WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

परसपुर : उत्कृष्ट कार्य पर शिक्षक हुए सम्मानित

परसपुर ( गोंडा ) : विकास खंड परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद दार्शनिक एवं प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न आदरणीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर सुश्री फिजा मिर्जा के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई ।इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करते विद्यार्थियों को उनके भविष्य की चुनौतियों से तैयार करने वाले 55 शिक्षकों तथा 5 ARP शिक्षक साथियों को माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर खंड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के शिक्षक नेता श्री इंद्र प्रताप सिंह , श्री नंदकुमार सिंह ,श्री विपिन सिंह , श्री जितेंद्र सिंह , संतोष कुमार पांडे अरुण कुमार शुक्ल , श्री उपेंद्र बहादुर सिंह , लक्ष्मण सिंह समेत आदरणीय विजय कुमार पांडे एवं खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने संबोधित किया । इसी अवसर पर सी वी रमन विज्ञान क्लब के समन्वयक श्री अभय प्रताप सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञान शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 शिक्षकों को अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानपूर्वक सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन तिलकराम वर्मा तथा श्री घनश्याम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ सिंह श्री हर कशोर सिंह , श्री उपेंद्र सिंह , श्री प्रवीण तिवारी , श्री रामदीन विश्वकर्मा , श्री राजेश द्विवेदी , श्रीमती भारती भौमिक , श्री मती अंबालिका सिंह , श्रीमती हेमलता त्रिपाठी , श्रीमती श्वेता सिंह , श्रीमती पूजा सिंह , श्रीमती कल्पना सिंह , श्री अजय प्रताप सिंह , श्री अवधेश मिश्रा , श्री कन्हैया बख्श सिंह , श्री हनुमान प्रसाद कुशवाहा , श्री चंद्र प्रताप सिंह , श्री प्रेम किशोर तिवारी , श्री विवेक कुमार शुक्ला , श्री प्रमोद कुमार द्विवेदी समेत विभागीय सैकडों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button