आजमगढ़ में निरहुआ आगे-धर्मेंद्र यादव पिछड़े, रामपुर में सपा आगे, जानिए पल-पल के अपडेट्स..
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. दोनों ही हॉट सीट हैं जिसकी वजह से इन दोनों सीटों के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इन दोनों सीटों के लिए भाजपा और सपा ने चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहाया था और दोनों पार्टियों के लिए ये उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. अब देखना होगा कि इन दोनों सीटों पर कौन जीतता है किसकी हार होती है. इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नतीजे शाम तक घोषित हो जाएंगे. जहां आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव मैदान में बीजेपी से भोजपुरी एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ हैं तो वहीं सपा से धर्मेंद्र यादव हैं. रामपुर सीट से बीजेपी की ओर से घनश्याम लोधी तो वहीं सपा से आसिम रजा मैदान में हैं.अब देखना होगा कौन किसको पटखनी देने में कामयाब होता है.
रामपुर में आसिम रजा करीब 6 हजार वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं. आसिम को अभी 15 हजार 595 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के घनश्याम लोधी को 9701 वोट मिले हैं.