उत्तरप्रदेश
Trending

अब TGT सहायक अध्यापक भर्ती को चुनौती इलाहाबाद हाई कोर्ट की बेंच ने चयन बोर्ड व UP सरकार से मांगा जवाब

अयोध्या संवाददाता अंकित गुप्ता की रिपोर्टिंग

          *प्रयागराज*

अब TGT सहायक अध्यापक भर्ती को चुनौती, HC ने चयन बोर्ड व UP सरकार से मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीजीटी सहायक अध्यापक भर्ती में एक प्रश्न के उत्तर को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है

चयनित विपक्षियों में मालती देवी व निशा पांडेय को नोटिस जारी की है.

यह आदेश सरल श्रीवास्तव ने बाल मुकुंद त्रिपाठी व संगीता पांडेय की याचिका पर दिया है

यह आदेश सरल श्रीवास्तव ने बाल मुकुंद त्रिपाठी व संगीता पांडेय की याचिका पर दिया है

याचिका पर अधिवक्ता एम ए सिद्दीकी ने बहस की.

इनका कहना है कि 16 मार्च 2021 को 12603 सहायक अध्यापक पदों की भर्ती निकाली गई

परिणाम घोषित किया गया तो याचीगण का नाम नहीं था

26 अक्टूबर 21 को उत्तर कुंजी जारी की गई, तो पता चला कि C सीरीज का प्रश्न 82 बदला गया है.

याचीगण को 414.63 अंक मिले हैं. एक प्रश्न की जांच से याचियों का चयन हो जायेगा. दरअसल, सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में सालों से पढ़ा रहे

1320 तदर्थ सहायक अध्यापकों और 9 प्रवक्ताओं की सेवाएं अमान्य हो गईं.

इसी के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता 2021 की भर्ती में तदर्थ शिक्षकों का चयन नहीं हो सका.

आवेदन करने वाले 1436 तदर्थ सहायक अध्यापकों में से मात्र एक का चयन हो सका

126 शिक्षकों की सेवाएं जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित होने के बाद अधिभार मिला था

बीते 9 नवंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1329 तदर्थ शिक्षकों की सेवा सत्यापन न होने का कारण पूछा था

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को 14 नवंबर को पत्र भेजकर सूचना मांगी थी.

Related Articles

Back to top button