
➡️लखनऊ- 22 जुलाई को सभी जनपदों में वृक्षारोपण अभियान, यूपी सरकार के सभी मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, बिजनौर,मुजफ्फरनगर में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रहेंगे, प्रयागराज,कौशांबी में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, रायबरेली,बाराबंकी में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक रहेंगे, अयोध्या,अमेठी में मंत्री सूर्यप्रताप शाही का प्रवास, गोरखपुर,लखनऊ में मंत्री सुरेश खन्ना का प्रवास, झांसी,जालौन में मंत्री बेबी रानी मौर्य का प्रवास, अलीगढ़,हाथरस में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी रहेंगे, मैनपुरी,फिरोजाबाद में मंत्री जयवीर सिंह का प्रवास, मेरठ, बागपत में मंत्री धर्मपाल सिंह का प्रवास, कानपुर,कानपुर देहात में मंत्री नंदगोपाल का प्रवास, वाराणसी,चंदौली में मंत्री अनिल राजभर का प्रवास, मुराजाबाद,संभल में मंत्री जितिन प्रसाद का प्रवास, बांदा,चित्रकूट में मंत्री राकेश सचान करेंगे प्रवास, आगरा,मथुरा में मंत्री अरविंद शर्मा करेंगे प्रवास, कन्नौज,फर्रुखाबाद में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहेंगे, लखीमपुर,सीतापुर में मंत्री आशीष पटेल का प्रवास, बहराइच,श्रावस्ती में मंत्री संजय निषाद का प्रवास, प्रतापगढ़,जौनपुर में नितिन अग्रवाल करेंगे प्रवास, हापुड़ में मंत्री कपिल देव अग्रवाल करेंगे प्रवास, मऊ,गाजीपुर में मंत्री रविंद्र जायसवाल करेंगे प्रवास, एटा,कासगंज में मंत्री संदीप सिंह करेंगे प्रवास, बदायूं में मंत्री गुलाब देवी करेंगी प्रवास, अंबेडकरनगर,बस्ती में मंत्री गिरीश चंद्र का प्रवास, सिद्धार्थनगर,बलरामपुर में धर्मवीर प्रजापति का प्रवास.
➡️लखनऊ- जोनल अधिकारी ने जारी किया कंट्रोल रूम नम्बर, नगर निगम जोन 6 के अधिकारी ने किया जारी , मोहर्रम त्योहार के चलते जारी किया गया नम्बर, सभी संबंधित अधिकारियों के नम्बर जारी किये गए, सभी समस्याओं के लिये जारी किया गया नम्बर, जोनल अधिकारी का 8810724965 नम्बर जारी, नगर अभियंता का 8810721520 नम्बर जारी , नगर अभियंता जलकल का 8177054060 नम्बर जारी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी का 9140530492 नम्बर जारी, प्रभारी मार्ग प्रकाश का 9415007410 नम्बर जारी, कंट्रोल रूम नम्बर का 9219902911, 9219902912 जारी, कंट्रोल रूम नम्बर का 9219902913,9219902914 जारी.
➡️लखनऊ- एलडीए में सिंडिकेट ने जाली दस्तावेज से बेच दिए भूखंड, जनता अदालत में भूखंड के मालिक ने खोला फर्जीवाड़ा, एलडीए के कुछ पूर्व अफसरों और कर्मियों का सिंडिकेट, पहले जाली दस्तावेजों से विक्रांतखंड में दिया कब्जा, विक्रांतखंड में आवासीय भूखंड संख्या सी-162 पर दिया कब्जा, सी-162 पर राजकुमार नाम के व्यक्ति को कब्जा दे दिया, मौका मिलते ही उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया, वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जांच के निर्देश दिए.
➡️लखनऊ- NIA ने अलीगढ़ विवि के छात्र को दबोचा, ISIS के लिए काम करता था विवि का छात्र, ISIS के संगठन का सदस्य था फैजान-NIA, फैजान के झारखंड स्थित घर पर हुई तलाशी, अलीगढ़ में किराए के घर पर तलाशी ली गई, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,आपत्तिजनक दस्तावेज मिले.
➡️लखनऊ- भूजल सप्ताह समापन समारोह का आयोजन आज, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, आज सुबह 11 बजे लोकभवन में होगा कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने किया ट्विट, लखनऊ पुलिस के खिलाफ अमरजीत मिश्र का ट्विट , भाजपा नेता ने गोसाईगंज कोतवाल पर लगाए आरोप , सरकारी सीयूजी नंबर न उठाने का लगाया आरोप, फोन कॉल न उठाने,नंबर ब्लॉक करने का आरोप.
