोना चाहिये ।
🍚 थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में “लक्ष्मी- नारायण” जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गाये, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।
🎇 दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम व अशोक (आसोपाल ) के पत्तों का तोरण लगा देना , इस पर से पसार होने वाले की रोग प्रतिकारक शक्ति बढेगी ।
🎇 दिवाली के दीन अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में सम्पदा व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देशी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पढ़कर डालें – स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए ये मंत्र बोलकर डालें -श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।

🌷 दिवाली की रात मंत्र सिद्धि 🌷
🎇 दिवाली की रात भूलना नहीं जप, ध्यान, सुमिरन सफल होता है, इसलिये स्वास्थ्य का मंत्र जप लेना और संम्पति प्राप्तिवाले संम्पति का लक्ष्मी का मंत्र अथवा श्री हरि वाला मंत्र जप लेना और भगवत प्राप्ति वाले तो संकल्प करना –
🌷 ॐकार मंत्र गायत्री छंद परमात्मा ऋषि |
अंतर्यामी देवता, अंतर्यामी प्रीति अर्थे जपे विनियोग |
लंबा श्वास लो ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ……….

🌷 परम पूज्य सदगुरुदेव द्वारा गत वर्षों में दिवाली के समय बताई गयी कुछ बातें –
🎇 पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है…
🎇 दीपावली के दिन लौंग और इलाइची को जलाकर राख कर दें; उससे फिर गुरुदेव (की फोटो) को तिलक करें; लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है, बरकत होती है |
🎇 दीपावली की संध्या को तुलसी जी के निकट दिया जलायें, लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने में मदद मिलती है; कार्तिक मास में तुलसीजी के आगे दिया जलाना पुण्य-दाई है, और प्रातः-काल के स्नान की भी बड़ी भारी महिमा है |
🎇 दीपावली, जन्म-दिवस, और नूतन वर्ष के दिन, प्रयत्न-पूर्वक सत्संग सुनना चाहिए |
🎇 दीपावली की रात का जप हज़ार गुना फलदाई होता है; ४ महा-रात्रियाँ हैं – दिवाली, शिवरात्रि, होली, जन्माष्टमी – यह सिद्ध रात्रियाँ हैं, इन रात्रियों का अधिक से अधिक जप करके लाभ लेना चाहिए |
🙏🏻 दीपावली के अगले दिन , नूतन वर्ष होता है ; उस दिन, सुबह उठ कर थोडी देर चुप बैठ जाएँ; फिर, अपने दोनों हाथों को देख कर यह प्रार्थना करें:
🌷 कराग्रे वसते लक्ष्मी, कर-मध्ये च सरस्वती,
कर-मूले तू गोविन्दः, प्रभाते कर दर्शनं ||
अर्थात –
मेरे हाथों के अग्र भाग में लक्ष्मी जी का वास है, मेरे हाथों के मध्य भाग में सरस्वती जी हैं; मेरे हाथों के मूल में गोविन्द हैं, इस भाव से अपने दोनों हाथों के दर्शन करता हूँ…
🙏🏻 फिर, जो नथुना चलता हो, वही पैर धरती पर पहले रखें; दाँया चलता हो, तो ३ कदम आगे बढायें, दांए पैर से ही; बाँया चलता हो, तो ४ कदम आगे बढायें, बाँए पैर से ही;
🙏🏻 नूतन वर्ष का दिन जो व्यक्ति हर्ष और आनंद से बिताता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष और आनंद से जाता है |

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शरद ऋतु
23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रातः 03.04 से…. 23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 तक…..

✡️ हेमंत ऋतु
23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 से…. 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 तक…..

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन ………सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

नवम्बर 3, 2021, बुधवार
06:33 ए एम से 09:58 ए एम

नवम्बर 6, 2021, शनिवार
02:23 ए एम से 06:35 ए एम

नवम्बर 7, 2021, रविवार
09:05 पी एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 08

नवम्बर 14, 2021, रविवार
04:31 पी एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 15

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

नवम्बर 28, 2021, रविवार
10:06 पी एम से 06:54 ए एम, नवम्बर 29
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

अमृत सिद्धि योग के दिन….. अमृत सिद्धि योग का समय

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

द्विपुष्कर योग के दिन…….द्विपुष्कर योग का समय

नवम्बर 21, 2021, रविवार
07:36 ए एम से 07:47 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

त्रिपुष्कर योग के दिन…….त्रिपुष्कर योग का समय

नवम्बर 2, 2021, मंगलवार
06:32 ए एम से 11:31 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

गुरु पुष्य योग के दिन…….गुरु पुष्य योग का समय

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

रवि योग के दिन……..रवि योग का समय

नवम्बर 7, 2021, रविवार
09:05 पी एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 08

