WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

बाराबंकी के दरियाबाद SO हिरासत में, कोर्ट से फरार होने पर जज ने FIR दर्ज कराने का आदेश दिया

सुल्तानपुर: बाराबंकी के दरियाबाद SO हिरासत में, कोर्ट से फरार होने पर जज ने FIR दर्ज कराने का आदेश दिया
सुल्तानपुर।
बाराबंकी के दरियाबाद थाने के SO दुर्गा प्रसाद शुक्ला को कोर्ट से फरार होना महंगा पड़ा है। स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट मोहर्रिर को SO के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। स्पेशल जज ने थानाध्यक्ष के खिलाफ वारंट जारी किया था।
जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़े छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के मामले में दरोगा दुर्गा प्रसाद शुक्ल विवेचक थे। मुख्य बयान छह जून 2022 को कोर्ट में दर्ज किया गया था। कोर्ट ने जिरह के लिए दरोगा को तलब किया था। 2 जुलाई, 16 अगस्त और 25 अगस्त को विवेचक गवाही देने के लिए कोर्ट नहीं आए। जिस पर कोर्ट ने विवेचक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। मंगलवार को मामले में पेशी होनी थी।
बताया गया कि दरोगा फोन पर 6 घंटे तक कोर्ट पहुंचने की जानकारी देते रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे वो कोर्ट पहुंचे और गैर जमानती वारंट निरस्त करने के लिए अर्जी दी। स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट पवन कुमार शर्मा ने दरोगा की वारंट निरस्त करने के लिए दी गई अर्जी खारिज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया। कोर्ट ने दरोगा को न्यायिक अभिरक्षा में रखते हुए बुधवार को सुबह 10.30 बजे अदालत में पेश करने का आदेश दिया था।
जानकार बोले- कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मामला जेल जाने की नौबत आता देख SO डीपी शुक्ला कोर्ट से फरार हो गए। अंत में जब मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कानूनी मामलों के जानकार अधिवक्ता विवेक विक्रम सिंह ने बातचीत में बताया कि यह कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट का मामला है। उन्होंने कहा कि कोर्ट मोहर्रिर की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट कार्रवाई कर सकती है।
आखिर हुआ वही जिसका अंदेशा था। कोर्ट ने हेड मोहर्रिर जरासंत यादव को SO डीपी शुक्ला को अभिरक्षा में लेकर कोतवाली ले जाकर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। कोर्ट की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
उधर थानाध्यक्ष डीपी शुक्ला के खिलाफ न्यायिक अभिरक्षा में भागने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी जिला सत्र न्यायालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने न्यायाधीश से अनुरोध करते हुए रियायत देने की मांग की। न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने तल्ख लहजे में कहा कि कोर्ट कचहरी में ताला लगवा दीजिए और घर बैठा कर तनख्वाह दीजिए। सामान्य मुलजिम जब न्यायिक अभिरक्षा से भागता है तो क्या कार्रवाई होती है। इस दौरान न्यायालय में गहमागहमी का माहौल देखा गया।
वादी के अधिवक्ता राजेश पांडे ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने कोर्ट ने वारंट री कॉल एप्लीकेशन खारिज करते हुए ज्यूडिशियल कस्टडी में ले लिया था। ज्यूडिशियल कस्टडी में इनको जेल जाना चाहिए था। ज्यूडिशियल कस्टडी से फरार होकर जेल नहीं जाकर ये पुलिस कस्टडी में रहे। आज अधिकारियों के साथ पेश हुए, क्षमा याचना किया। हमने उसका विरोध किया। कोर्ट ने केस दर्ज कर जेल भेजने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button