➡️कानपुर- कई वर्षों पुराना पैगी जुलुसू नहीं निकाला जाएगा , मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने एक राय होकर लिया फैसला, पैगी के जुलूस को इस वर्ष मुहर्रम में नहीं निकालेंगे, खलीफा अच्छे मियां,खलीफा शकील अहमद का फैसला, कमेटी के 4 सदस्यों ने बयान जारी कर संदेश दिया , 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की कमरबंदी की जायेगी , पिछले वर्ष की तरह खलीफा के घर पर इस बार भी, कमर बांधकर लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील, खलीफा ने कहा न्यायालय का निर्णय मान्य है, आने वाले दिनों में परंपरागत रूप से उठाएंगे निशान, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
➡️मुरादाबाद- यूपी एसटीएफ की टीम का मुरादाबाद में छापा, कूटरचित बीमा दस्तावेज बनाने वाले 2 सदस्य अरेस्ट , फर्जी तरीके से कूटरचित बीमा दस्तावेज बनाते थे , गिरोह के दो सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा, भारी वाहनों का बीमा 3 से 5 हजार रूपये में करते थे, यूपी एसटीएफ की बरेलू यूनिट ने की कार्रवाई, मझोला थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में की कार्रवाई, मझोला में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ केस.
➡️बरेली- तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई , कार में लगी आग,दंपति ने कूदकर बचाई जान, चंद मिनटों में आग ने लिया विकराल रूप , कार सवार बैंककर्मी दंपति ने बचाई जान , फरीदपुर थाना क्षेत्र के बाईपास की घटना.
➡️बदायूं- हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा, घर के बाहर सो रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत, करंट लगने से 5 लोग झुलसे,अस्पताल में भर्ती, गर्मी की वजह से घर के बाहर सो रहा था परिवार, बिसौली पुलिस ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती, बिसौली के डीपी यादव की कोठी के पास का मामला.
➡️मेरठ- मोदीनगर के छात्र ने मेरठ में किया सुसाइड, 10वीं के छात्र ने होटल में किराए पर लिया था कमरा, बेल्ट के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला शव, होटल के कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, परतापुर इलाके के टी स्टार होटल की घटना.
➡️वाराणसी – ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामले से जुड़ी खबर , ज्ञानवापी मामले में आज जिला जज सुनाएंगे फैसला, परिसर के सम्पूर्ण सर्वे को लेकर कोर्ट सुनाएगा फैसला, परिसर के एएसआई सर्वे की मांग को लेकर आएगा फैसला, परिसर में हिन्दू देवी देवताओं से जुड़ी मिली थी आकृति , 16 मई को हिंदुपक्ष ने दायर की थी मामले में याचिका.
➡️बांदा- ड्राइवर,क्लीनर को कार ने मारी टक्कर , डंपर को सही करते समय मारी टक्कर , कार की टक्कर से ड्राइवर की मौके पर मौत, सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कार ड्राइवर,डंपर क्लीनर का भर्ती कराया गया , देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव की घटना.
➡️उन्नाव- 30 लाख कीमत की शराब पर चला बुलडोजर, बिकने योग्य नहीं थी शराब इसलिए की गई नष्ट- अधिकारी , 418 पेटियों को गठित कमेटी के सामने किया गया नष्ट, आबकारी उपआयुक्त, लखनऊ विजय कुमार मिश्र रहे मौजूद, उप जिला मजिस्ट्रेट उदित नारायण सेंगर भी रहे मौजूद, जिला आबकारी अधिकारी करूणेन्द्र सिंह भी रहे मौजूद.
➡️बुलंदशहर- फ्लाईओवर पर ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप, एनएच-91 पर मची अफरा-तफरी,ट्रक जलकर हुआ खाक , ट्रक में आग लगने से दोनों ने बचाई कूदकर जान, ट्रक में आग लगने से NH-91 पर लगा लंबा जाम , कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर पाया काबू, खुर्जा देहात के अगवाल फाटक के फ्लाईओवर की घटना.
➡️झांसी- झांसी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला , दिल्ली जाने वाली मालगाड़ी पटरी से उतरी, मालगाड़ी जीबीजी स्पेशन ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी, झांसी के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 3 बोगी पटरी से उतरीं, झांसी के डीआरएम जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे, हालांकि झांसी के रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला.