नवम्बर 8, 2021, सोमवार
06:37 ए एम से 06:49 पी एम

नवम्बर 9, 2021, मंगलवार
05:00 पी एम से 06:38 ए एम, नवम्बर 10

नवम्बर 10, 2021, बुधवार
06:38 ए एम से 03:42 पी एम

नवम्बर 12, 2021, शुक्रवार
02:54 पी एम से 06:41 ए एम, नवम्बर 13

नवम्बर 13, 2021, शनिवार
06:41 ए एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 14

नवम्बर 14, 2021, रविवार
06:42 ए एम से 04:31 पी एम

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 17, 2021, बुधवार
06:44 ए एम से 10:43 पी एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 26

नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार
06:51 ए एम से 08:37 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 ॐ नमः शिवाय 🌹🕉️

💥 नवम्बर 2021, माह के शुभ समय

01 नवंबर 2021- रंभा या रमा एकादशी: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रंभा या रमा एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और तुलसी का पूजन किया जाता है.

02 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, धनतेरस: कार्तिक मास की त्रयोदशी को धनतेरस का दिन मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन घर में कोई नई वस्तु खरीदना शुभ होता है.

03 नवंबर 2021- नरक चतुर्दशी, छोटी दीपावली: नरक चतुर्थी को छोटी दिवाली भी कहा जाता है और इस दिन हनुमान जयंती भी है. मान्यता है कि इस दिन अपामार्ग यानि चिचड़ी की पत्तियों को तेल लगाकर जल में डालकर उससे स्नना करना चाहिए. ऐसा करने से नरक से मुक्ति मिलती है.

04 नवंबर 2021- दीपावली, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

05 नवंबर 2021- अन्नकूट, गोवर्धनपूजा: गोवर्धनपूजा के दिन अन्नकूट का भोग लगाया जाता है और घरों में गोबर से गोवर्धन भगवान का प्रतीक बनाकर उसकी पूजा होती है.

06 नवंबर 2021- यम द्वितीया, भाई दूज: भाई-बहन के प्यार और विश्वास का ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन यमराज और उसकी बहन यमुना की पूजा होती है. बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

08 नवंबर 2021- विनायकी चतुर्थी, व्रत सूर्य षष्ठी व्रतारंभ: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष के चतुर्थी के दिन विनायकी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन गणपति भगवान का पूजन किया जाता है. इसी दिन से छट पूजा व्रत से पहले खरना भी होता है.

10 नवंबर 2021- छठ पूजा, सूर्य षष्ठी व्रत: देशभर के कई राज्यों में छठ पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य भगवान की उपासना की जाती है.

12 नवंबर 2021 – आंवला नवमी: मान्यता है कि इस दिन आंवले की वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति होती है.

15 नवंबर 2021- देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह: हिंदू धर्म में सभी मंगल कार्य देवउठनी एकादशी से ही आरंभ होते हैं. कहा जाता है कि चार महीने की निंद्रा के बाद भगवावन विष्णु देवउठनी एकादशी के दिना जागते हैं.

16 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त: इस व्रत का भौम प्रदोष का व्रत भी कहा जाता है और इस दिन भगवान और माता पार्वती की पूजा—अर्चना की जाती है.

19 नवंबर 2021- स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा: इस दिन को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है.

23 नवंबर 2021- संकष्टी चतुर्थी: हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

30 नवंबर 2021- उत्पन्ना एकादशी: हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा—अर्चना की जाती है.

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 04 नवंबर 2021 का पवित्र राशिफल….

मेष राशि 💥🕉️– आज दिवाली के दिन आप एक अलग ही जोश और उत्साह में नजर आएंगे. हर काम को पूरी तल्लीनता और ईमानदारी के साथ करेंगे तथा अच्छे समय पर पूरा काम कर पायेंगे. काम के प्रति आपका जुनून थोड़ा ज्यादा हो सकता है, इसलिए आप खुद को समय नहीं देंगे. शारीरिक थकान सेहत संबंधित दिक्कत दे सकती है. शादीशुदा लोगों को अपने जीवन साथी से कुछ खास विषयों पर बात करने की कोशिश करनी चाहिए, जो आपके पारिवारिक जीवन के लिए जरूरी हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे और अपने प्रिय को अपने दिल के करीब लाने की पूरी कोशिश करेंगे. शादीशुदा लोगों को अपने जीवन साथी से कुछ खास विषयों पर बात करने की कोशिश करनी चाहिए, जो आपके पारिवारिक जीवन के लिए जरूरी हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज दिवाली के दिन खुश रहेंगे और अपने प्रिय को अपने दिल के करीब लाने की पूरी कोशिश करेंगे.

वृष राशि 💥🕉️–आज दिवाली के दिनआपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा. आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे तो आपके भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे होने में आसानी होगी. आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा. सरकारी ऑफिस में काम करने वालों का प्रमोशन हो सकता है. आर्किटेक स्टूडेंट के लिए किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आ सकता है. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. आपके लिए शादी का प्रपोजल आ सकता है. बच्चों के साथ कहीं बाहर पार्क में घूमने जा सकते हो. माता – पिता के आशीर्वाद से कोई नया काम शुरू करने से आपको सफलता अवश्य मिलेगी. वृषभ राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं उन्हें आज दिवाली के दिन प्रेम संबंधों में शुभ समाचार मिल सकता है.वहीं इस राशि जो लोग विवाहित हैं वह आज जीवनसाथी की जरूरतों को समझेंगे.

मिथुन राशि 💥🕉️–नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे. प्रतिद्वंद्वी की गतिविधि आज आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगी. आज दिवाली के दिन अपना मन शांत रखें. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा. दोस्तों के साथ बिताए गए कुछ पल बहुत ही रोमांच और खुशियां देने वाले होंगे. किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है. शरीर के ऊपरी हिस्से में कष्ट हो सकता है. जल्दबाजी न करें. आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है, जिसे पाकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा.
आज दिवाली के दिनसाथी की प्यार भरी बातों से दिल बहुत खुश होगा. आज उनके विभिन्न रोमांटिक तरीकों से दबी हुई तमन्नाएं, अपनी हर इच्छा पूरी कर लेंगी. प्यार के इजहार की बात कर सकते हैं.

कर्क राशि 💥🕉️– आज घर से ज्यादा बाहर आपका दिल लगेगा. बार-बार मन करेगा कि घर से बाहर जाए. घर में टिकने की इच्छा कम होगी ऐसा नहीं इसके पीछे कोई वजह नही होगी. बस आपका मन भर जाएगा. आज दिवाली के दिन घर के लोग आपको भरपूर प्यार देंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय को समझने में थोड़ी सी दिक्कत आएगी. इसकी वजह से कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे और जीवनसाथी से भी ऐसी ही उम्मीद लगाएंगे. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा.
प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय को समझने में थोड़ी सी दिक्कत आएगी. इसकी वजह से कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ेंगे और जीवनसाथी से भी ऐसी ही उम्मीद लगाएंगे.

सिंह राशि 💥🕉️–आज दीपावली का दिन परिवार वालों के साथ बीतेगा. परिवार में पिछले जिस गलतियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे वो आज जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जाएंगे. दोस्तों के साथ बाहर घुमने का प्लान बन सकता है. इंजीनियरिंग करने वालें स्टूडेंट के लिए दिन अच्छा रहेगा. किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ईमल आ सकता है. आपके व्यवहार को लेकर पड़ोसी आपकी तारीफ करेंगे. साथ ही आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार के साथ बाहर डिनर का प्लान बन सकता है.
सिंह राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनका अच्छा बर्ताव प्रेमी की नजरों में इज्जत बढ़ाएगा. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनके वैवाहिक जीवन में ठहराव आएगा.

कन्या राशि 💥🕉️–आर्थिक मोर्चे पर आज दिवाली के दिन आपको अच्छा मौका मिलने के संकेत हैं. आपको अध्ययन के प्रति अपने दृष्टिकोण में अधिक ध्यान देने की आवश्कता है. यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए आज का दिन कई सारे अवसर लेकर आया है. सेहत को लेकर कोई बड़ा डर बने रहने की संभावना है. लेखन और फ़िल्म फील्ड के जातकों के लिए आज का दिन भाग्यवृद्धि कारक है. कोई फैसला तुरंत करने से आपकी परेशानी और बढ़ सकती है.
आज दिवाली के दिनलव लाइफ में खूब एंजॉय करेंगे, अच्छी फीलिंग के साथ रिश्ता महकेगा. एक दूसरे के प्रति प्यार भी बढ़ेगा. आज की रात काफी मजेदार रहने वाली है. रोमांटिक बातें डिस्कस होंगी.