➡️मेरठ – दारोगा के ‘ठोक दूंगा’ के वायरल वीडियो का मामला, पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, कैंट बोर्ड की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा, दारोगा पर कार्रवाई से पहले पीड़ित पर मुकदमा दर्ज, कैंट बोर्ड टीम ने किया था घर का ध्वस्तीकरण, ध्वस्तीकरण के बाद बौखलाए दारोगा ने दी धमकी, दारोगा ने परिवार के बच्चे से बोला था अभी ठोक दूंगा, सदर बाजार के कैंट बोर्ड ऑफिस के पास का मामला.
➡️अयोध्या- डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज अयोध्या के दौरे पर, 11 बजे डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचेंगे अयोध्या, डिप्टी सीएम का पुलिस लाइन में उतरेगा हेलीकॉप्टर, सर्किट हाउस में पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात, 12 बजे अवध विवि में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण.
➡️रायबरेली- सांप डसने से बालिका की मौत से हड़कंप, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली थी.
➡️सम्भल – खेत से लौट रहे ग्रामीण पर फायरिंग से हड़कंप, कुछ लोगों पर लगाया फायरिंग करने का आरोप, घायल ग्रामीण को अस्पताल में कराया भर्ती, तहरीर पर पूर्व प्रधान समेत 3 लोगों पर केस दर्ज, दोनों पक्षों में पहले से चल रहा जमीनी विवाद, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव का मामला.
➡️बदायूं- कांवड़ ड्यूटी पर तैनात सिपाही का वीडियो वायरल, सिपाही का नशे में धुत होने का वीडियो वायरल, नशे में सिपाही एक ढाबे पर लेटा नजर आ रहा है, ढाबा मालिक ने दबंगई करने का आरोप लगाया, उसावां में कांवड़ यात्रा की ड्यूटी में तैनात है सिपाही.
➡️फिरोजाबाद- बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर की लूटपाट , ढाई लाख रुपये लेकर बाइक सवार बदमाश फरार, घर का दरवाजा खटखटाकर अंदर घुसे थे बदमाश, थाना उत्तर इलाके के मथुरा नगर की घटना.
➡️रायबरेली- संदिग्ध हालत में युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास, घर में रखा हार्पिक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मिलएरिया थाना क्षेत्र के ज्योति नगर की घटना.
➡️देहरादून- पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय नोट पर लगाई रोक, 100 से ज्यादा के भारतीय नोट चलने पर रोक लगाई , पड़ोसी देश नेपाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया, नोपाल के बाजारों में भारतीय रुपयों के लेकर हाहाकार, नेपाल में डर से भारतीय छोटे नोट भी नहीं ले रहे , नेपाल के कई प्रतिष्ठानों पर नोट न लेने के लगे बोर्ड, भारतीय नोट से लेनदेन नहीं होने के लगाए गए हैं बोर्ड, नेपाल घूमने और खरीददारों की इससे बड़ी मुश्किलें.
➡️चमोली- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुए हादसे का मामला, जल संस्थान,यूपीसीएल के अधिकारियों पर एक्शन, मामले में दो अधिकारियों को किया गया निलंबित, 16 लोगों के मौत की घटना के बाद हुई कार्रवाई, प्रारंभिक जांच में दोनों अधिकारियों की मिली लापरवाही, एसटीपी प्लांट का संचालन,रखरखाव की कंपनी पर केस, ज्वाइंट वेंचर कंपनी के खिलाफ भी मुकदमा हुआ दर्ज, चमोली में नमामि गंगे परियोजना में हुआ था हादसा.
➡️देहरादून- उत्तराखंड राज्य में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश के आसार , 7 जिलों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश के हैं आसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार में बारिश के आसार, नैनीताल चंपावत और ऊधमसिंह में बारिश के आसार , इन नगरों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
➡️दिल्ली- आजाद समाज पार्टी का आज जंतर-मंतर पर धरना, चंद्रशेखर पर हुए हमले,सुरक्षा को लेकर धरना होगा, RLD प्रमुख जयंत चौधरी प्रदर्शन में होंगे शामिल, जंतर मंतर पर आजाद समाज पार्टी का होगा प्रदर्शन, जंयत चौधरी की तरफ से ट्वीट कर दी