तुला राशि 💥🕉️–आज दिवाली के दिन आप अपनी बुद्धिमानी का लोहा मनवाएगे और अपने काम में उसका पूरा इस्तेमाल करेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आज कहीं घूमने जाने के लिए स्थिति बनेगी. नौकरी में बदलाव का संकेत मिल रहा है, इसलिए अगर बदलना चाहते हैं, तो यह समय उपयुक्त रहेगा. शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थ जीवन में पूरे प्यार और समर्पण से अपने जीवनसाथी को अपनाकर जीवन की समस्याओं पर एक दूसरे से शेयर करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज परिवार वालों से अपने दिल की बात बता कर उनसे अपने प्यार को मान्यता देने की गुजारिश करेंगे. आप के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा और नौकरी करने वाले लोगों को अपने साथी काम करने वालों का व्यापक सहयोग प्राप्त होगा.
शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थ जीवन में पूरे प्यार और समर्पण से अपने जीवनसाथी को अपनाकर जीवन की समस्याओं पर एक दूसरे से शेयर करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज परिवार वालों से अपने दिल की बात बता कर उनसे अपने प्यार को मान्यता देने की गुजारिश करेंगे.

वृश्चिक राशि 💥🕉️–आज दिवाली के दिन आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति होगी. आपका कला के क्षेत्र की तरफ रुझान बढ़ेगा. आपको व्यापार से लाभ तो होगा , लेकिन आपके घर के खर्चों में वृद्धि भी होगी. बिजनेस के सिलसिले में आपको विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है. जिससे आपको धनलाभ हो सकता है. दूसरों के मामलों में दखल ना दें, आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें. लवमेट के साथ रात को डिनर का प्लान बन सकता है. आपके बच्चे आपको गुड न्युज दे सकते हैं. जिससे आपको खुशी महसूस होगी. घर की परेशनियों से राहत मिलेगी.
वृश्चिक राशि के जो जातक विवाहित हैं उन्हें आज जीवनसाथी की ओर से उपहार मिल सकता है. वहीं इस राशि के जो जातक सिंगल हैं उनकी जिंदगी का आज अकेलापन दूर होगा.

धनु राशि 💥🕉️–आज दिवाली के दिनआपका कोई अधूरा सपना पूरा हो सकता है. बेकार की यात्राओं से बचनें का प्रयास करें और घर परिवार का ख्याल रखें. सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. आज आपको स्त्री वर्ग से पूर्ण सहयोग मिलेगा. जो व्यक्ति व्यापारी हैं उनके व्यापारिक क्षेत्र में आने वाली सभी बाधाएं दूर होंगी. कुछ मामलों में बड़े- बुजर्गों की सलाह काम आ सकती है.
आज किसी कारण से एक-दूसरे से दूर रहना पड़ सकता है. फिर भी आप दोनों को रोमांस भरी खूबसूरत फीलिंग आएंगी. एक दूसरे के करीब होने का एहसास होगा.

मकर राशि 💥🕉️–आज दीपावली का दिन कोई भी बड़ा काम हाथ में लेने के लिए अच्छा दिन नहीं है, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें. खर्चों में तेजी आ सकती है. विरोधियों के प्रति सावधानी रखना जरूरी होगा. इनकम हल्की रहेगी. खर्चे तेज होंगे. धार्मिक कामों पर भी खर्च हो सकता है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ नई परेशानियां जानकर थोड़े हताश हो सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग बहुत खुश होंगे. आपका प्रिय पूरे दिल से आपको प्रेम करेगा. काम के सिलसिले में दिनमान बेहद अच्छा है और आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी. दोस्तों से कोई बात छुपा सकते हैं.
शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ नई परेशानियां जानकर थोड़े हताश हो सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज दिवाली के दिन बहुत खुश होंगे. आपका प्रिय पूरे दिल से आपको प्रेम करेगा.

कुंभ राशि 💥🕉️–दिन यात्रा में बीतेगा. ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है. यात्रा के दौरान किसी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है. जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा. कम्पटेटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई अच्छा समाचार आपको मिल सकता है. लवमेट के लिए दिन बढ़िया है. आज दिवाली के दिन अगर कोई नयी गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो आज ले लीजिए, आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी. परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा. आपका मानसिक तनाव कम होगा.
कुंभ राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं उन्हें प्रेम संबंधों को लेकर किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनके परिवार में आनंद का माहौल बना रहेगा.

मीन राशि 💥🕉️–आज आपके साथ कोई अनहोनी होने की आशंका नजर आ रही है. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. कोई पुरस्कार आपको मिल सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि मनोनुकूल लाभ देंगे. आज के दिन यात्रा का योग बहुत प्रबल है, जिसमे खट्टे-मीठे दोनों तरह के अनुभव होंगे. आज दिवाली के दिन संतान की ओर से कुछ चिंता हो सकती है, सावधान रहे. नकारात्मक विचारों के कारण आप किसी जरूरी काम में असफल भी हो सकते हैं.
आज दिवाली के दिन पार्टनर की तारीफ करने का अजब-गजब अंदाज आपका मन मोह लेगा. लव लाइफ को लेकर गर्मागर्म बातें और फीलिंग्स एक दूसरे के साथ शेयर करेंगे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button